Find the Best शहद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसुहागा और शहद के फायदे, शहद जवनं के लए स्टेटस, शहद के लाभ, शहद के फायदे, गुनगुने पानी में शहद,
VIIKAS KUMAR
Q- शहद खाने से कौन सा ग्रह मजबूत होता है? Answer-मंगल ग्रह : कुंडली में मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए शहद, जौ, गुड़ और मसूर की दाल का सेवन करना उत्तम होता है. ©VIKAS KUMAR #शहद खाने से कौन सा ग्रह
#शहद खाने से कौन सा ग्रह
read moreSangeeta Jha
शहद जैसे मीठे बोले वालों से हमेशा सतर्क रहें ©Sangeeta Jha #शहद जैसा मीठा बोलने वाले से हमेशा सतर्क रहें.. ❤❤😊😊🙏
#शहद जैसा मीठा बोलने वाले से हमेशा सतर्क रहें.. ❤❤😊😊🙏
read moreAbhishek Trehan
अदाएँ क्या देखते हो हमारी,कभी रूह में उतरकर जिगर देखिए परखती है दुनिया ज़माने की नज़र से,आप अपनी नज़र से बेफिकर देखिए तारीफ़ो का क्या है,बदलती रहेंगी कुछ कहने से पहले,गालों पे बनते भंवर देखिए संवरने की शायद अब जरूरत नहीं है सादगी में अपनी,हमको हर पहर देखिए कभी ख़ामोश तुम रहो,कभी चुप हम रहें कभी दिन की बाहों में पिघलती दोपहर देखिए सुबह ने साँझ को छुआ है,रात को कुछ हुआ है कभी अंबर के आँचल पे बनती लहर देखिए जो तेरे बिना गुज़ारूँ,जिंदगी में कभी न ऐसा दिन आए कभी शहद की शीशी में हमें देकर ज़हर देखिए... © trehan abhishek #अदाएं #शहद #ज़हर #manawoawaratha #yqdidi #yqaestheticthoughts #yqrestzone #lovestory
Hemlatadew08
*शहद के जबरदस्त लाभ* अगर स्किन पर कहीं कुछ नुकसान हुआ है जैसे कहीं जल गया है, खरोंच आ गई है या लाल होकर सूजन आ गई तो शहद का प्रयोग किया जा सकता है। शहद स्किन की सभी बीमारियों से निजात दिलाता है। सिर्फ यही नहीं शहद एक्जिमा, त्वचा की सूजन और अन्य त्वचा विकारों का भी प्रभावशाली तरीके से उपचार करता है। चेहरे के दाग धब्बे और काली छाया को दूर करने के लिए भी शहद को वरदान माना जाता है।शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और नमी प्रदान करने वाले गुण दाग-धब्बों को दूर कर त्वचा में नई जान भर देते हैं। चेहरे की खुश्की दूर करने के लिए शहद, मलाई और बेसन का उबटन लगाना चाहिए। इससे चेहरे पर चमक आ जाती है। शहद में एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं। इसलिए यह घावों, कटे और जले हुए स्थानों पर तथा खरोंच पर लगाया जाता है। शहद से उपचार करने के बाद जले के निशान भी हट जाते हैं। वजन कम करने में भी शहद बहुत फायदेमंद है। सबसे अच्छी बात यह है कि इससे किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होता है। इससे बिना किसी नुकसान के वजन को आसानी से कम किया जा सकता है। यह मेटाबोलिज़्म को बढ़ाता है जिससे शरीर की अतिरिक्त वसा नष्ट हो जाती है। इसके लिए बस आपको सुबह खाली पेट नींबू पानी में शहद मिलाकर सेवन करना हैं। शहद को पानी में मिलाकर कुल्ले करने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं। शहद दांत के दर्द को दूर करने में भी मदद करता है। दांत में दर्द होने पर रूई के फाहे को शहद में भिगोकर दर्द वाली जगह पर रखने से कुछ ही देर में दांत दर्द से राहत मिलती है। औषधीय गुणों से भरपूर शहद का उपयोग अनेक बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है। शहद खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है और मोतियाबिंद जैसी बीमारियों को भी शहद से दूर किया जा सकता है। शहद का इस्तेमाल बालों के लिए भी काफी अच्छा होता है। ऑलिव आयल के साथ शहद मिलाकर बालों में लगाने से बाल लंबे, घने और मुलायम हो जाते। यह बालों के झड़ने की समस्या को भी काफी हद तक रोकता है। शहद हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है। इसके नियमित सेवन से रक्त शुद्ध होता है और एनीमिया भी दूर हो जाती है। इसमें विटमिन बी और विटमिन सी के साथ एंटीऑक्सीडेंट तत्व भी पाए जाते हैं, जो हमारी रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढाने में सहायक होते हैं। शहद में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो ट्यूमर को बनने से रोकते है और कैंसर के जोखिम को कम करने में मदद करता है। नियमित रूप से शहद का सेवन करने से पेट का कैंसर नहीं होता है। दिल के रोगों से भी शहद बचाता है। शहद दिल को मजबूत बनाने के लिए अच्छा होता है। दिल को मजबूत करने, हृदय को सुचारू रूप से कार्य करने और हृदय संबंधी रोगों से बचने के लिए प्रतिदिन एक चम्मच शहद खाना अच्छा रहता है। ©Hemlatadew08 #lonelynight #शहद के गुण
#lonelynight #शहद के गुण
read moreMayaank Modi
खंजर डुबो कर शहद में, चुभाना सीखिये । ज़माने में रहते है न आप, ज़माना सीखिये ।। कोई खरीददार नहीं मिलेगा इस बाज़ार में , आँसू समेटिये, और मुस्कुराना सीखिये । बेशक, आपके घर में आता होगा चाँद कभी , विरह की रातों में मगर, पर्दे लगाना सीखिये ।। बेफिजूल बैठ गए, फिर से शराब और याद लेकर, मेहमान नवाजी में अब, चाय पिलाना सीखिये ।। जो करते है वादा, तमाम उम्र साथ निभाने का, मेरी नसीहत है उनसे कि वादा निभाना सीखिये ।। खंजर डुबो कर शहद में, चुभाना सीखिये । ज़माने में रहते है न आप, ज़माना सीखिये ।। #yqhindi #yqshayari #yqbaba #खंजर #शहद
#yqhindi #yqshayari #yqbaba #खंजर #शहद
read moreMayaank Modi
कह कर अपनी ज़ुबां से, उसने शहद मिला दिया ।। हर बात झूठी सही, पर यकीं दिला दिया ।। #yqbaba #yqhindi #जुबान #शहद #झूठी #यकीं #दिया
Agrawal Vinay Vinayak
सम्भलकर चलना जनाब यहाँ खतरा हर पहर है ये दुनिया दिखाती शहद है और पिलाती जहर है। सम्भलकर #चलना जनाब यहाँ #खतरा हर पहर है ये #दुनिया #दिखाती #शहद है और पिलाती #जहर है #yqvinayvinayak #yqdidi
Ravi Raj
यह पदार्थ कभी भी खराब नही हटा है #पदार्थ #amazingfacts #Youtubeshorts #शहद #लालकिला #usfulfacts_3.5
read moreTarun Vij भारतीय
जहर को शहद में रखने से उसकी तासीर नहीं बदलतीं, मगर शहद जहरीला जरूर हो जाता है... लोकतंत्र = शहद, जातिवाद = ज़हर #जहर #शहद #poison #honey #yqdidi #like #follow #tarunvijभारतीय