Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खुदा_की_रहमत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खुदा_की_रहमत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 15 Followers
  • 23 Stories

पथिक..

रहे जो तेरे सहारे तो जिंदगी
संवर गई
मेरे खुदा तेरी इबादत से मेरी
दुनियां बदल गई
दिया इतना की काबिल न था,
मैं जिसके
तेरा ही कर्म था की मुझे तूने
एक खजाने का 
मालिक बना दिया

©पथिक.. #खुदा_की_रहमत

DILBAG.J.KHAN { دلباغ.جے.خان }

ऊपरवाले की अदालत में वकालत नहीं होती

और सजा हो जाए तो फिर ज़मानत नहीं होती

©DILBAG.J.KHAN { دلباغ.جے.خان } #खुदा_का_खोफ_रखो
#खुदा_की_रहमत 
#गरीब_का_दर्द

Shahzad Ahmed Qureshi

 जिसमे सब्र है वो बे_कद्र नहीं...
जिसमे कद्र है वो ना_शुक्र नहीं...
अल्लाह
तुझ पर ही सब्र..
तेरा ही शुक्र करने वाला..
हमेशा बनाएं रख..
आमीन 
#mkmssaq

©Shahzad Ahmed Qureshi
  #roshni #सब्र #शुक्र #yakeen #खुदा_की_रहमत #mkmssaq

आशुतोष आर्य "हिन्दुस्तानी"

RAHUL VERMA

खुदा को दिख रहा होगा
 ना ये दिल से तुझसे जुदा होगा 
तेरी तकदीर में मुझकों 
वो अब तो लिख रहा होगा…! #खुदा_की_रहमत 
#ज़िद्दी_आशिक़ 
#तेरा_मेरा_साथ 
Collaborating with rj rehan roy

DILBAG.J.KHAN { دلباغ.جے.خان }

Suno'

Ek Din Tum Muskraoge Aur Kahoge Yaa Allah

Yehi Wo Cheez The Jiske Liye

Main Duaa karta Tha

©DILBAG.J.KHAN { دلباغ.جے.خان } #खुदा_की_रहमत #दुआए #सब्र

Vandana

हमारी चेतना ही हमारा खुदा है,,, जो हमारे भले बुरे कर्मों को देखे और दिखाए,,, #godisgreat

read more
मेरा खुदा भी कैसा है जब करूं,,,
प्रेम दया परोपकार,,,,
तब मुझे करुणा से भर देता है,,,,,
जब करूं क्रोध ईर्ष्या द्वेष,,,,,
तब मुझे वीराने में छोड़ देता है,,,
बसता है खुदा मेरे अंदर,,,,
जो पल पल मेरे भावों,,,,,
को महसूस करता है,,,,,
मुझे बेहतर से बेहतर इंसान,,,,,
बनाने की पूरी कोशिश करता रहता है,,,,,, हमारी चेतना ही हमारा खुदा है,,,
जो हमारे भले बुरे कर्मों को देखे और दिखाए,,,





#godisgreat

Vandana

ये मत कहो खुदा से,, मेरी मुश्किलें बड़ी है,, मुश्किलों से कह दो,, मेरा खुदा बड़ा है,,,,, हे भगवान मानव जाति को, इस भयंकर महामारी से जल्दी से छुटकारा दो,,,

read more
हर एक आंसू इंसा को और मजबूत
बना देता है,,,

कमजोर वह है जिसने कभी विकट 
परिस्थितियां नहीं देखी,
वक्त की मार नहीं खाई,,,,

जब तक नहीं सहोगे तूफानो के थपेड़ें,,,,
मुश्किल हालातों के लथेडें,,,,,

तब तक कैसे तुम हर परिस्थिति
में ढल पाओगे,,,

जीवन को भरपूर जी पाओगे,,,
'"नाजुकता भरपूरता इंसा को
कमजोर बना देती हैं,,,,

दुख दर्द से इंसा और निखरता है,,,,
जिस तरह एक नाजुक कीड़ा अपने खौल, 
को तोड़कर पंख लिए आसमान में उड़ता है,,,,,, ये मत कहो खुदा से,,
मेरी मुश्किलें बड़ी है,,
मुश्किलों से कह दो,,
मेरा खुदा बड़ा है,,,,,

हे भगवान मानव जाति को,
इस भयंकर महामारी से जल्दी से छुटकारा दो,,,

Rishu

अरे वाह खुदा, क्या गज़ब किरदार दिया मुझे,शुक्रिया तेरा बार बार
इस 'नालायक' को 'हुजूम' को तुझसे जुड़ने बनाने का जरिया बना दिया,
हर शख्श मुझे सिखाएगा, और खुद ब खुद सीख जाएगा बहाने से,
अरे हज़ारो दिमाग लग गए है मुझे सुधारने में, ऐसा उनका नज़रिया बना दिया

हज़ारो शीशे दिखेंगे तो खुद ब खुद काबिल बन जाऊंगा,कमाल है,अरे वाह
तूने नकारा कहलवा मुझे अपनी जन्नत की इमारत का सरिया बना लिया,
बस यूँही तेरी खिदमत हो,हर एक मुझसे मिले, तो खुद ब खुद तू मिल जाए उसे,
अरे तड़पती मछलियों को समुंदर में ले जाकर ठिकाना दे दूं, ऐसा तूने मुझे दरिया बना दिया

 #yqbhaijan #yqdidi #खुद_की_तलाश #खुदा_की_रहमत #समुंदर_और_नदी #नाकाबिलियत

Rishu

मेरी शख्सियत बिल्कुल बेकार है,दुनिया जानती है,
पर फिर भी शायद, खुदा कुछ जाहिर करना चाहता है 
कि जब कोई आदमी कुछ करने के काबिल न भी रहे,
तो भी बहुत कुछ कर सकता है,अगर खुदा चाहता है #yqbhaijan #yqdidi #बेकारनहींहोता #खुदा_की_रहमत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile