Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best देशद्रोही Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best देशद्रोही Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutराष्ट्र विरोधी देशद्रोही,

  • 16 Followers
  • 17 Stories

Anuj Jain

ये क्या बना दिया हमको
अपनी देशभक्ति का सबूत देते हैं 
हर रोज़
ताली न पीटो, 
तो देशद्रोही, 
थाली न पीटो
तो देशद्रोही, 
झंडा न खरीदो, 
तो देशद्रोही, 
कठपुतली भी हमसे बेहतर, 
बेजान बेदिमाग है, 
कहने को हम समझदार, 
इंसान हैं। 


 #flag 
#yqbaba 
#yqdidi 
#देशभक्ति 
#देशद्रोही

B Pawar

#नफरत #बदला #देशद्रोही #Emotions #ilovemyindia #hindiquotes #proudtobeanindian #yqhindi यहां नीचे से पूरा पढ़ें 👇 "बदला " हमने ज़िंदगी भर जिन्हें प्यार बांटा बदले में उनसे नफरत ही मिली। हमनें उनकी राहों में फूल बिछाए उन्होंने हमारी राहों में कांटे बो दिए।

read more
हमने ज़िंदगी भर जिन्हें प्यार बांटा
बदले में उनसे नफरत ही मिली।
हमनें उनकी राहों में फूल बिछाए
उन्होंने हमारी राहों में कांटे बो दिए।
हमने सलामती के लिए हाथ उठाएं
उन्होंने हम पर ही सवाल उठाए।
हमने उनके घरों में दीपक जलाएं
उन्होंने बदले में हमारे घर सुलगाए।
हमने दिलों में लगी आग बुझाई
उन्होंने हमारे घरों के दीपक बुझाए।
सब जानते हैं किसने ये आग लगाई
कौन है और किसने ये नफरत फैलाई। #नफरत #बदला #देशद्रोही #emotions #ilovemyindia #hindiquotes #proudtobeanindian #yqhindi 
यहां नीचे से पूरा पढ़ें 👇

"बदला "
हमने ज़िंदगी भर जिन्हें प्यार बांटा
बदले में उनसे नफरत ही मिली।
हमनें उनकी राहों में फूल बिछाए
उन्होंने हमारी राहों में कांटे बो दिए।

VATSA

#देशद्रोही #vatsa #yqbaba रात ग्यारह बजे कुछ धमाके की आवाज़ आई, कल ही आख़िरी F.D तोड़ के नई गाड़ी उठाई, नीचे जा के देखा तो दिवाली जैसा मंज़र था, ख़ुशी उनके नारों में, पर नफ़रत बस अंदर था, शायद अपने ग़ुस्से को ज़ज़्बात बता रहे थे,

read more
देशद्रोही

रात ग्यारह बजे कुछ धमाके की आवाज़ आई,
कल ही आख़िरी F.D तोड़ के नई गाड़ी उठाई,
नीचे जा के देखा तो दिवाली जैसा मंज़र था,
ख़ुशी उनके नारों में, पर नफ़रत बस अंदर था,

शायद अपने ग़ुस्से को ज़ज़्बात बता रहे थे,
उनका कोई अादिल नहीं था।
कुछ लोग तीन सौ मौत पर जश्न मना रहे थे,
मै उसमें शामिल नहीं था।।

👇read full poem #देशद्रोही #vatsa #yqbaba

रात ग्यारह बजे कुछ धमाके की आवाज़ आई,
कल ही आख़िरी F.D तोड़ के नई गाड़ी उठाई,
नीचे जा के देखा तो दिवाली जैसा मंज़र था,
ख़ुशी उनके नारों में, पर नफ़रत बस अंदर था,

