Find the Best लारा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलारा का मतलब, लारा का अर्थ, लारा दत्ता हस्बैंड नाम, लारा चले नेता पूरी, ब्रायन लारा wife,
राजकुमार वर्मा (#लारा)
याद है थोड़ा धुंधला धुंधला राह तकते थे वो मेरी दिन रात, सुना है फूल भी बिछाए थे, पता नहीं वक्त की नज़र ऐसी लगी क्या से क्या हो गए देखते देखते। :–लारा😘 ©राजकुमार वर्मा (#लारा) #लारा😘 #Like #लव #Love
राजकुमार वर्मा (#लारा)
हँसी दिन गुजरा रात गुजरी एक बात कहता हूं साफ सुथरी, पड़ोस में काली कुतिया है वासे भी बुरी थारी थूथरी 🤣🤪 :–लारा😘 ©राजकुमार वर्मा (#लारा) #laugh #Love #लव #लारा😘 #Like
राजकुमार वर्मा (#लारा)
जब वो मेरे साथ थी तो मैं अकेला महबूब था उसका, जब वो मुझसे जुदा हुईं सैंकड़ों आशिक़ हो गए उसके । :–लारा 😘 ©राजकुमार वर्मा (#लारा) #लारा😘 #Love #Like #thought #महबूब
राजकुमार वर्मा (#लारा)
ए अंधेरे ये भ्रम निकाल फेंक अपने मन से की मैं अब तुझसे डरता हूं। बचपन में डराकर तूने चैन छीन लिया था । अब चैन से सोता हूं, तूझे बैचेन करके। अब रातें मीठी दिन कड़वा लगता है। पहले सोचता था की दिन कब होगा,अब सोचता हूं रात कब होगी। :–लारा😘 ©राजकुमार वर्मा (#लारा) #deep_thoughts #Night #लारा😘 #Like #Love
#deep_thoughts #Night #लारा😘 #Like Love
read moreराजकुमार वर्मा (#लारा)
सैंकड़ों अरमान है इस दिल में ए–जिंदगी कभी तो ठीक से जीने का मौका दे, हां एक बात और मैं थोड़ा गुस्से वाला हुं कहीं ऐसा ना हो कि गुस्से में मैं तूझे अकेला छोड़कर चला जाऊं और तू हाथ मलती रह जाए । जरा ख़्याल रख, लगाम लगा अपनी हरकतों पर ! :–लारा😘 ©राजकुमार वर्मा (#लारा) #Life #experience #Like #Love #लारा😘
Life #experience #Like Love #लारा😘
read moreराजकुमार वर्मा (#लारा)
मुझे कष्ट पहुंचाकर अगर कोई खुश होता है तो मैं खुश हूं ये सोचकर की उसकी खुशी की वजह मैं हुं। :– लारा 😘 ©राजकुमार वर्मा (#लारा) #Fight #लव #Love #Like #लारा😘
राजकुमार वर्मा (#लारा)
थककर सो गया चुपचाप मैं, राह तकता रहा सारी रात सपनों में तुम्हारी, दो इजाजत तो एक सवाल करूं, कल रात तुम कहां थे बताना.....….सही सही ! :–लारा😘 ©राजकुमार वर्मा (#लारा) #chaand #Nojoto #लारा😘 #Dreams
राजकुमार वर्मा (#लारा)
विश्वास एक ऐसी भावना है, जिसे एक बार खोने के बाद सारी उम्र लग जाती है वापस पाने के लिए। :–लारा😘 ©राजकुमार वर्मा (#लारा) #विश्वास #लारा😘 #Like #dailystory #Nojoto #nojotostreaks
#विश्वास #लारा😘 #Like #dailystory #nojotostreaks
read moreराजकुमार वर्मा (#लारा)
जिसे बार बार देखने का मन करे वो पाक मोहब्बत हो तुम । एक खूबसूरत दिन की शुरुआत,एक सुकून की रात को तुम । तुम्ही सुबह तुम्ही दोपहर एक ठंडी सी शाम हो तुम । बिन मौसम जो भीगा दे वो बरसात हो तुम । पंछी, भंवर, कोयल, प्रकृति का सुरीला राग हो तुम । मेरे इस छोटे से दिल का बड़ा सा बाग हो तुम । :–लारा😘 ©राजकुमार वर्मा (#लारा) तुम्ही सब कुछ 😘❤️ #Nojoto #Love #हिंदी #nojotostreaks #Like
तुम्ही सब कुछ 😘❤️ Love #हिंदी #nojotostreaks #Like
read moreराजकुमार वर्मा (#लारा)
नमस्कार देवियों और सज्जनों 🙏 कैसे हों आप सब 🤗 गमों और दुखों से पीछा छूटा की नही अगर नही तो थोड़े मुझे दे दो मैं बड़ा खुश हूं आज, आज दुकान से मेरी छुट्टी हे, महीने में एक छुट्टी मिलती है महीने की हर एक तारीख की, इस दिन सारे कष्ट, दुःख, गम इन सबको समेट कर एक बोरे में भरकर बाहर फैंक आता हूं। आप लोग अगर परेशान हो तो मुझे दे दो मैं आपका काम फ्री में कर दूंगा।i :–लारा 😘 ©राजकुमार वर्मा (#लारा) #nojoto #nojotostreakes #सुकून #LifeStory #लारा😘
nojoto #nojotostreakes #सुकून #LifeStory #लारा😘
read more