Find the Best Avtar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutek bar maa aajao by ram avtar sharma mp3, baba avtar singh ji sur singh wale, baba avtar singh ji, baba avtar singh nirankari, avtar movie in hindi,
Sharma
भागवान श्री कृष्ण और श्री राम जी के नाम से पहले श्री इस लिए लगता हैं क्युकी माता लक्ष्मी जी का एक नाम श्री भी हैं और जब भी भागवान विष्णु जी अवतार लेते हैं माता लक्ष्मी जी भी अवतार लेती हैं इसलिए हम सब श्री राम जी और श्री कृष्ण जी बोलते हैं। ©Sharma #shreeram #shreekrishna #names #avtar
#shreeram #shreekrishna #names #Avtar
read moreKhaultiSyahi
"किसी की शंकाएँ कैसे दूर करें” महाभारत की एक कथा है। पांडवों के जाने के बाद परीक्षित राजा बन गए थे। उनका राजपाठ अच्छा चल रहा था, तभी उन्हें एक शाप मिला कि सात दिन बाद तक्षक नाग उन्हें डंस लेगा। शाप की वजह से ये तय हो गया था कि सात दिन बाद परीक्षित की मृत्यु होने वाली है। शाप की वजह से परीक्षित के मन में कई तरह के विचार चल रहे थे। कई शंकाएँ थीं। उन्होंने सोचा कि अंतिम सात दिन शुकदेव जी से भागवत कथा सुननी चाहिए। वे पहुंच गए शुकदेव जी के पास। शुकदेव जी ने कथा सुनाना शुरू की. जब श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग आने वाला था. तब परीक्षित ने शुकदेव को रोककर बीच में ही पूछ लिया कि श्रीकृष्ण गोपियों संग रासलीला करते हैं. मटकी फोड़ते हैं. कभी ज्ञान देते हैं। श्रीकृष्ण का ऐसा व्यक्तित्व क्यों है? ये प्रश्न सुनकर शुकदेव जी समझ गए कि परीक्षित श्रीकृष्ण को लेकर भ्रमित है। इसके बाद उन्होंने श्रीकृष्ण की कथा से पहले श्रीराम की कथा सुनाई। ©KhaultiSyahi #saath #radheygovinda #ram #avtar #Radheygovind #khaultisyahi #love #Real #truth #think
#saath #Radheygovinda #Ram #Avtar #Radheygovind #khaultisyahi love #Real #Truth #think
read moreRishu
लक्ष्य बस यूं ही जीवन काट रहे, क्यों कहता है हर शख्स यहाँ, खाना पीना सोना ही क्यों, रहता है सबका लक्ष्य यहाँ साँसे लेना ही जीवन क्या, क्यों पशुओं सा व्यवहार यहां तुम विजयी-वीर,तुम नायक हो महामानव तुम, अवतार यहाँ जीवन तो नित ही नूतन है नित उत्सव का उपलक्ष्य यहाँ कुछ जान मूल्य तू जीवन का हो जा प्रवीण, हो दक्ष यहाँ #yqdidi #yqbhaijan #hindipoetry #life #avtar #bestyqhindiquotes
#yqdidi #yqbhaijan #hindipoetry life #Avtar #bestyqhindiquotes
read more