शायद अपने ग़ुस्से को ज़ज़्बात बता रहे थे,

वो फिर आएगी

छिन रहे कुछ लोग देश का 
हर्षोल्लास और उमंग
लिपट गये है देश से जैसे 
चंदन लिपटे भुजंग,
कब तक वो देश मे विष घोलते रहेंगे,
कब तक हम निंदा कि बोली बोलते रहेंगे,
सरेआम  लगे  देशद्रोही  नारे,
बुजदिल  सेना  पर  पत्थर  मारे,
ऐ सफेदपोशियो अब तो छोड़ो निंदा,
एक भी आतंकी अब बचे ना जिंदा,
उस सहिद बेटे की विधवा का कर्ज उतारो,
हर  आतंकी  को  चुन  चुन  कर मारो,
उनको  सीख  जरा  सी  दो,
समझ  सके  तो  समझ  जाये
वरना  लाल  किले  पर  फाँसी  दो... #आतंकवादी #देशद्रोही #पत्थरबाज #terrorist #yopowrimo #yqbaba #yqdidi #hindi

MANJEET SINGH THAKRAL

देश के इतिहास में ये पहला ऐसा दौर है... जब रोटी, कपड़ा, मकान और रोजगार की बात करने वालों को "#देशद्रोही" कहा जाने लगा है। अब देश की जनता को तय करना है कि "देशद्रोही" कौन है वो जो आपके के हको के लिए लड़ रहे है या वो जो देश को धर्म - जाति, नफरत के द्वारा बांट देना चाहते है और अंधत्व धारण करवा कर चंद पैसे वाले रसूखदार लोगो का गुलाम बना देना चाहते है। सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका इस पर भी लगाई जानी चाहिए कि किसी भी व्यक्ति को ये अधिकार किसने दिया कि वो देश के किसी भी नागरिक की देशभक्ति और निष्ठा

read more
देश के इतिहास में ये पहला ऐसा दौर है... जब रोटी, कपड़ा, मकान और रोजगार की बात करने वालों को "#देशद्रोही" कहा जाने लगा है। 
अब देश की जनता को तय करना है कि "देशद्रोही" कौन है वो जो आपके के हको के लिए लड़ रहे है या वो जो देश को धर्म - जाति, नफरत के द्वारा बांट देना चाहते है और अंधत्व धारण करवा कर चंद पैसे वाले रसूखदार लोगो का गुलाम बना देना चाहते है।
सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका इस पर भी लगाई जानी चाहिए कि किसी भी व्यक्ति को ये अधिकार किसने दिया कि वो देश के किसी भी नागरिक की देशभक्ति और निष्ठा पर बिना वजह उंगली उठाये (वो भी केवल इसलिए क्योंकि वो सत्ता के गलत फैसलों और आम नागरिक के हितों के लिए आवाज़ उठा रहा है) और उसे "देशद्रोही" , "पाकिस्तानी", "खालिस्तानी", "आतंकवादी", "नक्सली" आदि जैसे शब्दों से संबोथित करे।।

#जयहिंद #जयभारत।।

©MANJEET SINGH THAKRAL देश के इतिहास में ये पहला ऐसा दौर है... जब रोटी, कपड़ा, मकान और रोजगार की बात करने वालों को "#देशद्रोही" कहा जाने लगा है। 
अब देश की जनता को तय करना है कि "देशद्रोही" कौन है वो जो आपके के हको के लिए लड़ रहे है या वो जो देश को धर्म - जाति, नफरत के द्वारा बांट देना चाहते है और अंधत्व धारण करवा कर चंद पैसे वाले रसूखदार लोगो का गुलाम बना देना चाहते है।
सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका इस पर भी लगाई जानी चाहिए कि किसी भी व्यक्ति को ये अधिकार किसने दिया कि वो देश के किसी भी नागरिक की देशभक्ति और निष्ठा

manoj solanki boddhy

#Desh_ke_liye

read more
#इतिहास सिर्फ वही नहीं जो राजाओं, सम्राटों व #महापुरुषों नेकिया है।इतिहास वह भी है जो आप कर रहे हो,गलत या #सही दोनों ही। जो #विज्ञान के आधार पर #सत्य और #न्याय के लिए करते हैं,उनका इतिहास #स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाता है और #पूजनीय हो जाते हैं!

और जो #अंधश्रद्धा परआधारित मिथ्या वादी, #काल्पनिक तथ्यों पर कार्य करते हैं उनका इतिहास #देशद्रोही के रूप में निष्ठुरता लिखा जाता है! 

तथागत #बुद्ध, चक्रवर्ती सम्राट #चंद्रगुप्त मौर्य, सम्राट #अशोक महान,राष्ट्रपिता #ज्योतिबाफूले, राष्ट्रमाता #सावित्रीबाई फुले, बाबासाहेब, बाबू #जगदेव प्रसाद, #पेरियार नायकर, #ललई सिंह यादव आदि

सभी #महापुरुषों ने #देश/ #राष्ट्र व मानव #लोक_कल्याण के लिए अपना #जीवन न्यौछावर कर दिया! जो इतिहास में हमेशा सितारों की भांति #चमकते रहेंगे!

समय की मांग है! आप अपने महापुरुषों के #कारवां को गति प्रदान करने में सामर्थ्यानुसार अपना तन,मन,धन #अर्पण करें! #सत्य और #न्याय के लिए #पुत्र तक का #त्याग किया जाता है!

सदियों से ही शोषितों, वंचितों का इतिहास लिखना बंद कर दिया गया है अब समय आ गया है आपको अपना इतिहास लिखने का जिसका भविष्य में मूल्यांकन होगा! शेयर करें!

कवि चित्रप्रभा त्रिसरण, संस्थापक सम्राट अशोक बौद्ध महासंघ (SABM) नमो बुद्धाय!  नमो धम्माय!! नमो संघाय!!! #Desh_ke_liye

संजीव चाहर

लग रहा है कि "जो देशभक्ति का दिखावा कर रहे हैं, वही देशद्रोही भी हैं"?
 बगल में छुरी और उनके मुंह में {संजू} *राम-राम* भी है!! #देशभक्त और #देशद्रोही

✍️ रोहित

मानते हो तुम...

मानते हो तुम देशभक्ति से गुरेज़ और,
देशद्रोह करना सदैव जानते हो तुम।
जानते हो तुम सिर्फ़ रक्त को बहाना और,
रक्तपान करना सदैव ठानते हो तुम।
ठानते हो दुनियाँ को दर्द देने का ही काम,
विश्व शान्ति के विरुद्ध वक्ष तानते हो तुम।
तानते हो तुम तलवार सबके विरुद्ध,
ख़ूनी मज़हब को पवित्र मानते हो तुम।।

--रोहित #Dwell_in_possibility 
#देशद्रोही
#इस्लाम

राहुल जाटू

read more
जो इंसान देश मे रह कर
देश सेवा से कतराए
उसे देशद्रोही कहने या ना कहने के लिए
एक विचार किया जाएगा
लेकिन
जो इंसान राष्ट्रीय सेवा संघ में जुड़ने के बाद भी
देश सेवा से कतराए उसे निःसन्देह ही
देशद्रोही कहा जाएगा हैं
#जाटू जी

Bambhu Kumar (बम्भू)

मैं #विद्रोही या #देशद्रोही मेरे बारे में अक्सर तुम्हें गलतफहमी ही होती है मैं तुम्हें समझ नहीं आता या फिर तुम मुझे समझना नहीं चाहते? मैं किसी के साथ नहीं हूं मैं किसी के खिलाफ भी नहीं हूं

read more
 मैं #विद्रोही या #देशद्रोही

मेरे बारे में अक्सर तुम्हें 
गलतफहमी ही होती है 
मैं तुम्हें समझ नहीं आता 
या फिर तुम मुझे समझना नहीं चाहते?
मैं किसी के साथ नहीं हूं 
मैं किसी के खिलाफ भी नहीं हूं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile