Find the Best आतंक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआतंक का अर्थ, मकड़ियों का आतंक, मकड़ी का आतंक, हाथियों का आतंक, टिड्डे का आतंक,
Amit Singhal "Aseemit"
नागरिकों को दिन रात जब सताता है युद्ध का आतंक, उनके लिए तो यह ज़हरीला होता जैसे साँप का डंक। ©Amit Singhal "Aseemit" #युद्ध #का #आतंक
Shashi Aswal
तालीम तो सबको एक जैसी ही मिलती है फिर ये दहशत फैलाने वाले कौन सी तालीम सीख के आते हैं? जो पूरी दुनिया को आतंक से सिखाना चाहते हैं!!!!! #YQbaba #YQDidi #तालीम #आतंक #terriost #education
Pooja Nishad
गठबंधन के गड़बड़झाले वादे तोड़ हवा में उछाले ।। संकट के जब छाए बादल काले भाग खड़े हुए जनता के रखवाले ।। चिंताजनक हैं जम्मू-कश़्मीर के छाले महबूबा भर पाई ना गहरे गड्ढे नाले ।। तलाक हुआ, गठबंधन के निकल गए दीवाले मौका है बीजेपी,अलगाववादियों को देश से निकालें ।। घाटी से आतंक की निकाल फेंको कंकालें बुरहान से जुड़ी हुर्रियत को जड़ से काट डालें ।। अनुरोध है भटके नौजवानो से कि गलतफहमी ना पालें आतंक ने देश घेर लिया तो पड़ जायेंगे आज़ादी के लाले । #गठबंधनगड़बड़ #हुर्रियत #बादलकाले #जम्मू_कश़्मीर #घाटी
अनुरोध है भटके नौजवानो से कि गलतफहमी ना पालें आतंक ने देश घेर लिया तो पड़ जायेंगे आज़ादी के लाले । #गठबंधनगड़बड़ #हुर्रियत #बादलकाले #जम्मू_कश़्मीर #घाटी
read moreपूजा निषाद
गठबंधन के गड़बड़झाले वादे तोड़ हवा में उछाले ।। संकट के जब छाए बादल काले भाग खड़े हुए जनता के रखवाले ।। चिंताजनक हैं जम्मू-कश़्मीर के छाले महबूबा भर पाई ना गहरे गड्ढे नाले ।। तलाक हुआ, गठबंधन के निकल गए दीवाले मौका है बीजेपी,अलगाववादियों को देश से निकालें ।। घाटी से आतंक की निकाल फेंको कंकालें बुरहान से जुड़ी हुर्रियत को जड़ से काट डालें ।। अनुरोध है भटके नौजवानो से कि गलतफहमी ना पालें आतंक ने देश घेर लिया तो पड़ जायेंगे आज़ादी के लाले । #गठबंधनगड़बड़ #हुर्रियत #बादलकाले #जम्मू_कश़्मीर #घाटी
अनुरोध है भटके नौजवानो से कि गलतफहमी ना पालें आतंक ने देश घेर लिया तो पड़ जायेंगे आज़ादी के लाले । #गठबंधनगड़बड़ #हुर्रियत #बादलकाले #जम्मू_कश़्मीर #घाटी
read moreEk villain
आतंकी फंडिंग और हमले रोकने को नो मनी फॉर टेरर का आयोजन इस सम्मेलन का भारत में आयोजित होना महत्वपूर्ण है क्योंकि कई वर्षों से भारत देश ही आतंकवाद से सबसे ज्यादा पीड़ित रहा है वर्तमान में आतंकवाद के जहर से कोई भी देश अछूत नहीं है इसलिए आतंकी जड़ों को जड़ से काटने के लिए विश्व समुदाय को एक होना ही पड़ेगा यह लड़ाई अब किसी एक देश की लड़ाई नहीं है सबको पता है पाकिस्तान आतंक का गढ़ है और एसटीएफ की नागरिक सूची से निकालने के बाद आतंकी संगठनों के फैलने फैलने का खतरा फिर से पैदा हो गया है भारत विश्व मंच पर पाकिस्तान का झूठा चेहरा हर बार बेनक़ाब करता है लेकिन चीन की रंगबाजी की वजह से पाकिस्तान हर बार बच निकलता है अब समय आ गया है कि चीन और पाकिस्तान जैसे खतरनाक देशों का खुलकर विरोध होना चाहिए ©Ek villain #brokenlove #आतंक के खिलाफ खड़ा हो विश्व तभी हम आतंकवाद को खत्म कर सकते हैं
#brokenlove #आतंक के खिलाफ खड़ा हो विश्व तभी हम आतंकवाद को खत्म कर सकते हैं
read moreEk villain
राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए के स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह अमित शाह ने कारण क्या है ना उल्लेखनीय है कि मानवाधिकार संगठनों से कुछ मतभेद रखते हैं उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जब भी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई होती है तब कुछ मानव अधिकारी समूह उसके विरोध में आ जाते हैं यह सच्चाई है कि यह काम केवल राष्ट्रीय स्तर पर नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी होता है इसी कारण बीते दिनों में विदेशी मंत्री जयशंकर ने यह कहानी में संकोच नहीं किया कि भारत की अमेरिका में मानव अधिकारों के उल्लंघन पर नजर बनाए हुए हैं उन्होंने यह टिप्पणी करनी पड़ी क्योंकि अमेरिका विदेश मंत्री ने कहा था कि उनका देश भारत मानव अधिकारों के हनन की निगरानी कर रहा है यह अच्छा हुआ कि भारत में अमेरिका संसद और उनकी गुलामी कश्मीर की यात्रा पर भी शब्दों में कहा गया कि कुछ देशों ने भारत को उपदेश देना अपना अधिकार समझते हैं ©Ek villain #आतंक से लड़ाई #EarthDay
Ek villain
जिहादी आतंकी रक्त रंजित चित्रण के कारण वर्ष भारत का शांति के लिए बहुसंख्यक समाज ग्रस्त रहा है आजादी के पूर्व स्वामी श्रद्धानंद हत्या से अब तक निरपेक्ष की अभिव्यक्ति की आज़ादी की कीमत हिंदू युवा अपनी जान देकर चुकानी आए हैं सेक्युलरिज्म के नाम पर इस्लामिक कट्टरता को बढ़ाने में वामपंथी सेकुलर उदारवादी लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा है व्यवस्था का ढीलापन इसके जगह जरिया रहा है यही कारण है कि एक के बाद एक चंद्रगुप्त अंकित सक्सेना रिंकू शर्मा कमलेश तिवारी और अब कर्नाटक के हर्ष जैसे वीर हिंदू युवाओं को हत्यारा लगातार हो रही है कटौती सभ्य समाज यदि अभी तक चांद रहा तो वह 1 दिन दूर नहीं आजादी के समय बिना प्रतिकूल माहौल एक बार फिर देखने को मिल सकता है ©Ek villain #आतंक पर खतरनाक चुप्पी #Drown
Ek villain
अहमदाबाद बम धमाकों के लिए जिम्मेदार 38 दोषियों की मौत और 11 को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के लिए साथ ही आतंक के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई के आगे बढ़ती देख लेकिन इनकी अनदेखी नहीं की जा सकती यह फैसला आने में 14 साल लग गए हैं अभी यहीं कठिन है कि विशेष अदालत में यह निर्णय भी उच्च अदालतों में चुनौती दी जाएगी अब वह तब उसका निर्माण कब होगा स्पष्ट होगा ऐसी व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त जिम्मेदारी की जरूरत है आतंक से जुड़े मामलों का निस्तारण कर दिया गया है वैसे भी आतंकी घटनाओं से जुड़ा पहला मामला नहीं जिससे सजा सुनाने में इतना समय लगाओ 2018 में अहमदाबाद में 21 स्थानों पर भीषण बमबारी धमाकों में 1993 के मुंबई के सिलसिलेवार बम विस्फोट की याद दिला देती है आतंकियों ने अहमदाबाद के साथ ही पूर्व को भी देर आने की साजिश रची थी लेकिन वह रखे गए बम किसी कारण फटे नहीं पाए थे 56 लोगों की जान लेना और 200 से अधिक लोगों को लहूलुहान करने वाली अहमदाबाद की आतंकी घटना सिमी और इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों की ओर से अंजाम दी गई थी यह इंडियन मुजाहिदीन के दूतावास की ओर प्रकट की थी इसे आतंकी घटना की जिम्मेदारी अपने सिर लेने की तनिक भी देरी नहीं की थी इस पुकार संगठन के आतंकी अहमदाबाद के पहले मुंबई दिल्ली वाराणसी समेत देश के अन्य शहरों में भी बम विस्फोट कर कर निर्दोष लोगों की जान ले चुके हैं ©Ek villain #आतंक से लड़ाई भारत की #selflove
Rakhee ki kalam se
सियासतों और नफरतों की लगाई अगन से उठता रहा धुआं इंसान इन सबका हुआ ,बस इंसान का न हुआ ©Rakhee ki kalam se #आखिर_कब_तक #नफरत #आतंक #peace #New #Trending #Nojoto
जीत की नादान कलम से...
#RIPRohitSardana क्या लिखूँ आज हर रोज़ आपकी तरह न जाने कितनी बेटियाँ बाप विहीन हो जाती हैं। क्या बयाँ करूँ आज हर रोज़ आपकी तरह न जाने कितनी बेटियाँ विधवा हो जाती हैं। क्या शब्दार्थ कहूँ हर रोज़ आपकी तरह न जाने कितने हीरों की साँसें रुक जाती हैं। ©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET " #जीतकीनादानकलमसे #मृत्यु #अटल #सत्य #कोरोना #आतंक #RIPRohitSardana khubsurat siya pandey Asmita Singh Sanju Singh Sudha Tripathi
#जीतकीनादानकलमसे #मृत्यु #अटल #सत्य #कोरोना #आतंक #RIPRohitSardana khubsurat siya pandey Asmita Singh Sanju Singh Sudha Tripathi
read more