Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लड़का_बनना_आसान_नहीं_होता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लड़का_बनना_आसान_नहीं_होता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 8 Followers
  • 8 Stories

love you zindagi

पूर्वार्थ

शायर नहीं पर फिर भी कुछ बात है बतानी ,
चलो सुनाता हूं आज लड़कों की कहानी ,
मिली है उनको भी एक जिंदगानी ,
पर नहीं कर पाते उसपे अपनी मनमानी ।

पैदा होने पर भविष्य सोच लिया जाता है ,
बड़े होने पर जिम्मेदारी का बोझ दिया जाता है ,
बचपन में सबसे प्यार करना सिखाया जाता है ,
फिर क्यों बड़े होने पर पागल कहा जाता है ।

हम वह हैं , जिन्हें सहारा कहा जाता है ,
हर चोट पर बिचारा कहा जाता है ,
मस्ती करने पर आवारा कहा जाता है ,
तो हर बात पर नकारा जाता है ।

मा का लाडला कहा जाता है ,
पर पापा के नाम से डराया जाता है,
काम नही होने पर बेरोजगार कहा जाता है ,
तो काम होने पर " बड़ा आदमी " कहा जाता है ।

किसी को देखो तो हवसी कहा जाता है ,
और बात करने पर ठरकी कहा जाता है ,
प्यार करने पर दिल जला कहा जाता है ,
तो धोखा खाने पर बस हंसा जाता है ।

नही बता पाएँगे अपनी ज़िन्दगानी,
भला किसे सुनाए अपनी कहानी ,
मिली है उनको भी एक ज़िन्दगानी ,
पर कर नहीं पाते अपनी मनमानी।

©पूर्वार्थ #SAD 
#लड़का_बनना_आसान_नहीं_होता

Deepika

THE SCRIBBLER OF VERSES (Deekshita Chouhan)

जब छोटे थे तब हम बराबर थे,
तो अब दीदी को ही प्यार ज्यादा क्यों करते?

आज मेरे सामने भी नर्म बन जाओ ना ,
पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना ।

आँसू आने से पहले ही पौंछने पड़ते हैं ,
जग में जो दर्द है वो सारे सहने पड़ते हैं ।

मेरे भी दर्द थोड़े कम कर जाओ ना ,
पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना ।

मैं लड़का हूँ इसलिए बस चुप रहता हूं, 
कितना सहता हूँ, ये माँ से भी नहीं कहता हूँ ।

मेरे भी अल्फ़ाज़ सुन जाओ ना ,
पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना ।

बचपन में कितने साथ रहा करते थे ,
कभी रोता तो जल्द से हँसा दिया करते थे ।

आज फिर से मेरी मुस्कान बन जाओ ना, 
पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना ।

दूर होने से डर लगता है, 
ये लड़का फिर भी गम के सागर को पिया करता है ।

आज फिर हाथ बढ़ाकर ये दूरियाँ मिटाओ ना,
पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना ।

जब कोई पूछे कैसे हो , तो मुस्का दिया करता हूँ ,
बस खुद से खुद हर दिन लड़ता हूँ ।

लड़के भी पराये होते हैं आज इन्हें भी बताओ ना,
पापा....मुझे भी कभी सीने से लगाओ ना ।

©THE SCRIBBLER OF VERSES #foryoupapa #poetees #Papa #boys #लड़का #लड़का_बनना_आसान_नहीं_होता

Thakur Jay Singh

लड़का हूं रोता नहीं जिन्दगी से लड़ता हूं #boyattitude #लडको_की_जिन्दगी_असान_है_क्या #लड़का_बनना_आसान_नहीं_होता 🖤🖤🖤🖤💕💕💕💕💕💯💯💯🙏🙏🙏🙏 POOJA UDESHI indira Ruchi Baria Sudha Tripathi Ruchi Rathore

read more

पूर्वार्थ

"लड़का होना आसान है क्या -

मन की इच्छाओं को मन में रख,
जो है उसमे संतुष्टि पा लेना ,
आसान है क्या।।

रिश्तों में खटपट हो जाए, बहनों से झगड़ा हो तो,
उनकी कहीं बाते सुनकर दिल में दबा पाना ,
आसान है क्या।।

