Find the Best बुढ़ापा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबुढ़ापा पेंशन कितनी है हरियाणा, बुढ़ापा के भजन, आएगा बुढ़ापा न जानी, बुढ़ापा शायरी, मन्मथ ना बुढ़ापा रामदेव,
Anuradha T Gautam 6280
अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "
बुढ़ापे में भी इश्क़ के चिराग़ जलते हैं तर्जूबा कहता है, हवाए बेशक तेज चले पड़ोसी से अपनत्व और प्यार मिलते हैं ©अनुषी का पिटारा.. #बुढ़ापा #अनुषी_का_पिटारा
अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "
कौन कहता है...??? बुढ़े इश्क़ नहीं करते उनके हंसने- मुस्कुराने में भी इश्क़ झलकता है ©अनुषी का पिटारा.. #इश़्क #और #बुढ़ापा
Ruh Ki Aawaaz
सुनहरी जुल्फों में चांदी छाने लगी, ये उम्र अपनी शाम को आने लगी। लकीर लकीर होने लगी सारी खाल, और धीमी चाल भी डगमगाने लगी। ©Ruh Ki Aawaaz #बुढ़ापा #beingoriginal #pakizaahmad #roza_ahmad_aawaaz #ruhkiaawaaz #roohnaamaa #रूह_की_आवाज़ #पाकीज़ा_अहमद
kumaarkikalamse
दीवार की पपड़ी उतरने लगी है, लगता है अब दीवार हटाई जाएगी! बुढ़ापा आने पर लोग बूढ़े व्यक्ति को घर में पड़ा पुराना सामान समझने लगते है.. आज के हालात में आँखो देखा सच और उस सच को बयां करने की अदना सी कोशिश में कुमार.. आप दोस्तों की दुआओं से तय होगा मेरा सफलता का मापन.. #मानवता #बूढ़ा #बुढ़ापा #दीवार #पपड़ी #kumaarkisachhai
kumaarkikalamse
कुर्सी पर बैठ कर जवानी में बुढ़ापे की बात सोचता हूँ, आलस मुझे खा ना जाए, इसलिए खुद ही खुद को टोकता हूँ। #YQBaba#Kumaarsthought #YQDidi #yqhindi #आलस #कुर्सी #बुढ़ापा
B Pawar
गुजरते वक्त में, पेड़ो ने फलों को पका दिया। वैसे, बढ़ती उम्र ने मेरे तजुर्बों को बढ़ा दिया। मै तो आज भी हरएक से सबक ले रहा हूं बस कुछ कमउम्रो ने मुझको सयाना बना दिया।। जब तक मैं कमाता था, क्या-क्या तमाशा था जब नही कमा रहा ,अब ये क्या तमाशा है? इस तमाशे ने मुझको कई किरदार बना दिया कभी बेटा कभी बाप अब दादा बना दिया। सोचता हूं आज फिर से मैं तुम सबका बोझ उठा लूं। ज्यादा नही तो फिर भी थोड़ा और जुटा लू। ये दर्द तो रिटायरमेन्ट का है इन घुटनों और जोड़ों में, लाठी देकर तुमने मुझे मुफ़्त का पहरेदार बना लिया। उस जमाने मैने चंद रुपयों में सबका पेटभर दिया था और ये दौर है लोग परिवार सहित कमा रहे है और पूछो तो कहते है बस जो कर रहे है सो खा रहे हैं शायद तुम्हारी ख्वाहिशों ने ज़माने को महंगा बना दिया। सबने बहुत टोका फिर भी उम्र को बहुत रोका योग किए, मेंहदी चश्में चमनप्राश भी प्रयोग किए मै तो पोते के साथ आज भी बचपन जी रहा हूं बस लोगो ने बूढ़ा कह कह कर मुझे बूढ़ा बना दिया। #बूढ़ा गुजरते वक्त में, पेड़ो ने फलों को पका दिया। वैसे, बढ़ती उम्र ने मेरे तजुर्बों को बढ़ा दिया। मै तो आज भी हरएक से सबक ले रहा हूं, बस कुछ कमउम्रो ने मुझको सयाना बना दिया।। जब तक मैं कमाता था, क्या-क्या तमाशा था
#बूढ़ा गुजरते वक्त में, पेड़ो ने फलों को पका दिया। वैसे, बढ़ती उम्र ने मेरे तजुर्बों को बढ़ा दिया। मै तो आज भी हरएक से सबक ले रहा हूं, बस कुछ कमउम्रो ने मुझको सयाना बना दिया।। जब तक मैं कमाता था, क्या-क्या तमाशा था
read more