Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best nehamehta Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best nehamehta Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutprabhas and neha, mile ho tum humko by neha kakkar, jawaharlal nehru in hindi, tu cheez badi hai mast mast neha kakkar video download, ring by neha kakkar,

  • 3 Followers
  • 13 Stories

writercreative7

dwivedi

मेरे हर सवालों का जवाब हो जाओ।
मेरा कल और आज हो जाओ।।
सपनों में देख सकु ख्वाबो में भी रुक्सत हो जाओ।
मेरी इस बेशुमार चाहत का खुमार हो जाओ।

©dwivedi Ji #nehamehta  #लव

writercreative7

#neha #nehamehta

read more
एक बार मुलाक़ात हुई और आप इबादत बन गए।
जिससे हर पल देखू ऐसी आदत बन गए।।
चाहत भी हो और हर पल ख्याल भी आपका आता है।
सपनों को भी जिसका इतंजार है ऐसी मोहबत बन गए।।

©creative #neha #nehamehta

writercreative7

तुम ख़ामोशी में मेरी आवाज हो गई।
तुम मेरे लिए इतनी ख़ास हो गई।।
मेरा दिल हर पल बस तेरा जिक्र करता है।
ख़्वाब हो या हकीकत हर पल बस तेरा ही फिक्र करता है।।
क्या कहूं शायद यही इंतजार में इजहार हैं।
शायद यही आपके फैंस का आपके लिए प्यार है।।

©creative #nehamehta #selfcare #Waah

writercreative7

मेरे दिल में ऐसी बसी हो जैसे इबादत हो।
बस आपको ही देखने को दिल करता है , जैसे आखिरी चाहत हो।।
दिन रात बस दिल तेरा इंतजार करता है।
खुद से ज्यादा बस तुझे प्यार करता है।।
 मुझे ख्याल भी तेरे ही आते है।
एक पल में खुशियों का पैगाम लाते है।।

©creative #राइटर ##love  #nehamehta

writercreative7

कभी एहसास बनकर दिल में उतर आए।
कुछ पल के लिए ही सही ढेर सारी खुशियां लाए।।
आपको देखने को ये आंखे ऐसे खोई रहती हैं।
जैसे खुद चांद जमी में उतर जाए।।

©creative #nehamehta  #shayari #love

writercreative7

तुझ से मिलना भी कोई मिलना था
जो इतने जल्दी मजबूर हो गए।।
दो पल को मिले फिर दूर हो गए।।
इंतजार इस कदर है ,और बेइंतहा मोहब्बत भी।
की आप ख्वाब भी और हकीकत हो गए।।

©creative #nehamehta  #TMKOC #SelfWritten

writercreative7

ख्वाबों को हकीकत बनाना तुम्हीं से सीखा था।
किसी को खुद से ज्यादा चाहना तुम्हीं ने सिखाया था।।
किसी का इंतजार करना भी आपने ही सिखाया था।
और किसी से बेइंतहा मोहब्बत करना भी आपने ही सिखाया था।।

©creative #nehamehta #crush #selfconfidence

writercreative7

हर फिक्र में अब तू है, हर जिक्र में तू है।
हर ख्वाब में तू है, हर एहसास में तू है।।
इन आंखों को तेरा इंतजार इस क़दर है।।
मेरी हकीकत भी तू है,और मेरी मंजिल भी तू।।
self written

©creative #nehamehta #Love #Self #writer

writercreative7

मेरे ख़्वाबों पर राज कर राज कर बैठें हो।
हर पल का इतज़ार कर बैठे हो।।
हुई थी मुलाकात कुछ पल  को ही मिले थे।
तुम अब आने वाला हर सुनहरा ख्वाब बन बैठे हो।।
self written

©creative #nehamehta #selfwritten #writer
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile