Find the Best sunoseries Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsun and moon love quotes, moon and sun love quotes, sun and moon love story, sun pagli love status in hindi, sun beliya i love you,
Amrit Raj
सुनो.. जानती हो, मैं भी चाहता हूँ प्यार में डूबना, बस शर्त इतनी है कि, कोई मुझे उतना प्यार करें जितना मैंने किया था उसे शाम के चराग लिए , चाहता हूँ चाँद में कोई चेहरा ढूँढना, घंटो और यूँ ही बकबक कर थका देना चाहता हूँ, किसी को, मुझे भी लगता है कि, कभी ज़िद करूँ, बिना सर की, बिना हाथ की, बिना पैर की ज़िद, गोल किसी एक रुपए के सिक्के सी फर्श पर गोल गोल घूमती, छनछनाती ज़िद, जिसे वो एक उँगली रख के रोक दे, और भर ले मुठ्ठियों में, मैं भी चाहता हूँ जिद्दी होना बड़ी इच्छा है कि, हड़बड़ा जाऊँ, अलबला जाऊँ, और कोई बस डांट दे मुझे, उसकी डांट का असर ऐसा ही जैसा गर्मी में ठंडे पानी का होता है, चाहता हूँ, की सर्द हवा के झुंडों से घिरे, हाथ मे हाथ डाले चलूँ मैं भी किसी के, उसको देखूँ, उसको छूँ, और वो हल्का सा भी छू दे मुझे, उड़ने लगूँ, किसी कागज के माफिक, उसी सर्द हवा के झुंड के साथ हो लूँ, यूँ के जैसे सिगरेट से कश धुआँ होता है, वो भी जब होठ लगाए,.धुआँ हो जाऊँ तुम कहती हो न प्यार नही महसूस होता, पत्थर हूँ मैं, तो लो तैयार हूँ, किरदार बदलने को, मैं तुम बनने को, बोलो तुम मैं बन पाओगी? सुनो...बोलो न.. #सुनो #sunoseries #52 #सिक्का #love #yqhindi #yqdidi
#सुनो #sunoseries 52 #सिक्का love #yqhindi #yqdidi
read moreAmrit Raj
सुनो... कुछ किताबें एक दुसरे से लिपटी.. बिखरी पड़ी है.. शर्ट बाहें फैलाए..जीन्स टांगे पसारे.. खामोशियाँ सेंक रही है.. कुछ खाली गिलास दूध के.. धुलने के इंतज़ार में.. चम्मचों का बोझ उठाए..खड़े है.. आधी खाली..आधी भरी.. एक बोतल..पानी की.. उलझे हुई कुछ तारें ..चार्जर की.. रौशनी का बस्ता उठाए..एक अकेला बल्ब.. उदास बिस्तर...दो तकिये मुह फुलाए.. एक जोड़ी जूते..कार्नर की सीट लिए बैठे है.. यार इनका भी मसला कमाल हैं.. कोई चाह कर भी जुदा नहीं कर सकता.. काश हम तुम भी जूतों की तरह.. साथ जीते साथ मरते..खैर.. तो ये है मेरा कमरा..और हाँ.. तुम..एक छोटे से फोटो फ्रेम में बैठी.. मुस्काती..मुझको देखती..सामने मेज पर हो... क्या कहाँ...मैं..ह्म्म्म मैं...मैं यहाँ कहाँ.. मैं तो तेरे दिल के पिंजरे में कैद हूँ.. ये सही है..बस हँस के टाल दो सब.. तुम न..सिर्फ सुनती हो..समझती नहीं हो कुछ.. बोलो समझ रही हो क्या..हाँ बोलो.. बोलो..सुन रही हो न..!! #yqdidi #yqbaba #sunoseries #myownformat #love
#yqdidi #yqbaba #sunoseries #myownformat love
read moreAnikshu Bhardwaj
कितनी अजीब होती है कल्पनाएं। असंभव भी संभव कर देती हैं। और भर देती है मन में उमंग। कितना अच्छा लगता है कल्पनाओं के समुद्र में गोते लगाना। बल्कि डूब ही जाना। मेरी भी कल्पनाओं का एक किरदार हो तुम। जिसका सूरज हर सुख, उठने से पहले चुराए कुछ और नींद के पलों के साथ उगता है। और रात की नींद में तुम्हें चांद के हवाले कर जाता है। लेकिन तुम, हर पल सफर करते हो। मेरे साथ। मेरे हर अहसास में, उजालों में, अंधेरों में, बरसात में। साथ ही तो रहते हो। इस कल्पना रूपी साया बनकर। मेरी कल्पना सिर्फ प्रकृति में समाहित है। हां, तुम भी तो प्रकृति हो। प्रेम प्रकृति ही तो है। तुम्हारे साथ इसका सफर करूंगी। मूक संवाद करेंगे। नजरों वाला। बहुत कुछ कह जाती है ये आंखें। दिल भी तो कहता है बहुत कुछ। हां, वही तो मेरी कल्पनाओं का सूत्रधार है। हां, तो हम सफर करेंगे। पहाड़ों से ढलानों का। समुद्र से रेगिस्तानों का। हम महसूस करेंगे समुद्र और रेगिस्तानों की रेत का अंतर। लेकिन छत वही रहेगी। टिमटिमाते तारों की। चांद भी वैसा ही रहेगा। और वैसे ही रहेंगे हम दोनों। सिर्फ एक दूजे के लिए। #sunoseries #nojoto #Dreamboy #imaginations #nojotohindi
#sunoseries #Nojoto #dreamboy #Imaginations #nojotohindi
read moreAnikshu Bhardwaj
बर्फ की चादर सा ढका वो सफेद पहाड़। ठीक पीछे हरियाली बिखेरती एक पहाड़ी। पहाड़ी की सबसे ऊंची चोटी पर, जहां बादल पांवों को छुंए और सूरज की सबसे पहली किरण का आगाज हो। नदियां जहां अपने शोर के गीत हर पल सुनाती हो। वहां होगा एक घर। लकड़ी का। छोटा लेकिन पहाड़ों में अपना एक वजूद कायम करता। घर में तुम, मैं और एक पालतू पशु। घर की हर दीवार पर एक खिड़की। जो हर पल पहाड़ से नजरें मिलाएगी। एक कोने में ढेर सारी किताबें कुछ दूसरों की और कुछ मेरी। दूसरे कोने में तस्वीरें जो खूबसूरत होंगी लेकिन बाहरी नजारे से कम। एक छोटी रसोई। जहां रात के दो बजे तक चाय बन सके। प्रेम की रोटियां पकाएंगे वहां। लोग नहीं चाहिए। सिर्फ प्रकृति होगी वहां और बस हम। गहरी घाटियों में गाएंगे गीत। रकुछ रचनाएं सुनाऊंगी तुम्हें और उन वादियों को। रातों में जूगनूओं के जैसे चमकते घरों को देख बातें करेंगें। हर पल सुकून होगा। हमारा एक अलग जहां, एक अलग पहाड़। जहां जिंदगी हम दोनों से ही होगी। जहां प्रेम भी हमसे ही होगा। प्रकृति साक्षी होगी खुद जैसी एक अलग खूबसूरती की। और हम जीएंगे हर पल, हर दिन बस यूं ही। #nojoto #sunoseries #dreamstibefulfilled
#Nojoto #sunoseries #dreamstibefulfilled
read moreAnikshu Bhardwaj
सुनो ये खिड़कियां भी दिल की परतों से ढक गई है तुम्हारे जाने के बाद किसी ओर को इजाजत जो दी नहीं ##nojoto #quote #silentlove #sunoseries
##Nojoto #Quote #silentlove #sunoseries
read moreAnikshu Bhardwaj
सुनो कभी-कभी लगता है सब कुछ छलावा है ये कविताएं मेरी कल्पनाएं और तुम्हारे लौट आने की उम्मीद #sunoseries #nojoto #quote #silentlove
#sunoseries #Nojoto #Quote #silentlove
read moreAnikshu Bhardwaj
सुनो जैसे गर्मी के मौसम में ये अमलतास खिलता है ना ठीक वैसे ही तुम्हारे इश्क में तप कर मुझे सोना होना है ##nojoto #quote #silentlove #sunoseries #photography #nojotohindi #poetry
Anikshu Bhardwaj
सुनो कभी - कभी लगता है तुम बसे हो यथार्थ में कभी लगता है महज कल्पना से ज्यादा कुछ नहीं ##nojoto #quote #silentlove #rv #dreamboy #sunoseries #nojotohindi
##Nojoto #Quote #silentlove #rV #dreamboy #sunoseries #nojotohindi
read moreAnikshu Bhardwaj
सुनो जाली के इस पार खड़ी मैं तुम्हारी राह तक रही हूं। काश, मुझे भी मिले ऐसी पटरियां जो तुम्हारे और मेरे बीच की दूरी खत्म कर सके। 😘 ##nojoto #quote #photography #love #nojotohindi #sunoseries
सुनो जाली के इस पार खड़ी मैं तुम्हारी राह तक रही हूं। काश, मुझे भी मिले ऐसी पटरियां जो तुम्हारे और मेरे बीच की दूरी खत्म कर सके। 😘 ##Nojoto #Quote #Photography #Love #nojotohindi #sunoseries
read moreAnikshu Bhardwaj
Suno😘 ##nojoto #photography #sunoseries #love #wait #quote #silentlove
Suno😘 ##Nojoto #Photography #sunoseries #Love #wait #Quote #silentlove
read more