Find the Best अल्फाज़_ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about'अल्फाज़ शायरी', अल्फाज़ इन इंग्लिश, अल्फाज़ मतलब,
Shakti Singh Rajawat
काश तुम दुश्मन होते कम से कम तुमसे दूर तो रहते #प्यार #अल्फाज़_
Vaghela Jateen
कुछ अनकहे अल्फाज़ नादान थे खयालात मेरे जो न कह पाया सामने तेरे खामोश थे आखों पे पहरे ना कह सके तुझे वो गहरे जहां से मिली थी खुशी वही गम की आस लगा दी मेरे अनकहे अल्फाज़ ने दिल को प्यास लगा दी इंतजार की एक घड़ी थमा दी हाथमे मेरे रुका वक्त सा पहलू दिया ना मुझसे कभी ये हो पाया ना मैं वक्त रोक पाया और ना ही मेरी खामोशी तोड़ सका यही सिलसिले मे रह गए मेरे कुछ अनकहे अल्फाज़ जंजीरे सी बेड़ी नही जुबा पर दिल में एक चुपगी सी है हर जगह हर कही खामोशी सी है मैं भटकता रहा दरबदर लेकर बड़े हालात मेरे वो खुश हो चुके हमे देखकर हम खुश हो गए उनकी खुशी देखकर फिर भी न बया हो पाए मेरे कुछ अनकहे अल्फाज़ #yqbaba #yqdidi #yqhindi #अनकहे #अल्फाज़_ #hindi #लाइफ #लफ्ज़
रिंकी✍️
डर कर छुपता रहा , खुद के एहसासों से और छुपता रहा मैं तुझसे और तेरी चाहतों से मुझे नहीं पता ये कैसी है हालत मेरी मुझे याद है तुझे याद करना है आदत मेरी दूर से भी पहचान लेता हूँ तुझे तेरी खुशबू से मुझे मालूम है आहट तेरी तेरे घर के दरवाज़े पर मैं अक्सर चल कर रुक जाता हूँ झुकता नही मैं किसी के आगे तेरी नज़रो के आगे अक़्सर झुक जाता हूँ आती होगी हिचकिया अक़्सर तुझको इन रातों में तकिये पर सर रखते ही तुझे आता होगा ख़्याल मेरा तू रोम रोम बसी है मेरे जज्बातों में पढ़ सके तो पढ़ लेना इन आँखों को क्या रखा है अल्फाजों में ✍️रिंकी डर कर छुपता रहा , खुद के एहसासों से और छुपता रहा मैं तुझसे और तेरी चाहतों से मुझे नहीं पता ये कैसी है हालत मेरी मुझे याद है तुझे याद करना है आदत मेरी दूर से भी पहचान लेता हूँ
डर कर छुपता रहा , खुद के एहसासों से और छुपता रहा मैं तुझसे और तेरी चाहतों से मुझे नहीं पता ये कैसी है हालत मेरी मुझे याद है तुझे याद करना है आदत मेरी दूर से भी पहचान लेता हूँ
read moreProf. RUPENDRA SAHU "रूप"
अल्फ़ाज़ों के भँवर से कुछ अल्फ़ाज़ चुरा लाया हूँ बवंडर सी ज़िन्दगी में जीने का अंदाज़ चुरा लाया हूँ ख्वाबों में फंसी थी कहीं जो मेरी नज़्म-ए-तश्वीर बयाँ हो सके हाल-ए-दिल ऐसा मिराज चुरा लाया हूँ #रातकाअफ़साना #collab #रूप_की_गलियाँ #rs_rupendra05 #अल्फाज़_ #अंदाज़ #ख्वाब #ज़िन्दगी
Prof. RUPENDRA SAHU "रूप"
लफ़्ज ही तो है क़द्र कौन करता है दर्द किसी का है कौन आह भरता है। हम तो यूँ ही गुजरे थे इस राह पर सरे राह बदनाम हुए बेवजह ऐसे कौन मरता है। की अब जब लिख रहा है उस दर्द का फ़साना कोई हुनर कहता है कोई वाह करता है ।। लफ़्ज ही तो है क़द्र कौन करता है दर्द किसी का है कौन आह भरता है हम तो यूँ ही गुजरे थे इस राह पर सरे राह बदनाम हुए
लफ़्ज ही तो है क़द्र कौन करता है दर्द किसी का है कौन आह भरता है हम तो यूँ ही गुजरे थे इस राह पर सरे राह बदनाम हुए
read moreKrish Vj
मेरा दिल ही नहीं मेरी कलम से लिखें हर अल्फाज आंसुओं की धारा से भीगे हुए पन्ने बस तेरे और मेरे प्यार की कहानी कहते हैं वह हर दर्द बयां करते हैं कभी हंसाते कभी रुलाते हैं और फिर से तनहा कर जाते है #तन्हातन्हा #गम #अल्फाज़_ #इश्क़ #जिन्दगी #yqlove #yqquotes #yqfeelings_emotions
Insprational Qoute
तीखे बोल का मोल ******************* एक बोल ने बढा दी दूरी, न जाने कैसे बढ गई मजबूरी, तीखे व्यंगों से बाणों की भांति, ये आघात हैं पहुँचाती, हिला के रख दे अंतर्मन की आत्मा को, चीर देती हृदय की वेदना को, मात्र एक शब्द जिंदगी बदल कर रख देता हैं, कटु वाणी से रिश्तों का मोल बदल जाता है, जब भी ये बोल होते इस्तेमाल , करते हैं सीना छलनी औऱ दिल बेहाल, क्यों?ऐसे शब्दों का करो चयन, बोलों ऐसे सटीक शब्द जो छुं जाये अन्तर्मन, मधुर वाणी से होते हैं सदकर्म, जो आपको ले जाये परमात्मा की शरण, सकारात्मकता का होता संचार, शुद्ध विचारों से हो सबको स्नेह और प्यार, तीखे बोल तो करता भ्रष्ट आपका व्यवहार, कभी न अशुद्ध शब्दों का प्रयोग करो बार बार, इज़्ज़त और सम्मान मिलता हैं मात्र एक बार, संचारित हो शुद्ध विचार ,करो ईश्वर से विनती बारम्बार। #myquote #mythoughts #विचार #तीखे_लफ़्ज़ #अल्फाज़_ #शब्द #yqbaba
#myquote #MyThoughts #विचार #तीखे_लफ़्ज़ #अल्फाज़_ #शब्द #yqbaba
read moreNaurang S
कभी जह्न में आया ही नहीं, तुम्हारी बाहरी खूबसूरती का ख्याल, हमें तो इश्क़ है तुम्हारे अल्फाजों से, तुम्हारी मन की खूबसूरती से, तुम्हारी बातों में खोकर, मेरी रूह भी फरार रहती है मुझसे, अल्फाजों में कैसे बयां करूं अपनी मोहब्बत को, रग रग में तुम हो, Sneha Bawankar #अल्फाज़_ #mohabbat
entertainment intertenment&intertenment
गुफ्तगू कीजिए मगर एहतियात के साथ... लोग मर जाते है अपनी अल्फ़ाज़ सुनाते सुनाते!! #अल्फाज़_ 🙏🙏 #गुफ्तगू_✍️✍️ colab open👇👇
#अल्फाज़_ 🙏🙏 गुफ्तगू_✍️✍️ colab open👇👇
read moreEkta Gour
अल्फाजो से बनी कविताएं गहरे जज़्बातों से जब लिखी जाऐ जो भी पढे़ उनकी आँखे भर आये.. #कविताएं #जज्बात़ #अल्फाज़_ #yqdidi #yqhindi