Find the Best CowMother Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlord krishna with cow and calf, images of lord krishna with cow, god krishna with cow, shri krishna with cow, lord krishna with cow images high resolution,
Chirag Bansal
गाय जब तक दूध दे रही है तब तक वो जिंदा है और जैसे ही गाय दूध देना बंद कर देती है उसे या तो कसाई को बेच दिया जाता है या फिर बेसहारा छोड़ दिया जाता हैं। एक बार गायों पर होने वाली क्रूरता को देख ले, अपने आप समझ आ जायेगा कि गाय का दूध क्यों नहीं पीना चाहिए। भारत में गायों को माता कहकर पूजते है लेकिन वही भारत विश्व भर में सबसे ज्यादा गाय के मांस को बेचने वाले देशों में से एक हैं। तो वास्तव में इसका ज़िम्मेदार कौन है? हम लोग जो दूध पीते है उतने ही ज़िम्मेदार हैं। गाय का दूध न पीने का कारण : 1. गाय के दूध पर प्रथम अधिकार उसके बच्चे का होता हैं और फिर हमारा, लेकिन यहां ऐसा नहीं होता। पहले दूध बेचा जाता है फिर जो थोड़ा बहुत बचता है उसके बच्चे को दिया जाता है। बेचारा बच्चा उसे तो पर्याप्त पोषण भी नहीं मिल पा रहा सिर्फ इंसानों के स्वार्थ के लिए। 2. दूध पीने का मुख्य कारण है इसमें कैल्शियम का पाया जाना। लेकिन और भी चीज़े है जिसमे दूध से ज्यादा कैल्शियम पाया जाता है जैसे : चूना, रागी का आटा, सफेद तिल, कुलथी की दाल (Horse gram), राजगीरा/रामदाना और कई सारी हरी पत्तेदार सब्जियां आदि। 3. अगर गाय का बच्चा नर पैदा हो तो उसे तो बचपन में ही कसाई को बेच दिया जाता है क्योंकि वो दूध नहीं दे सकता? 4. दूध निकालने के लिए नवजात बच्चे को उसकी मां से दूर रखा जाता हैं। ये अत्याचार नहीं है? आप अपने एक स्वार्थ को तो कम कर ही सकते है। जिसको आप सब माता कहकर पूजते है उनके साथ अनजाने में इतना बड़ा अत्याचार न करे। अगर दूध पीना ही है तो नारियल, सोया (Soya milk), बादाम जैसी चीजों से बना दूध पीजिए। गायों को सनातन धर्म में माता कहकर पूजते है लेकिन वही धर्म अगर उनकी रक्षा न कर पाए, उन पर होने वाले अत्याचार के लिए ज़िम्मेदार हो तो वो अधर्म हैं। उनकी पूजा करना व्यर्थ है। ©Chirag Bansal #savecows #Animals #cowmilk #sanatandharm #CowMother
#savecows #Animals #cowmilk #sanatandharm #CowMother
read moreRavi Raj Rathore
#CowMother 🐄 hmari mata h jise aksar kab gharon se bahar hi dekha jata h ....
read moreAuthor Sanjay Kaushik (YouTuber)
इससे अच्छा तो होता माँ तू बूचड़खाने में कट जाती, ईद पर मुसलमानों में प्रसाद स्वरूप बंट जाती, पर साथ में कटते वो हिन्दू जो तुझको माता कहते है, जब तुम दूध नही देती तुम्हे बाहर का रस्ता दिखाते है, आज तुम्हारी दशा देखकर ऊपर वाला रोता है, तुम ठंड में सिकुड़कर रोती हो, हिन्दू रजाई तान के सोता है, प्राथना है मोदी जी आप से इनको गऊशाला में सूलवा दो, सुलभ शौचालय तो बहुत खुलवा दिए, अब शुलभ गौशाला भी खुलवा दो, ना मारे ना मरे सड़क पर, इनको भी एक घर दिलवा दो, संजय लड़े इन बेजुबानो का मुकदमा, इनको भी जमानत दिलवा दो । .....संजय कौशिक " सत्येन" #गाय#CowORBeaf#CowMother : Cow Mother Or Beaf
#गाय#CowORBeaf#CowMother : Cow Mother Or Beaf
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited