Find the Best छात्र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutछात्र की अंग्रेजी, छात्र हिंदी में, महाविद्यालय के छात्र, छात्र हित में, छात्र शब्द का एकवचन,
आनन्द कुमार
था होशियार में भी पढ़ाई में, मुझे तो इस शिक्षा तंत्र के व्यवहारो ने मारा था। जीतता रहा मैं जिंदगी भर, बस इस बुरी व्यवस्था से हारा था। मत सोचना कर रहा हूं आत्महत्या, मुझे तो कपटी संसार की बातों ने मारा था। -------------आनन्द ©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी #Anand_Ghaziabadi #छात्र
#आनन्द_गाजियाबादी #Anand_Ghaziabadi #छात्र
read moreआनन्द कुमार
ना तलवारों ने मारा था, ना भालो ने मारा था। मुझे तो कठोर शब्दों, और मेरे अपनों के तानों ने मारा था। मुझे तो इस देश की लाचार व्यवस्था, और भ्रष्टाचार के आधारों ने मारा था। टूट चुका था मैं, देख इस तंत्र की नाकामी, मुझे तो इस तंत्र के वादों ने मारा था। ---------------आनन्द ©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी #Anand_Ghaziabadi #छात्र
#आनन्द_गाजियाबादी #Anand_Ghaziabadi #छात्र
read moreSubham Shiv
Dr.S.K.Sharma
नज़र अनजान भी रखना मगर पहचान भी रखना करो मासूम शैतानी तो फिर ईमान भी रखना खुले मन से नए रिश्तों का स्वागत भी करो लेकिन ज़रूरी है बुजुर्गों का सदा सम्मान भी रखना आप सभी को विद्या दर्शन ऑफ यूथ परिवार की तरफ से बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐 ©Dr.S.K.Sharma #ChildrensDay #childernsday #VDOY #विद्यार्थी #छात्र
#ChildrensDay #childernsday #VDOY #विद्यार्थी #छात्र
read more.....
तमाशबीनों की तरह देखते हुए इस दुनिया को थोड़ा पागल हो सोंचकर महसूस करना , वो कई चेहरे जो मिलते हैं अकेले जिन्दा केवल अपने साथ गुमनाम एकांत कमरों में , अंधेरे के बीच टेबल लैंप की रौशनी में पसीने से तर-बतर हाथ में कलम साधे सफेद कागजों पर भविष्य के सुनहरे सपने लिखते जाते हैं, वो कभी छात्र तो कभी अभ्यर्थी कहलाते हैं । बचपन से किताबों के बस्तों का बोझ ढोते हुये वो कोचिंगों में लगने वाली अपार भीड़ में अधेड़ होते हैं, हॉफ-टाइम में दोस्तों के टिफिन चुराने वाले ये हाथ यहां कैंटीन के पैसे भरते हुये बड़े होते हैं, इनकी आवाज किसी सरकार-सिस्टम के सांचे में, कभी फिट नहीं होती क्योंकि ये सांचा अब खोखला है इसीलिए रोजगार के लिये चीखते ये भारत भविष्य अपने उन्हीं गुमनाम कमरों में फांसी पर झूल जाते हैं ये किताबों के बीच अपनी अर्थी सजाने वाले भारत के "लाचार विद्यार्थी" कहलाते हैं।। #छात्र हित सर्वोपरि @"निर्मेय" ©purab nirmey