Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best घडी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best घडी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutघडी का विज्ञापन, जीवनात ही घडी अशीच lyrics, जीवनात ही घडी अशीच, जीवनात ही घडी, जीवनातली ही घडी,

  • 32 Followers
  • 135 Stories

Balwant Mehta

Ankit Srivastava

आज उसका Call आने
की Chances बहुत ज़्यादा है,

बस कुछ ही घंटों की बात है,

तब तक घड़ी की टिक टिक गिनते हैं। #ankit_srivastava_thoughts 
#yq_ankit_srivastava 
#waitingforyourcall 
#love #घडी #yqdidi #yqhindi #yqbaba

Sakshi Vashist

जब समय कट नहीं रहा होता
घड़ी का दोष नही होता। ।


 #समय #घडी #दोष #time #clock #timepass #notice

Dev Bhati

#घडी का संदेश

read more

Balwant Mehta

prahlad mandal

#घडी

read more
चाहकर भी नहीं पूछ पाता हाल  ,
कोई किसी का यहां ।
अपनी बेहाली से निकलते निकलते ,
घड़ी शून्य पर टिकी दिख जाती है।

©prahlad mandal #घडी

Mangal Singh

#seaside

read more
90 का #दूरदर्शन और हम :

1.सन्डे को सुबह-2 नहा-धो कर 
टीवी के सामने बैठ जाना

2."#रंगोली"में शुरू में पुराने फिर 
नए गानों का इंतज़ार करना

3."#जंगल-बुक"देखने के लिए जिन 
दोस्तों के पास टीवी नहीं था उनका 
घर पर आना

4."#चंद्रकांता"की कास्टिंग से ले कर 
अंत तक देखना

5.हर बार सस्पेंस बना कर छोड़ना 
चंद्रकांता में और हमारा अगले हफ्ते 
तक सोचना

6.शनिवार और रविवार की शाम को 
#फिल्मों का इंतजार करना

7.किसी नेता के मरने पर कोई #सीरियल 
ना आए तो उस नेता को और गालियाँ 
देना

8.सचिन के आउट होते ही टीवी बंद 
कर के खुद बैट-बॉल ले कर खेलने 
निकल जाना

9."#मूक-#बधिर"समाचार में टीवी एंकर 
के इशारों की नक़ल करना

10.कभी हवा से #ऐन्टेना घूम जाये तो 
छत पर जा कर ठीक करना

बचपन वाला वो '#रविवार' अब नहीं 
आता, दोस्त पर अब वो प्यार नहीं 
आता।

जब वो कहता था तो निकल पड़ते 
थे बिना #घडी देखे,

अब घडी में वो समय वो वार नहीं 
आता।

बचपन वाला वो '#रविवार' अब नहीं 
आता...।।।

वो #साईकिल अब भी मुझे बहुत याद 
आती है, जिसपे मैं उसके पीछे बैठ 
कर खुश हो जाया करता था। अब 
कार में भी वो आराम नहीं आता...।।।

#जीवन की राहों में कुछ ऐसी उलझी 
है गुथियाँ, उसके घर के सामने से 
गुजर कर भी मिलना नहीं हो पाता...।।।

वो '#मोगली' वो '#अंकल Scrooz', 
'#ये जो है जिंदगी' '#सुरभि' '#रंगोली' 
और '#चित्रहार' अब नहीं आता...।।।

#रामायण, #आलदिन#महाभारत#का वो 
चाव अब नहीं आता, बचपन वाला वो 
'रविवार' अब नहीं आता...।।।

वो #एक रुपये किराए की साईकिल 
लेके, दोस्तों के साथ गलियों में रेस 
लगाना!

अब हर वार 'सोमवार' है
काम, ऑफिस, बॉस, बीवी, बच्चे;
बस ये जिंदगी है। दोस्त से दिल की 
बात का इज़हार नहीं हो पाता।
बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं 
आता...।।।

बचपन वाला वो '#रविवार' अब नही 
आता...।।।

🙂🙏m&p #seaside

Dr Aruna KP Tondak

मैंने वक़्त मांगा था उससे⏳
उसने घडी🕐🕜🕑
भिजवाई है
कौन समझाए ये उसको
उसके बिना मेरे जीवन की हर घडी बेकार है
मेरे न चाहते हुए भी वो मेरा संसार है©अरुणाkp® #alone #घडी

Sunita Sharma

उम्मीद की किरण भी निकलेगी..
आज परीक्षा की है घड़ी..
कल यह भी टलेगी..
उम्मीद की किरण भी निकलेगी..
स्वयं के संकल्प से ही..
यह विपदा भी गुजर जाएगी
रक्षा घर की दहलीज ही रखेगी..
उम्मीद की किरण भी निकलेगी..
रिश्तों में मिठास है घुल रही..
मजहब की दीवार है टूट रही..
दुआएं भी खाली नही जाएगी...
उम्मीद की किरण भी निकलेगी..
आज परीक्षा की है घड़ी..
कल यह भी टलेगी। #उम्मीद #परीक्षा #घडी #nojotohindi #nojoto #nojotopoem

Ankit Bahuguna

चटपटे चुटकले

read more
इंतजार की घडी Thoda Intjaar Ka Maja Lijiye

प्रेमिका – मैं कब से तुम्हारा इंतजार कर रही हूँ

प्रेमी – सॉरी जानू थोड़ा लेट हो गया था

प्रेमिका – तुम्हें क्या पता कि

इंतजार की घडी कितनी लंबी होती है

प्रेमी – तो दूसरी कंपनी की घड़ी खरीद लो ना जानू
ब्रेकअप  चटपटे चुटकले
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile