Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गुलाबी_ठंड Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गुलाबी_ठंड Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 7 Followers
  • 8 Stories

Trivedi Abhishek

B positive 👇👇👇 🌺☕☕☕ YourQuote Didi YourQuote Baba #गुलाबी_ठंड #साथ #openforcollab #yqdidi #yqbaba #YourQuoteAndMine Collaborating with Shweta Mishra

read more
चाय एक बस तेरा ही सहारा...  B positive 👇👇👇
🌺☕☕☕ YourQuote Didi YourQuote Baba
#गुलाबी_ठंड #साथ #openforcollab #yqdidi #yqbaba  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Shweta Mishra

Vandana

हंसी सुबह गुलाबी,, शहर गुलाबी,,,गुलाबी कलीयां,,, गुलाबी नगर फूल गुलाबी,,,हौंट गुलाबी,,,लब्ज गुलाबी,,,रुखसार भी गुलाबी,,,, तेरे ख्याल भी गुलाबी,,,दिल भी गुलाबी छुके जाती जो हवा वह भी गुलाबी,,,,

read more
हृदय में बेसब्री सी रहती है कि जल्दी से
चारदीवारी के बाहर निकलू,,,
कहीं भोर की बेला छूट न जाए
वह मनोरम अनुपम दृश्य रह न जाए,,,
जब सूरज आने से पहले नभ
हल्का का लालिमा युक्त दिखाई देता है,,,
हल्की अंधेरे की चादर ओढ़े रहती है चारों तरफ
मलयज पवन बहती है मंत्रमुग्ध करती है चितवन को,,,
चारों तरफ जीवंत प्रकृति का आनंद लू,,, हंसी सुबह गुलाबी,, शहर गुलाबी,,,गुलाबी कलीयां,,, गुलाबी नगर
फूल गुलाबी,,,हौंट गुलाबी,,,लब्ज गुलाबी,,,रुखसार भी गुलाबी,,,,

तेरे ख्याल भी गुलाबी,,,दिल भी गुलाबी
छुके जाती जो हवा वह भी गुलाबी,,,,

Anamika

 हर बार सर्द हवाओं में 
 इश्क को याद करना ठीक नहीं साहब
  मुझे तो हल्की गुलाबी ठंड में,
पापा  के साथ  मुलायम कंबल में घुसकर 
     प्यार करना  याद आता है
      #नवंबर #गुलाबी_ठंड 
#कंबल #यादें #yqquote
#yqlove #tulikagarg

mummy_s_prince

To My Love Devanshi, अक्सर तेरी याद हमें पागल बनाकर ही छोड़ने वाली हैं, मत याद आया करो तुम इतना कि हम जी ना सकें तुम्हारे बिना। तुम्हें एक बार देखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं, मुश्किल कर दिया हैं हमारा अब खुलके सांस भी लेना तुम्हारे बिना। #गुलाबी_ठंड #शीतल #ठंडी #ठंडीहवा #ठंडी_हवा_का_पैगाम #प्यार_का_एहसास #प्यार_भरे_लम्हे #प्यारा_सा_एहसास

read more
गुलाबी ठंड के इस माहोल में अक्सर याद तुम्हारी आती हैं,
ना जाने यह हवा भी हमसे आपके लिए क्या कुछ नहीं करवाती हैं।
कोई तो जाकर उनसे कह दें कि अपनी अदाओं से कत्लें करना बंद कर दें,
नहीं संभाल पा रहे हैं हम अपने आप को इस कदर पागल जो कर रखा हैं। To My Love Devanshi,

अक्सर तेरी याद हमें पागल बनाकर ही छोड़ने वाली हैं,
मत याद आया करो तुम इतना कि हम जी ना सकें तुम्हारे बिना।
तुम्हें एक बार देखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं,
मुश्किल कर दिया हैं हमारा अब खुलके सांस भी लेना तुम्हारे बिना।

#गुलाबी_ठंड #शीतल #ठंडी #ठंडीहवा #ठंडी_हवा_का_पैगाम #प्यार_का_एहसास #प्यार_भरे_लम्हे #प्यारा_सा_एहसास

Pihu Siddharth

गुलाबी ठंड का मौसम
नेह में अगन लगाता है,
ओस के मोती झरते हैं
कोहरा मन लुभाता है।

सजन की बाहें देती हैं
नर्म शॉल की गरमी,
अधर को चूमती ज़ुल्फें
ठिठुर कर देती हैं गरमी।

जेब में हाथ डाले मैं
झूमती बेलों को लपकी,
रुचिर गालों को थपकी दे
सजन की नेह बूँद टपकी।

सिमट आगोश में उनके
सुधबुध मैं भुला बैठी,
हँसीन प्यार के जलवे
खुद उन पर मैं लुटा बैठी।

सजन का साथ प्यारा है
बरसता नूर न्यारा है,
भड़कते अरमानों के संग
सुहाता मौसम प्यारा है।

©Pihu Siddharth #गुलाबी_ठंड

Ranu Priya😇😇

इस गुलाबी ठंड में, इस गुलबी ठंड में, गरम चाय की प्याली सी हो तुम,
अपनी ही धुन में खोई रहने वाली मतवाली सी हो तुम,
महफ़िल में जो जान ला दे बिल्कुल उस कव्वाली सी हो तुम,
अब किसी से क्या छुपाना,
मेरी इस बेजान जिंदगी में, साल में एक बार आने वाली दिवाली सी हो तुम।। #गुलाबी_ठंड

संजीव निगम अनाम

इस गुलाबी ठंड में, इस गुलाबी ठंड में,एहसास तेरा ओड कर,
जा नहीं पाता कहीं भी,याद तेरी छोड़ कर। #गुलाबी_ठंड

mummy_s_prince

To My Love Devanshi, अक्सर तेरी याद हमें पागल बनाकर ही छोड़ने वाली हैं, मत याद आया करो तुम इतना कि हम जी ना सकें तुम्हारे बिना। तुम्हें एक बार देखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं, मुश्किल कर दिया हैं हमारा अब खुलके सांस भी लेना तुम्हारे बिना। #गुलाबी_ठंड #शीतल #ठंडी #ठंडीहवा #ठंडी_हवा_का_पैगाम #प्यार_का_एहसास #प्यार_भरे_लम्हे #प्यारा_सा_एहसास #प्यार_का_दीवाना #पागल_तेरे_प्यार_में #दिल_की_बात #आशिकी #आवारगी #आवारापन

read more
गुलाबी ठंड के इस माहोल में अक्सर याद तुम्हारी आती हैं,
ना जाने यह हवा भी हमसे आपके लिए क्या कुछ नहीं करवाती हैं।
कोई तो जाकर उनसे कह दें कि अपनी अदाओं से कत्लें करना बंद कर दें,
नहीं संभाल पा रहे हैं हम अपने आप को इस कदर पागल जो कर रखा हैं। To My Love Devanshi,

अक्सर तेरी याद हमें पागल बनाकर ही छोड़ने वाली हैं,
मत याद आया करो तुम इतना कि हम जी ना सकें तुम्हारे बिना।
तुम्हें एक बार देखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं,
मुश्किल कर दिया हैं हमारा अब खुलके सांस भी लेना तुम्हारे बिना।

#गुलाबी_ठंड #शीतल #ठंडी #ठंडीहवा #ठंडी_हवा_का_पैगाम #प्यार_का_एहसास #प्यार_भरे_लम्हे #प्यारा_सा_एहसास #प्यार_का_दीवाना #पागल_तेरे_प्यार_में #दिल_की_बात #आशिकी #आवारगी #आवारापन

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile