Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best असलीयत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best असलीयत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअसलियत का अर्थ, 'असलियत शायरी', फिल्म असलियत,

  • 6 Followers
  • 6 Stories

Deepu Jangra

तन्हां मिलते हैं हम मुसीबतों में
यूं जश्न में तो महफिलें बहुत मिली 
बहुत कहते हैं अपनेपन के बारे में
पर बीतने से ही अपनों की असलियत मिली।— % & #तन्हाई #अपना #अपनापन #असलीयत #मुसीबत #महफिल

Durgesh Dixit

दूसरों से पूछोगे तो खुशमिजाज ही कहेंगे लोग
उन्होंने नही देखीं हैं रातें तन्हा रूहानी मेरी

आओ और देखो चेहरे से परेशानी मेरी 
तुमको मालूम हो जाएगी असल कहानी मेरी  #राधाकादीवाना
#yqdidi #yqbaba #yourquotedidi #yourquotebaba 
#कहानीहमारी #असलीयत

Author kunal

हज़ारों यातनाओं , दृश्य और बंदिशों के बावजूद मन संयोजित करना और अद्वितीय भूर्ण सृजन कर एक नवजात शिशु  चाह( स्वप्न )को जन्म देना
और वयस्क तक उसको पालना उसका ख्याल रखना फिर बड़े शक्तियों  के प्रहार से घायल   आंसुओ के द्वारा उसे खुली हवाओं में छलका देना 
सच में बड़ा ही अलौकिक और  हृदय को झकझोर कर देने वाला  सत्य है 
जो संपूर्ण सृष्टि में विद्यमान स्त्रीत्व की आंखों में हर पल ये अस्तित्व कायम होता और शून्य में विलय होता 
उन आंखों को मैं ईश्वरीय आंख लिखूं
उन टूटे सपनों को मैं एक हत्या कहूं
जो कभी कभी हम पुरुष अपने अधिकार वस कर जाते हमें ज्ञान न होता कि वो सिर्फ उनकी हनन नहीं अपितु एक हत्या है 
स्त्रीत्व ही ब्रह्मांड निर्माण है और संहार भी 
हम बस एक अल्प शून्य से है 
स्त्री आरंभ और अंत दोनों है । 
#आंखें 
#ईश्वरीय 
#महिला_दिवस 
#असलीयत 
#कामिल_कवि 
#kunu 
#yqdidi

rupa.mishra

पता है असली दर्द क्या होता है.....
???
जब अपने लोग बदल जाते है 
जब अपने लोगों के बातों से तकलीफ होने लगे
जब आपका सपना टूटने लगे
जब ख्वाइश रह जाए अधूरी

जब मां के आंसू को देखकर बुरा लगने लगे
जब पापा की आंखो में छिपे दर्द को समझने लगे 
जब अपने छोटे भाई बहन आपको गलत समझने लगे
जब बड़ी दीदी को न चाहते हुए भी दुखी देखना पड़े
जब भाईयो को खुद से बेखबर देखने लगे
जब अपने हो जाते है दूर 
जब प्यार से ज्यादा बढ़ने लगते है नफ़रत

ये सबसे बड़ा दर्द होता है!!

©rupa.mishra #असलीयत 

#LastNight

Deepak Panwar

#Jhuthe रिश्तों के #एहसास se #Bchna hi #Samjhdar in hai #अक्सर log #असलीयत ko fna kr देते hai , "#अक्स बन कर" #AkelaMann

read more
झूठे रिश्तों के एहसास से बचना ही समझदारी है, 
अक्सर लोग अस्लीयत को फ़ना कर देते है , "अक्स बन कर "

©Deepak Panwar #Jhuthe रिश्तों के #एहसास se #bchna hi #samjhdar in hai 
#अक्सर log #असलीयत ko fna kr देते hai , "#अक्स बन कर"
#AkelaMann

Shashank Tripathi

बता ए ग़लतफहमी तेरा शुक्रियादा करूँ, 
या तुझे सज़ा-ए-गुनाह मुक़र्रर करूँ।
तू रिश्ते तबाह कर रही ;के तू आईना है उनकी 
असलियतों का जो खूबसूरत चेहरे में पर्दानशीं 
थे।। #ग़लतफहमी #असलीयत #सज़ा #गुनाह

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile