Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जावा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जावा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतेरी मिट्टी में मिल जावा गुल बनके lyrics, मिट्टी में मिल जावा तेरे, मिट्टी में मर जावा तेरी, इश्क में मर जावा नाटक, इश्क में मर जावा सीरियल,

  • 4 Followers
  • 29 Stories

Aakash jawa

#alone

read more
थोडा  ईमान  रखना।

खोया बहुत कुछ है मैंने 

बस थोडा  ध्यान रखना।।

                         @आकाश
                            #जावा #alone

Aakash jawa

#wetogether

read more
कुछ एहतियात तुम भी रखो
हर बात का संक्षिप्त विवरण ना लो
मैं ज़िद्दी हूँ मुझसे तेरा पहला प्यार भुला नहीं जाता
💔
                                                       @ आकाश
                                                        #जावा #wetogether

Aakash jawa

#gaon

read more
मै वापस उस जगह जाना चाहता हूं।
  
सारे दोषों से दूर में अपने आप में मस्त रहना चाहता हूं 
खुली हवाएं और शांति का आनंद लेना चाहता हूं।।

पेड़ों की हरियाली और वहां की वर्षा देखना चाहता हूं।
खुले आसमान में मोर और पक्षियों की  ची ची सुनना चाहता हूं।।

स्वच्छ वातावरण और शुद्ध हवा लेना चाहता हूं।
मन के अच्छे और भोले लोगो से मिलना चाहता हूं।।

प्रदूषण से मुक्त में खुले आसमान में जीना चाहता हूं 

वाहनों से दूर मै बैलगाड़ी की सवारी करना चाहता हूं

शहरी लोगों से दूर में गांव की गलियारों  में उन माताओं से मिलना चाहता हूं 

चीज़ बर्गर से दूर मैं गांव का सोगरा खाना चाहता हूं

सब भोग विलास से दूर मैं अपने गांव जाना चाहता हूं।।

                             @आकाश
                             #जावा #gaon

Aakash jawa

#pyaar

read more
एक टूटा  हुआ फरिश्ता  हूं
   कुछ फरियाद करने आया हूं 

टूटे तुम भी हो लोगो की चोट से 

   छोड़ो सब कुछ मैन कुछ कहने आया हूं 

एक हाथ तुम थाम लो एक हाथ में चूम लूं।

   करेंगे बाते कुछ और 
        कुछ तुम कहना 
   कुछ में कहूंगा 
       चलो उस और में तुम्हे ले जाने आया हूं।।

@आकाश
#जावा #pyaar

Aakash jawa

#tree

read more
तेरा लिबास भी कुछ पतझड़ के मौसम जैसा था।
गिरते गिरते इतना नीचे गिर जाएगी
यह कभी सोचा नहीं था।।

                         @आकाश
                          #जावा #tree

Aakash jawa

#alone

read more
में नहीं कहता खुदा उसे कुछ सबक सीखा।
वक़्त एहसास और ईमानदारी का कुछ ऐसा पाठ पढ़ा।।

ना कर सके हिम्मत किसी और के साथ कुछ करने की 
यह सब कर्मा का सिलसिला उसके साथ बिता।

मन मोहित मन मोह का कुछ ऐसा ज्ञान सीखा।
कर अंधकार और मिटा दे जिज्ञासा की कुछ आस 
ताकि गुठ गूठ कर रोए और अतीत का कुछ याद दिला।।

हो एहसास किसी के जाने का।
यह बतला उसके मन के भीतर कुछ खो जाने का।
मन व्याकुल और तन दुखद यह सामाचार बता किसी के चले जाने का।।

ताकि सारांश समझ आए किसी के होने का और न होने का।।


@आकाश
#जावा #alone

Aakash jawa

#Darknight

read more
सब मैं ही  एक बार में जाहिर कर दू
कुछ तुम समझो कुछ में  
कुछ जुबानी तुम करो कुछ में 
हर पल संशय मत कर 
कुछ में हूं 
मैं 
खो दिया तो  
ना 
में बदल जाऊंगा 
मैं 
कुछ मेरी बाते कहो 
कुछ मेरी जुबानी सुनो 
बहुत वक़्त लिए बैठा हूं 
मै
बिताने है कुछ पल 
यह आश 
लिए रखा हूं
मै 
                     @आकाश
                       #जावा #Darknight

Aakash jawa

ज़िन्दगी में हर किसी को कोई अपना मिलता कहा है 

जो आता है धोखा जरूर देखे जाता है 

                                          @आकाश
                                          #जावा #JusticeForNikitaTomar

Aakash jawa

#steps

read more
के अब वो हमारे सामने सोहरत आजमाने से भी डरते है 

धोखा है ही ऐसा साहब 
जिसने दिया है वो हमेशा दलदल में ही 
गिरते है.
 
                                      @आकाश 
                                      #जावा #steps

Aakash jawa

#alonesoul

read more
इश्क़ अधूरा रह जाए तो 
                        ख़ुद पर नाज़ करना 

क्यूंकि सच्ची मोहब्बत कभी  मुकम्मल नहीं होती

                                @आकाश
                                  #जावा #alonesoul
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile