Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Uशुभ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Uशुभ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouti love u images, i love u, pf balance check with uan number, love y o u, love u images,

  • 54 Followers
  • 164 Stories

$ubha$"शुभ"

$ubha$"शुभ"

🌱🌱🙏🙏🙏🌱🌱. #Uशुभ#कभी_मिल_तो_पूंछू

read more

$ubha$"शुभ"

तुम्हारे भुलाने से भी जो न भूले वो बात हूं मैं।
तुम्हारे दिल के एहसासों का नया जज़्बात हूं मैं।
अगर यकीं न आए तो थोड़ा सोच के देखो,
अकेले में जिसे सोचती हो वही याद हूं मैं।।

©$ubha$"शुभ" #Uशुभ#याद#एहसास

$ubha$"शुभ"

*** मुझमें रह जाना ***
इस बार तुम मुझसे कुछ ऐसे मिल जाना।
तुम मुझको रख लेना या मुझमें रह जाना।
दर्द जुदाई का मुझसे अब सहा नही जाता।
अपना हाल ए दिल अब कहा नहीं जाता।
कभी ख्वाब में आकर तुम नई यादें दे जाना..

सांसें रखी हैं गिरवी अब तो तेरे नाम से।
आ के छुड़ा दो तुम इन्हें,दे के इनके दाम से।
घुट न जाए दम कहीं छोटी छोटी किश्तों में।
बंट न जाएं हम कहीं छोटे छोटे हिस्सों में।
वक्त निकाल के तुम इन्हें नई राहें दे जाना..

गुपचुप खामोश अब हम रहने लगे हैं।
पुरानी यादों के दरम्यान थकने लगे हैं।
तन्हाई की खामोशी अब भारी लगते हैं।
तेरे यादों के बोझ से हम दबने लगते हैं।
इस जहां से हम चले तुम भी जल्दी आना...

©$ubha$"शुभ" #ForYou#Uशुभ#love#मिल_जाना

#soulmate

$ubha$"शुभ"

** दर–ब–दर ***

दर–ब–दर फिर रहे हैं तेरे फिराक़ में,
पल पल जल रहे हैं इश्क की आग में,

क़िस्मत की लकीरें कुछ यूं खफा हुईं,
एक मुझे छोड़ सभी भीगें बरसात में।

यादों के महल, जो थे मिल के बनाए,
ढह नहीं पाये वक्त गुजरने के साथ में।

सांसों के लरजने की शिकायत न रही,
वो भी चल रहीं हैं आज कल आज में।

सब कुछ है ,फिर भी, कुछ कमी सी है,
जाने कैसी बेचैनी है जिंदगी की प्यास में।

©$ubha$"शुभ" #ForYou#Uशुभ

#AloneInCity

$ubha$"शुभ"

** जोड़ रहा हूं ***

तेरे यादों की माला पिरो रहा हूं।
तेरे आने की बाट मैं जोह रहा हूं।

लौटोगे किसी दिन दुनिया की भीड़ से,
बीते ख्यालों से खुद को भिगो रहा हूं।

तनहाई क्या होती है जान गया हूं मैं,
इस अकेलेपन में खुद को टोह रहा हूं।

हावी न हो पाएं मुझपे तेरा बिछड़ना,
जिंदगी को इन गमों से रोह रहा हूं।

बुझ न जाएं सांसें गुजरते लम्हों के संग,
इसलिए सांसों को शून्य से जोड़ रहा हूं।

©$ubha$"शुभ" #ForYou#love#यादें#Uशुभ#तुम

#freebird

$ubha$"शुभ"

*** अलग बात है ***
तुम्हें खो कर फिर तुम्हें पाना अलग बात है।
जैसे जानना और पहचानना अलग बात है।

रौशन हो जाता है जीवन एक ही पल में ,
पर वजूद को मिटते देखना अलग बात है।

तुमसे मिलना या न मिलना बात की बात है,
पर तेरे ख्यालों के संग जीना अलग बात है।

साहिल पे बैठ के आती लहरों को निहारना,
उससे खुद की जिंदगी तौलना अलग बात है।

साँसों की सरज़मी पे बिखरे थे जो खुशबू,
उन्हें साँसों में समेट के रखना अलग बात है।

©$ubha$"शुभ" #Uशुभ #अलग_बात_है#love#life#ForYou

#allalone

$ubha$"शुभ"

*** क्या है ***
मुझे नही पता कि मेरे याद की जगह क्या है।
तुमसे बिछड़े मगर विवाद की वजह क्या है।।

तसव्वुर में बैठे हैं तन्हा तेरे ख्यालों को लेकर,
आखिर तुमसे दिल लगाने की  सज़ा क्या है।

कौन जान पाया है इश्क को इश्क़ के सफर में,
जब मंज़िलें भटकी तो पता चला के वफ़ा क्या है।

आज भी हैं उसी सफर में चले थे जिस सफर पे हम,
पर कोई नहीं मिलता जो बताए उनका पता क्या है।

रंजिशें क्या थीं हमारे दरमियाँ उन्होंने बताया नहीं ,
सर माथे होती बात उनकी पहले बताते रज़ा क्या है।
#Uशुभ #Love#life#ForYou

#Yaari

$ubha$"शुभ"

किसी से नाराज़ तो होना।
पर खुद को इतने ही फासले पे रखना।
जो एक कदम,
एक स्पर्श,
एक मुस्कुराहट,
एक आँसू,
एक शब्द,
और प्यार से भरी एक नज़र से,
सब कुछ भूल के वापस आ जाए।
#Uशुभ #depression #ForYou#Uशुभ#nojotohindi

$ubha$"शुभ"

ये आंखें नही इश्क़ का प्याला है।
छू लें ये नज़रें जिस मुसाफ़िर को,
भूल जाये ,
कि कहीं और जहां में मधुशाला है।।
#Uशुभ #Uशुभ#इश्क़#आंखें#ForYou#love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile