Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सारिका Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सारिका Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसारिका की फोटो, सारिका सिंह के गाने, सारिका के फोटो, सारिका का मतलब, सारिका का अर्थ संस्कृत,

  • 7 Followers
  • 19 Stories

Bhawna Arora

Dedicating a #testimonial to Saरिka PraसाD 💕Yeh pyari sii siso hai.. jinko m janti nh hu kch khas but mujhe achi lgti hai bht, bcz yeh pure soul h,or yeh apne Dil ki bat yq p share krti h mostly. Mai kch tym se inke quotes pdh nh pari hu.. or mujhe bht bura lgta hai.. sorry siso 😊 Chlo m bh gndii sii ek shayri KR deti hu apke liye... Likhugi Dil se.. Jada aati nh hai yr shayri toh haa Dil rkhne k liye hi shi keh Dena achi hai vese gndii bh keh skte ho no prob😂 chlo ab likh du nh toh pta nh or

read more
Cute siso 😊😘
Sorry siso 😊 Dedicating a #testimonial to Saरिka PraसाD 💕Yeh pyari sii siso hai.. jinko m janti nh hu kch khas but mujhe achi lgti hai bht, bcz yeh pure soul h,or yeh apne Dil ki bat yq p share krti h mostly.  Mai kch tym se  inke quotes  pdh nh pari hu.. or mujhe bht bura lgta hai.. sorry siso 😊
Chlo m bh gndii sii ek shayri KR deti hu apke liye... Likhugi Dil se.. Jada aati nh hai yr shayri toh haa Dil rkhne k liye hi shi keh Dena achi hai vese gndii bh keh skte ho no prob😂 chlo ab likh du nh toh pta nh or

"सीमा"अमन सिंह

एक छोटा सा खयाल जो की #सारिका mam के प्रोफाइल से लिया है।। आप लोग सुनिएगा अच्छा लगेगा ।। #banarasi_Chhora #Banarasi_Chhori #nojotohindi #इश्क

read more

Sarika Das

read more

Sarika Das

#sunflower

read more
सुबह _सुबह जब स्कूल के लेने के लिए
निकली.............
धूप तेज थी छाता निकाला और बढ़ चली 
सड़क पर सड़क पर...
पर न ही बस आई और ना ही कुछ और मिली......
मैं परेशान पसीने से तर, उलझे बाल, दुपट्टा संभालते बेहाल,
उफ ..............कितनी गर्मी

घड़ी का कांटा बराबर यह बता रहा था  कि.....
उसी वक्त एक हवा का झोंका आया......
साथ ही एक लाल रंग की कार आकर रुकी
एक गंभीर आवाज आई....
चलो मैं छोड़ दूं आपको ,
मैं पशोपेश में थी,
पर कोई उपाय न था....
कार चल पड़ी उस ओर जहां फूलों की वादियां थी..
बर्फ सी ठंडी हवा तन _मन को सुकून दे रही थी............

अजनबी  कुछ नहीं बोला सारी रास्ते....
बस देखता रहा ,देखता रहा ,जैसे सदियों से जानता हो.......
कार में मधुर संगीत बजती रही.
तुम अगर साथ देने का वादा करो..........
इतने में पति ने आवाज दी
अब उठो भी,
स्कूल नहीं जाना,
चाय तो बनाओ......
issssss...........
फिर सारा दिन कानों में यह गाना गूंजता रहा
देखो मैंने देखा है एक सपना

फूलों के शहर में है घर अपना
#सारिका

©Sarika Das #sunflower

Sarika Das

#8LinePoetry

read more
ज़हर -ए -आबेहयात पिया जाए कैसे?
तुम बिन जिया जाए कैसे?
जीने के बहाने हजार सही मरने के ठिकाने लाख सही,
जिंदगी में रंजो -ओ -गम और आशियाने बाहर के तुमसे थे,
अफसाने उल्फत के बयां करूं कैसे?
तुम बिन जिया जाए कैसे?
माना कि तुम ख्वाबों- ख्यालों में बसे हो,
अब नींद ना आए तो सोया जाए कैसे
तुम बिन जिया जाए कैसे?
#सारिका दास

©Sarika Das #8LinePoetry

Sarika Das

#Teachersday

read more
कहते हैं कि जो पत्थर छेनी, हथौड़ी से डर जाता है वह कभी मूरत नहीं बन पाता।
शिक्षक  की डॉट रोक-टोक अनुशासन यह सभी छेनी ,हथौड़ी की तरह होते हैं।
इससे डर जाते तो इंसान नहीं बन पाते आज शिक्षक दिवस पर उन तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं,
उस छेनी, हथौड़ी को धन्यवाद करते हैं
जिन्होंने हमें तराश कर आज एक शिक्षिका बना दिया
शुक्रिया उन छोटी-छोटी बातों का, सजा का, जिन्होंने हमें टेबल के इस पार से उस पार लाकर खड़ा कर दिया
धन्यवाद और कोटि-कोटि नमन  करती हूं उन सभी का।
आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
#सारिका

©Sarika Das #Teachersday

Sarika Das

#OneSeason

read more
बहुत खुबसूरत गज़ल लिख रही हूं ,
तुम्हें देख कर आज कल लिख रही हूं...
वक्त के हाथों से फिसलते रातों की गीत लिख रही हूं..
बहुत कुछ सोच रखा है अब तक..
दिल को हार कर खुश हूं अपने हारे हुए, मन की जीत लिख रही हूं..
सोचा न था अब से पहले ,आप यूं भी मेहरबान होंगे...
खुद को डुबो कर आपके सांसो में गीत लिख रही हूं...
डर है तो बस तन्हाई का,
दूर न करना अपनी जिंदगी से.
आप ही की है यह प्रीत ...लिख रही हूं
#सारिका

©Sarika Das #OneSeason

Sarika Das

अब सावन से ओ प्यार नहीं........
घर जाने को मन में उठती बयार नहीं....
जिस आंगन में भाई आपका प्यार नहीं....
अब राखी का त्यौहार नहीं.....
अब सावन  से प्यार नहीं
सुनी थाल ,चंदन, रोली मोती वाला धागा नही..
अब दीपक नहीं जलता राखी वाली थाली में...
घर सुना सुना लगता है.
भाई अब आप सा प्यार नहीं......
किस माथे तिलक लगाऊं
किस कलाई बांधू रखी
आप सा दूजा भाई नहीं...
तस्वीर आप की रखी है
उस पे फूलों की हार पड़ी है......
उस में आप की कलाई नहीं.....
अगले जन्म में फिर मिलेंगे इसी आंगन में
फिर वही कलाई होगी 
चंदन ,रोली ,अक्षत होगी
सावन फिर से हरा होगा
फिर सावन से प्यार होगा
मिलूंगी मैं आप को ठीक द्वार पे 
साथ में प्यार का  दो तार होगा 
तब फिर सावन से प्यार होगा...
अब सावन से प्यार नहीं...
#सारिका

©Sarika Das #RakshaBandhan2021

Sarika Tripathi

लहज़ा तुम्हारा बता रहा, कि हम तुम्हारे कोई नहीं,
इसलिए  डगमगाते  क़दमों  को  सम्हालने  लगे  है  हम!

कहीं टूट कर बिखर न जाऊं आईने की तरह,
इसलिए  पत्थर  की  तरह  मूरत  में  ढलने  लगे  है हम!

हां मालूम है पास आकर भी फासले बहुत हैं,
इसलिए  ख्यालों की स्मृतियों के पन्ने पलटने लगे है हम!

तुम्हारी यादें सिमटी हुई चली आती हैं दरारों से होकर,
इसलिए  उनके  ज़िक्र  को  मरहम  लगाने  लगे  है  हम!

तुम्हारे पीछे आए अब यह मुझसे होगा नहीं,
इसलिए   ख़ुद   को   कस्तूरी    बनाने    लगे   है   हम!

तुम्हें  भूल  जाए  यह   भी   मुमकिन   नहीं,
इसलिए  इस  कमबख्त  दिल  को बहलाने लगे है हम!

तुम्हारे बग़ैर कहीं रुक न जाए धड़कन ज़मीन पर,
इसलिए भरकर उड़ान परिंदों की मानिंद आसमां नापने लगे है हम!!

  #सारिका

©Sarika Tripathi #WorldAsteroidDay

Sarika Tripathi

# Renu Singhal Parag Dubey

read more
गिरा दो आसमां पता तो चले
ये बस भरम है कि कुछ और भी है !
#सारिका

©Sarika Tripathi # Renu Singhal  Parag Dubey
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile