Find the Best खुदरंग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutखुदरंग का अर्थ,
Surabhi Jha
फ़िर से मुझे जीने का जुनून आ गया है ख़ुद के रंग में रंगी तो सुकून आ गया है #खुदरंग #yqdidi #yqlife #diary #quoteoftheday #morningvibes #motivation
Surabhi Jha
जो अपनी राह ख़ुद चुनते हैं दुनिया के रंगों से छूट कर ख़ुद को अपने रंगों में रंगते हैं उड़ान उनकी दुनिया से परे होती है किसी औऱ को देख ना उनकी नज़रें भ्रमित होती है जिसे कोई दायरा, कोई बंधन बाँध नहीं सकता अपनी हौंसलों की पंख को जो काट नहीं सकता जो अपनी ख़्वाहिशों को किसी खूँटे में टाँग नहीं सकता समय कि धारा में जो बहता रहता है कभी भटकता, कभी रेत सा फिसलता रहता है पर उम्मीद कि जो चिड़ियाँ है उनके पँख को कभी टूटने ना देता है दिल के चौखट पे कभी कभी भय कि खटखटाहट सी होती है, पर फ़िर भी वो राही है उस रहगुज़र का जो निर्भय सा चलता रहता है खूबसूरत सी धुन उसके दिल में बजती रहती है इक दिन ख़ुद को ख़ुद के रंग में रंग ही देगा ये उम्मीद जगती रहती है तूफान सी होती है उसकी आँखों में ज़ुबान से वो चुप सा रहता है ख़ुद-रंग वो रंग है जो हीना के रंग से भी खूब फबता है।। Khud Rang wo rang h jispe koi aur rang nhi chadhta.. #खुदरंग #yqdidi #poetry #hindi #life #lifegoals
Khud Rang wo rang h jispe koi aur rang nhi chadhta.. #खुदरंग #yqdidi poetry #Hindi life #lifegoals
read moreDivyanshu Pathak
अहदे रफ़ाक़े ठीक है लेकिन~ मुझको ऐसा लगता है तुम तो मेरे साथ रहोगी पर ~ मैं तन्हा रह जाऊंगा ! निकल आया मैं अपने अंदर से, अब कोई डर नहीं है बाहर से अब जो डर है मुझे तो इसका है~ अंदर आजायेंगे वो अंदर से ! 💠🙏#good evening🌺☕#internet dry day🍫के बाद पहली पोस्ट 🌸🍁🌼🤓🍁🙏 : तेरा फ़िराक जाने जां, ऐस था क्या मेरे लिये यानि तेरे फ़िराक में ख़ूब शराब पी गई । उनकी उम्मीदें नाज का हमसे मान था कि आप उम्र गुजार दीजिये उम्र गुजार दी गई। उनकी गली से उठके मैं आन पड़ा था अपने घर एक गली की बात थी और गली गली गई ।
💠🙏good evening🌺☕internet dry day🍫के बाद पहली पोस्ट 🌸🍁🌼🤓🍁🙏 : तेरा फ़िराक जाने जां, ऐस था क्या मेरे लिये यानि तेरे फ़िराक में ख़ूब शराब पी गई । उनकी उम्मीदें नाज का हमसे मान था कि आप उम्र गुजार दीजिये उम्र गुजार दी गई। उनकी गली से उठके मैं आन पड़ा था अपने घर एक गली की बात थी और गली गली गई ।
read moreRoohdaaR-पागल कलम
यही जुनून यही एक ख्वाब मेरा है वहां चिराग जला दूं जहां अंधेरा है रूहदार ©RoohdaaR - पागल कलम✍️ यही जुनून यही एक ख्वाब मेरा है वहां चिराग जला दूं जहां अंधेरा है - रूहदार #पागलकलम #खुदरंग #शायर #शायरी #2liner
RoohdaaR-पागल कलम
थोड़ा सा खामोश रहूँ तो, अच्छा है कई वर्षों से बहुत बोलने लगा हूँ रूहदार पागल कलम✍️ थोड़ा सा खामोश रहूँ तो, अच्छा है कई वर्षों से बहुत बोलने लगा हूँ - रूहदार #पागल_कलम✍️ #खुदरंग #शायर #शायरी #2लाइनर #नोजोटो #रुहदार
RoohdaaR-पागल कलम
सबकी उम्मीदों को तोड़कर जिया हूँ जिंदगी तुझे मालूम है मैं कैसे जिया हूँ रूहदार #खुदरंग #शायर #alone सबकी उम्मीदों को तोड़कर जिया हूँ जिंदगी मुझे मालूम है मैं कैसे जिया हूँ -रूहदार #जिंदगी #खुदरंग #शायर #lockdown
kapil rawat
किसी और का रंग खुद मे मत मिलाओ .. इसलिए तो कहते है बस खुदरंग हो जाओ .. .. #खुदरंग
RoohdaaR-पागल कलम
मोहब्बत का ये रूप देखकर डर गया हूँ मैं उसके लिए तो जिन्दा ही मर गया हूँ मैं रूहदार मोहब्बत का ये रूप देखकर डर गया हूँ मैं उसके लिए तो जिन्दा ही मर गया हूँ मैं -रूहदार #खुदरंग #शायर
@raw__writer
खुदरंग क्या हुए , दुनिया रंगीन दिखने लगी ।। #खुदरंग #रंगीन #दुनिया
Avinash Joshee
कुछ रंग बिखरे बिखरे से ज़िन्दगी में घुल जाए बस यही तो कोशिश करता हु अक्सर कुंची रंग के रख देता था जमीन पे औऱ सोचता था केनवास के बारे में लेकिन आज स्वयम के अक्स को केनवास बना बेतहाशा रंग ही रंग भर रहा हु लगता है सबरंग हो गया हूं बस हल्के से कुरेद के तो देखो -अविनाश जोशी #खुदरंग