Find the Best पलक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपलक नहीं होती है बंद, आँखों में आँसू - पलक मुच्छल, पलक का अर्थ, दायीं पलक का फड़कना, गुत्थी और पलक,
Poonam Ritu Sen
जो अपने पलकों में बिठा के ना रख सके,तो फिर उसके पैरों में गिर कर रहना भी मुझे मंजूर नहीं.. #yqdidi #पलक #पैर #मंजूर #yqbhaijaan
#yqdidi #पलक #पैर #मंजूर #YQBhaiJaan
read morePoonam Ritu Sen
रूठ जो गये,वक्त रहते मान जाया करना गुस्सा जो दिखाओ,कभी चोट ना पहुंचाना दर्द जो दिल में दो,असरकारी दवा भी देते जाना प्यार जो जताओ,उसमें विश्वास की कमी मत करना मुस्कुराहट जो बिखेरो,कभी बनावटी मत दिखाना इकरार जो करो,दिल के आहट को जरा सुन लेना हक जो मांगो,मेरी हैसियत के पार ना जाना आगोश में जो लो,हया में झुकी पलकों को संभाल लेना गुनाह जो कर जाओ,बिना डरे कबूल करना नफरत जो हो जाये, कभी बददुआ ना देना मैं जान भी दे जाऊँगी तुम्हारे कहने से पहले लेकिन ये कैसे समझाऊं तुम्हे, क्या है किसी से खामोश मोहब्बत करना रूठ जो गये,वक्त रहते मान जाया करना गुस्सा जो दिखाओ,कभी चोट ना पहुंचाना दर्द जो दिल में दो,असरकारी दवा भी देते जाना प्यार जो जताओ,उसमें विश्वास की कमी मत करना मुस्कुराहट जो बिखेरो,कभी बनावटी मत दिखाना इकरार जो करो,दिल के आहट को जरा सुन लेना हक जो मांगो,मेरी हैसियत के पार ना जाना आगोश में जो लो,हया में झुकी पलकों को संभाल लेना
रूठ जो गये,वक्त रहते मान जाया करना गुस्सा जो दिखाओ,कभी चोट ना पहुंचाना दर्द जो दिल में दो,असरकारी दवा भी देते जाना प्यार जो जताओ,उसमें विश्वास की कमी मत करना मुस्कुराहट जो बिखेरो,कभी बनावटी मत दिखाना इकरार जो करो,दिल के आहट को जरा सुन लेना हक जो मांगो,मेरी हैसियत के पार ना जाना आगोश में जो लो,हया में झुकी पलकों को संभाल लेना
read morePoonam Ritu Sen
इस नाजुक से दिल मे किसी के लिए इतनी मोहब्बत है की, हर रात जब तक पलकें भीग ना जाये नींद नहीं आती.. #YQdidi #दिल #नाज़ुक #पलक #नींद
Shitanshu Rajat
हाथ जो अचानक उसके आँख पर गए। पलकों पर उसके कुछ एहसास था क्या..?? #feeling #पलक #एहसास #najar #YQbaba #YQDidi ....😊👍
Ritesh Ranjan
पल भर को पलक जो मुंदा देखा लाल कपाल काल का लाल रंग तो दोमुहा है कभी बना खतरे का सुचक साथ ही प्यार का द्योतक कैसी है ये दुविधा हाय! कोई समझे तो मुझे समझाए मेरा अपना तो बस खुदा है वरन् खतरा और प्यार कहा जुदा है #पलक #yqdidi #yqbaba
Anjali Raj
बह निकले नयनों से नीर तो कमली न मुझको कहना प्रीत की पीर में भूला ये पागल बंद पलक में रहना #YQdidi #अंजलिउवाच #कमली #पीर #नीर #पागल #नयन #पलक
Mahtab Alam
अश्क जो पलको पे आये छुपा लेता हूँ दर्द जब ज़ियादा हो तो मुस्कुरा लेता हूँ #अश्क #पलक #मुस्कुराहट #yqlove #yqlife #yqhindi #bestyqhindiquotes
#अश्क #पलक #मुस्कुराहट #yqlove #yqlife #yqhindi #bestyqhindiquotes
read moreShikha Mishra
आँखों से बहते मोती को तुम थाम लो ज़रा इन बंद पलकों से खुद को निहार लो ज़रा जिसे अब तुम्हारी कोई परवाह ही नहीं, उसे भूलकर तुम भी मुस्कुरा लो यारा. A collaboration with Aastha Angel... Hope u like it... #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #आँख #मोती #पलक #निहार
Vishal Vishwakarma
#अश्क़ #दुपट्टा #इश्क़ #पलक #vishalvishwakarmaquotes
#अश्क़ #दुपट्टा #इश्क़ #पलक #vishalvishwakarmaquotes
read more