Find the Best बाकी_है Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकलम की जो जगह थी वो वही है पर उसका नाम तक बाकी नहीं है, बाकी है in english, बाकी तो फर्स्ट क्लास है कसम से, बाकी है तुझ में हौसला, नाम तक बाकी नहीं है,
R K Mishra " सूर्य "
...श्री गणेशाय नमः... "अभी कुछ बाकी है" एक पंडित जी थे, जो प्रतिदिन गंगा स्नान करने जाते थे , रास्ते में एक मानव खोपड़ी जो जमीन में आधा गड़ी थी और आधा दिख रही थी। आने जानें वाले लोग उस खोपड़ी पर पैर रखकर आते जाते थे। पंडित जी सोचने लगे कि इस मरे हुए व्यक्ति का अब क्या बाकी है जो लोगों के पैरों तले कुचला जा रहा है। पंडित जी उस खोपड़ी को खोद कर बाहर निकाले और अपने घर ले जाकर एक कोने में रख दिए और बोले ज्योतिष से इसका पता लगाएंगे कि आखिर बात क्या है। कुछ दिन बाद पंडित जी कहीं चले गए दो चार दिन के लिए, इधर पंडिताइन ने जब खोपड़ी देखा तो जोर से चिल्लाई भूत भूत, पड़ोसी इकठ्ठे हो गए और सब लोगों ने उसे ओखली में डालकर पांच पांच मूसल सबने कूटा कि दोष सबके ऊपर बंट जायेगा और इस संकट से छुटकारा मिल जायेगा, फिर कूटकर उस खोपड़ी को दूर ले जाकर फेक दिए। जब पंडित जी आए तो उन्हें सब बात का पता चला तो दंग रह गए। दोस्तों गलत कर्म का फल जीते मरते भोगना ही पड़ता है, यह ब्रम्ह सत्य है। जय श्री राम। ©R K Mishra " सूर्य " #बाकी_है Richa Mishra Sethi Ji भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Kanchan Pathak shashi kala mahto
#बाकी_है Richa Mishra Sethi Ji भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Kanchan Pathak shashi kala mahto
read moreRahul Bhardwaj
टूट चूका हूँ बिखरना बाकी है, बचे कुछ एहसास जिनका जाना बाकी है, चंद सांसें है जिनका आना बाकी है, मौत रोज मेरे सिरहाने खड़ी हो पूछती है भाई आ जा, अब क्या देखना बाकी है। ©Rahul Bhardwaj #बाकी_है #किस्मत #एहसास #सांस #मौत @Everyone nita kumari kashi... बाबा ब्राऊनबियर्ड
रिंकी✍️
खोखले हो चुके है ये मन बस शरीर बाकी है मर चुकी है इंसानियत बस चल रही है सांसे और थोड़ी सी जान बाकी है लड़ते है लोग , मरते है लोग उन्हें देख कर खुश हो तुम शायद तुम्हारे लिये इतना ही काफ़ी है मान चाहिए , सम्मान चाहिए रहने के लिये आसमान चाहिए लोगों को पाव तले , कुचलने की है आदत तुम्हारी क्या यही इंसाफी है मिट चुके होते , तुम भी क़भी के बस पुरखों का अभी तक नाम बाकी है ✍️रिंकी #अधीर #बाकी_है #इंशनियत #यकदीदी #यकबाबा #यकबेस्टहिंदीकोट्स #यकफ़ीलिंग्स #यकहिंदीकोट
Srishti Yadav
मुलाकात तो हो गयी बस रूबरु होना अभी बाकी है। #yqbaba #yqhindithoughts #मुलाकात #रूबरू #yqhindi #बाकी_है #infinity
Abhay Bhadouriya
अभी गई है एक रात, अभी एक रात बाकी है। मेरे ज़हन में अभी हजारों सवाल बाकी है, वतन के खातिर बुझ गए ,चिराग सारे मेरे गांव के चिंता मत करो अभी एक मशाल बाकी है , वो जा रहा था स्वर्ग जो यहां से रुखसती लेकर फिर याद आया कि अभी ढेरों काम बाकी है, तुम भले ही गिरा दो, मुझे फलक से ज़मीन पर मैं हार नहीं मानूंगा, अभी हौसला बाकी है, अभी गई है एक रात, अभी एक रात बाकी है। मेरे ज़हन में अभी हजारों सवाल बाकी है, वतन के खातिर बुझ गए ,चिराग सारे मेरे गांव के चिंता मत करो अभी एक मशाल बाकी है , वो जा रहा था स्वर्ग जो यहां से रुखसती लेकर फिर याद आया कि अभी ढेरों काम बाकी है,
अभी गई है एक रात, अभी एक रात बाकी है। मेरे ज़हन में अभी हजारों सवाल बाकी है, वतन के खातिर बुझ गए ,चिराग सारे मेरे गांव के चिंता मत करो अभी एक मशाल बाकी है , वो जा रहा था स्वर्ग जो यहां से रुखसती लेकर फिर याद आया कि अभी ढेरों काम बाकी है,
read morePeeyush Bajpai
पहले फूल झड़े.. फिर पत्तियाँ.. परंतु अभी बसंत आना बाकी है..! -✍️ पीयूष बाजपेयी 'नमो' (काव्यपीयूष) #kaavyapeeyush #काव्यपीयूष #prb #नमो #amateurwriter #learner #बाकी_है
Shayar E Badnaam
वैसे तो बिखर चुका है सब फिर भी आस अभी बाकी है, पी चुका हूं दरिया दर्द का, फिर भी प्यास अभी बाकी है.... #शायर_ए_बदनाम #दरिया #प्यास #दर्द #आस #बाकी_है
GuptA Aman
""Zarra-Zarra टूट गया हू बस बिखरना बाकी है..!!😑 बस बिखरना बाकी है...!!😣😞 #yqdidi #yqqouts #yqhindi #टूट #बिखरना #बाकी_है #alfaaz_hm_sabke #trending 💔
Deep Sharma
दिल बिखर गया है पूरी तरह फिर भी तेरी याद बाकी है दर्द की हर हद से गुजर चूका हूं मैं बस अब होना बर्बाद बाकी है ©Deep Sharma #दिल_का_दर्द #तेरियाद #बाकी_है #💔दर्द #HeartBreak
#दिल_का_दर्द #तेरियाद #बाकी_है #💔दर्द #HeartBreak
read moreThe_sourabh_baba
मेरे मुकद्दर में गमों के सैलाब काफ़ी है ना जाने और कितने आसुओं के हिसाब बाकी है जहां से शुरू हुआ था वहीं पर पहुंच गया हूं मैं ना जाने और कितने उजारों से दो-चार होना बाकी है डरता हूं कि हमसाये कहीं चले ना जाए छोड़कर ना जाने और कितनी दहशतों से हलाकान होना बाकी है अभी खत्म कहां हुए हैं सितम सितमगारों के ना जाने और कितने इम्तहानों से बेज़ार होना बाकी है ©The_sourabh_baba #बाकी_है #बाबा_की_कलम_से #baba_ki_kalam_se #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #The_Sourabh_Baba #Lights