Find the Best नमकीन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबाफना के नमकीन, नमकीन का पर्यायवाची, नमकीन in english, दिवाली नमकीन रेसिपीज इन हिंदी, शर्मा जी नमकीन,
RaaWi
हो जाऊं मैं फीका बेशक वह ऐसे ही नमकीन बना रहे मैं ढल जाऊं बेशक किसी शाम सा वह मुस्कुराकर हसीन बन रहे ©RaaWi #hands #फीका #हसीन #शाम #नमकीन
Balwant Mehta
स्वाद ऐसा जो बार बार खाने को सबका जी ललचाए राज है यह बीकानेरी नमकीन का अच्छे अच्छे भी नही जान पाए ©Balwant Mehta #बीकानेरी #नमकीन
Uttam Dixit
तुम जो मिले तो जिंदगी, कितनी हसीन हो गयी, थी जो बिना नमक के, वो अब नमकीन हो गयी..!! साँसों पे अपनी मैंने, अब तेरा नाम लिख दिया, धड़कन भी तुमसे जुड़के, देखो ये रंगीन हो गयी..!! खुशियाँ ही खुशियाँ मेरे, जीवन में तुम हो लाई, ग़म की वजह तो खुद ही, अब ग़मगीन हो गयी..!! आदत तेरी ऐसी लगी, जैसे कि हो तुम जिंदगी, बाक़ी की सारी आदतें भी, तेरी शौक़ीन हो गयी..!! छूकर के तुमने मुझको, है मुकम्मल-सा कर दिया, तेरे आने से ये दुनिया मेरी, और बेहतरीन हो गयी..!! चेहरा तो अपना देखो, इक ग़जब का ही नूर है, तेरी खूबसूरती से, मेनका की भी तौहीन हो गयी..!! कि जिस दिन से तुम्हें मैंने, अपनी कलम बनाया है, "मतवाला" मेरी कलम भी तबसे, आफ़रीन हो गयी..!! (मेनका = देवलोक की सबसे खूबसूरत अप्सरा) (आफ़रीन = खूबसूरत)
(मेनका = देवलोक की सबसे खूबसूरत अप्सरा) (आफ़रीन = खूबसूरत)
read morekumaarkikalamse
खुशी हो या हो ग़म, नहीं मिलता कभी मरहम, लोग देखकर कहते है, तेरे साथ है हम हरदम! बहते अश्क जैसे, बहता नमकीन पानी, हर बूंद करती बयां, मेरे दर्द को मेरी जुबानी! #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #Namkeen #नमकीन
#yqbaba #Kumaarsthought #yqdidi #Namkeen #नमकीन
read moreUttam Dixit
तुम जो मिले तो जिंदगी, कितनी हसीन हो गयी, थी जो बिना नमक के, वो अब नमकीन हो गयी..!! साँसों पे अपनी मैंने, अब तेरा नाम लिख दिया, धड़कन भी तुमसे जुड़के, देखो ये रंगीन हो गयी..!! खुशियाँ ही खुशियाँ मेरे, जीवन में तुम हो लाई, ग़म की वजह तो खुद ही, अब ग़मगीन हो गयी..!! आदत तेरी ऐसी लगी, जैसे कि हो तुम जिंदगी, बाक़ी की सारी आदतें भी, तेरी शौक़ीन हो गयी..!! छूकर के तुमने मुझको, है मुकम्मल-सा कर दिया, तेरे आने से ये दुनिया मेरी, और बेहतरीन हो गयी..!! चेहरा तो अपना देखो, इक ग़जब का ही नूर है, तेरी खूबसूरती से, मेनका की भी तौहीन हो गयी..!! कि जिस दिन से तुम्हें मैंने, अपनी कलम बनाया है, "मतवाला" मेरी कलम भी तबसे, आफ़रीन हो गयी..!! (मेनका = देवलोक की सबसे खूबसूरत अप्सरा) (आफ़रीन = खूबसूरत)
(मेनका = देवलोक की सबसे खूबसूरत अप्सरा) (आफ़रीन = खूबसूरत)
read moreRAHUL VERMA
तेरी यूँ शर्माना मामले-ए-इश्क़ को संगीन कर जाती है, तेरा जुल्फें बिखेरना मौसम को और हसीन कर जाती है…! #उदासी #गमगीन #नमकीन #मोहब्बत #ज़रूरत_से_ज़िन्दगी_तक❤️❤️❤️❤️ #YourQuoteAndMine Collaborating with Anuup Kamal Agrawal ☺️☺️ Collaborating with PraGati PaNdeý Collaborating with rj rehan roy
#उदासी #गमगीन #नमकीन #मोहब्बत ज़रूरत_से_ज़िन्दगी_तक❤️❤️❤️❤️ #YourQuoteAndMine Collaborating with Anuup Kamal Agrawal ☺️☺️ Collaborating with PraGati PaNdeý Collaborating with rj rehan roy
read moreJuhi Grover
तेरे साथ काम करते करते ज़िन्दगी नमकीन हो गई है, मीठा खा खा कर के हम मधुमेह के मरीज़ हो गये थे, ज़िन्दगी थोड़ी जीने के लायक होने के करीब हो गई है, कि पहले डूब के मरने के भी क़ाबिल नहीं रह गये थे। #नमकीन #मधुमेह #yqdidi #yqbaba #yqhindi #yqquotes #yqchallenge #yqhindiquotes
Shahana Parveen
आज और ज़्यादा नमकीन हो गया है बारिश का पानी आख़िर इसमें मेरे आंसुओं की बौछार भी तो शामिल है #नमकीन #बारिश #पानी #आंसू #बौछार #शामिल #YQ #YQbaba
Prakhar Kushwaha 'Dear'
किसीको किसी पर अब यकीन नहीं होता, मुझे तो इस बात पर ही यकीन नहीं होता। ख़त्म हुयी इंसानियत इंसानों में जब से, इल्ज़ाम क़त्ल का भी अब संगीन नहीं होता। डर जाते हैं बच्चे देखकर ये क़त्लेआम, काश कि, रगों का लहू रंगीन नहीं होता। ख़ुश रहते सब एक ही गोले की सीमा में, अगर गैलीलियो का दूरबीन नहीं होता। टूटे न होते ग़र ख़्वाब आंखों में रह-रहकर, पानी कभी आंखों का नमक़ीन नहीं होता। बदला न होता रंग पानी का ग़र अंगूर ने, मैं भी कभी मय का शौक़ीन नहीं होता। बदल जाती है काया, किस्मत और सोंच सब, किसने कहा पिता के जूतों में प्रोटीन नहीं होता। #किश्मत #वैज्ञानिक #नमकीन #पिता #शौकीन
#किश्मत #वैज्ञानिक #नमकीन #पिता #शौकीन
read more