स्कूल, कॉलेज ,दुनिया सारी सबका बस ये कहना है
गलती लड़के की ही होगी, अरे बिना 
गलती के भी ये सह पाना,
आसान है क्या।।

ना जाने कितने सवाल मन में लिए फिरते है,
बस रिश्तों को बचाने की खातिर बिना वजह ये गुस्सा करते है,
अपनों की ही खातिर अपनों को कह पाना ,
आसान है क्या।।

सामने वाले की भावनाओ को बुरा ना लगे,
अक्सर इस चक्कर में अपनी भानवाओ का गला घोटना,
आसान है क्या।।

दिल नाजुक सा होता है सबका, दुखता भी बराबर है,
अरे लड़के हो लड़के, क्या बच्चो जैसे करते हो,

ये कहकर सब अपना साथ छोड़ जाते है,
ऐसे हालातो में भी खुद को मजबूत दिखा पाना,
आसान है क्या।।

लड़का होना आसान है क्या ,
ये किरदार हर तरह से निभा पाना
आसान है क्या।।

©purvarth #लड़का_बनना_आसान_नहीं_होता

Raj Pandey

लड़का होना आसान नहीं होता....
उसे भी बहुत कुछ सहना होता है...
नौकरी मिली या नहीं नाम पूछने से पहले
 अक्सर यही पूछते हैं लोग...
तुम्हारे साथी देखो पढ़ लिखकर कहां पहुंच गए 
अरे तुम भी कुछ करो नहीं तो क्या कहेंगे चार लोग....
घर तुम्हें ही संभालना है सबको तुमको ही देखना है..
कुछ करोगे नहीं तो कोई लड़की भी नहीं मिलेगी...
बिना मतलब की बातो पर भी उसको जज किया जायेगा...
सारी जिम्मेदारियों का बिल उसे ही भरना पड़ता है..
कोई मिलता तो हाल नहीं पूछता..
 सब पूछते अरे भाई आगे क्या करना है....

©Raj Pandey #Nojoto 
#हिंदीनोजोटो 
#लड़का_बनना_आसान_नहीं_होता 
#alone

writer girl

Subject: तुम मर्द हो

सिर्फ लड़कियां ही नहीं झेलती परेशानियां बचपन से,
हम भी झेलते है परेशानियां बचपन से।

बचपन में अगर छोटी बहन से खिलौना छीनो तो बड़े भाई कहलाते हूं,
अगर बड़ी बहन छीनो तो भाई हो कर भी परेशान करते हो एसा कहलाता हूं।

अगर बचपन में चोट लगने पर रो लो तो ना मर्द कहलाते हूं,
और इग्नोर करके खेलने लगे तो खेल में पागल कहलाता हूं।

अगर ज्यादा पढ़ लिख लू तो कहते है खानदानी धंधा ही तो संभालना है,
अगर कम पढ़ लिख लू तो कहते है की बाप के पैसों से एश कर रहा है।

अगर अपने मन का प्रोफेशन मै इंटरेस्ट लू तो कहते है इसमें तेरा फ्यूचर नहीं है,
अगर पापा के धंधे में बैठ जाऊं तो कहते है की कुछ महेनत ही नहीं करनी है।

अगर लड़की धोखा देकर चली गई तो भी मेरी गलती,
और उसको छोड़ कर में चला जाऊ तो धोखेबाज कहलाता हूं।

बीवी की सेवा करू तो जोरो का गुलाम,
अगर ध्यान ना रखू तो बाहर अफेयर चल रहा है।

बच्चे का ध्यान रख लू तो बच्चे के पीछे पागल,
और ना रख सकु तो कठोर बाप कहलाता हूं।

बस मेरी ग़लती क्या है बता दो मुझे?

©writer girl #लड़का_बनना_आसान_नहीं_होता

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile