Find the Best ना_शोना_के_पैराहन_ना_मीठा_के_पैर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
shalmali shreyanker
बेटा बाप के सपूत है वो करे तो नाज़ है, बुढापे का सहारा है सर का उनके ताज है, बेटी तो धिक्कार हैं कलंक की चीत्कार है, अयोध्या ने सीता को भी किया तार तार हैं, आह ! ये विचार तो कटाक्ष के वो तीर हैं, पुरुष कि सेज़ होना तो नारी की तकदीर हैं, धिक्कार हैं उस लब्ज़ पर जो लब्ज़ की लकीर हैं, जिम्मेदारियां उन पर भी है पर समझा ना काबिल उन्हें अदब , क्षमा, ममत्व , का स्वामित्व है हासिल उन्हें, वाह रे विधाता क्या स्वांग तुने रच दिया, संघर्ष दे नारी को , श्रेय पुरुष को दिया, क्यों प्रश्न उससे नहीं,जिसने घिनौना कर्म किया, नारी ही तो उत्कर्ष थी, अपकर्ष उस पर रच दीया, नारी जगत की बीज हैं ,जिससे कि वे परिपूर्ण हैं, प्राण हैं वो जीव का , काया भी अपूर्ण है, संकल्प पूर्ण शक्ति है, भावनाए है प्रबल, नारी बिना जो पूर्ण हो,तो दिखा दो अपना बल, मन में बसे जो पाप है, जीवन का ये अभिशाप है, है अधूरा ये जगत नारी बिना , पूर्ण बना सको, जो बनता अपने आप है,।।। ©shalmali shreyanker #नारी #ना_शोना_के_पैराहन_ना_मीठा_के_पैर #स्नेह #शालमलीश्रेयांकर #गूगल #माँ #स्त्री #Marriage
Kumar Gagan
तुम ज्यादा याद मत करना,, वरना " खुद को भूल जाओगी.." #स्वरचित पंक्तियां🪶 ©Kumar Gagan #ना_शोना_के_पैराहन_ना_मीठा_के_पैर #doubleface Namrata Tripathi Ashish Verma Rajul RP kushwaha Yogendra Nath Yogi आशीष रॉय 🇮🇳
#ना_शोना_के_पैराहन_ना_मीठा_के_पैर #doubleface Namrata Tripathi Ashish Verma Rajul RP kushwaha Yogendra Nath Yogi आशीष रॉय 🇮🇳
read moreMo k sh K an
एक बार और सही एक बार और कि मैं एक और दिन उपवास का फाँकें में गुज़ार दूँ तुम्हारे लिए निर्जल निर्विकार बिल्कुल वैसे ही जैसे छह साल पहले तुम्हारे साथ अनंतकलित प्रणय का कौल उठाया था आज तुम प्रत्यक्ष नहीं हो तो क्या परिमाण बदल सकते हैं ? क्या वो सालों का तप और प्रगड़ता शून्य हो जाएँगे शायद इस जन्म में ये मुझसे ना हो पाए मैं हर साल तुम्हारे लिए उपवास करूँगा बिल्कुल वैसे ही उसी शिद्दत के साथ जैसे तुम किया करती थी दुआ है तुम्हें चाँद नसीब हो मैंने चाँदनी में ही मुक़म्मल होना सीख लिया है। चौथ @ ना शोना के पैराहन ,ना मीठा के पैर ©Mo k sh K an #na_shona_ke_pairhan_na_meetha_ke_pair #mikyupikyu #ना_शोना_के_पैराहन_ना_मीठा_के_पैर #mokshkan
Mo k sh K an
सिया तुमको मुक्ति मुबारक को अब तुम्हारी अग्नि परीक्षा होगी और फिर तुमको एक झूठ के आधार पर त्याग दिया जाएगा और मर्यादा पुरूषोत्तम राम इस सब को मूक स्वीकृति देंगे तुम फिर भी राम की रहोगी जैसे मैं मीठा का ना शोना के पैरहन ना मीठा के पैर @ द स हरा ©Mo k sh K an #mikyupikyu #ना_शोना_के_पैराहन_ना_मीठा_के_पैर #SunSet
Mo k sh K an
अब भी मेरी उँगलियों को वो लम्स याद हैं जो तेरे चेहरे पर लिखी जिंदगी पढ़ रहे थे अब भी तेरी आँखें मेरी आँखों को नज़र है जो रूह में उतर कर तस्सवुफ़ हो गईं अब भी तेरी साँसें मेरी साँसों में शाद हैं जो सीने में मेरे अक्सर में आज़ान होती हैं वो तिलिस्म वो जादू वो ताज़ल्ली तुझ पर जो तब मरा मैं फिर ज़िंदा ना हो सका खुसर फुसर के आठ साल ©Mo k sh K an #mokshkan #mikyupikyu #ना_शोना_के_पैराहन_ना_मीठा_के_पैर #अब_खामोशी_को_कहने_दो
Mo k sh K an
सुन,कान्हा तू श्याम है तो हैं मेरे नैना कजरारे जो तू दीपक है तो बीते बरसों काजल तारे सुन ,कान्हा तू इत्र है तोप मैं मन की कस्तूरी जो तू ढलता चाँद है तो मैं भी रात अधूरी सुन,कान्हा तू प्रेम है तो मिलान की मैं अभिलाषा जो तू ताप्ती रेत है तो मैं भी मृग हूँ प्यासा सुन,कान्हा तू ईश है तो मैं मंदिर की बाती जो तू माया है तो मैं भी शनि की साढ़े साती ~ सुन कान्हा @ Pic : Meera by Isha Chandrekar Sanekar ©Mo k sh K an #Meera #ना_शोना_के_पैराहन_ना_मीठा_के_पैर #Love #Faith #true_love #Belief #loveandlight
Mo k sh K an
तुम वो स्वेटर हो जो मेरे माँ ने बुनी थी और जिसको पहन कर अक्सर मैं वसंत हो जाया करता था लाल इमली के ऊन से 11 नंबर की सलाई से दो सीधे दो उल्टे फंदे डाल कर हाईनैक वाली स्वेटर जो ना चुस्त थी ना ढीली बस मुझ कस लेती थी ढेर सारे प्यार में #मीठ #ना_शोना_के_पैराहन_ना_मीठा_के_पैर #mikyupikyu #kavishala #tassavuf
Mo k sh K an
तगाफ़ुल बन गई है जिंदगी अब तो साँसों का कर्ज़ जान ले रहा है शतरंज सायों का मुकम्मल मुझ से मेरी पहचान ले रहा है एहसास रौंद डाले अब अब वज़ूद की बारी है मुन्तज़ीर सी आँखों में मगर अब भी तिलिस्म तारी है जी नहीं रहा मगर ज़िन्दगी जारी है #ज़िन्दगी_जारी_है #kavishala #hindinama #tassavuf #mikyupikyu #meethashona #na_shona_ke_pairhan_na_meetha_ke_pair #ना_शोना_के_पैराहन_ना_मीठा_के_पैर
Mo k sh K an
इस बार दिवाली पर बस दिल जला साँसों में बारूद के तंज सुलगते रहे और बुझा दिए गए दिये की कालिख सीने को काटती रही मेरे वज़ूद फटे पटाखों सा चीथड़ों में सिमट गया ना रौशनी हुई, ना आतिशबाजी बस अमावस का रंग तारी रहा आठ सालों तक जिन पैरों से चलकर लक्ष्मी ने दस्तक दी थी उन पर उल्टा चलना आसान तो नहीं होता #Deepawali #दिवाली #kavishala #hindinama #tassavuf #mikyupikyu #meethashona #na_shona_ke_pairhan_na_meetha_ke_pair #ना_शोना_के_पैराहन_ना_मीठा_के_पैर
Mo k sh K an
मैं पीढ़ सजा कर पैरों पर बादल का ढंग चख लूँगा धूप सुलग जाएगी जब, यादें तेरी ढंक लूँगा सहरा सहरा उबल उबल कर रेत राख बन जाऊँगा बर्फ़ में नंगे पैर पिघल कर दरया मैं छन जाऊँगा उफ़क़ की पहली बात बनूँगा, खत्म ना हो जो रात बनूँगा चढ़े चाँदनी की चादर जब कफन दफन तन जाऊँगा रंग अमावस के लेकर मैं साये में सन जाऊँगा धूप सुलग जाएगी जब, यादें तेरी ढंक लूँगा मैं पीढ़ सजा कर पैरों पर बादल का ढंग चख लूँगा #बेग़ैरत #kavishala #hindinama #tassavuf #mikyupikyu #meethashona #na_shona_ke_pairhan_na_meetha_ke_pair #ना_शोना_के_पैराहन_ना_मीठा_के_पैर