Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लोग_क्या_कहेंगे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लोग_क्या_कहेंगे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 13 Followers
  • 12 Stories

Heer

White कौन क्या सोचता है उसकी परवाह करोगे तो
जिंदगी जीना कठिन हो जायेगा। 

अपने सपनो को साकार करने के लिए 
लोगो की परवाह करना छोड़ दो। 

मेहनत लगन और निष्ठा से अपने कार्य को 
पूर्ण करो और Success हासिल करो। 

बाकी.....दुनिया जाए भाड़ में..!!

©Heer #sad_shayari #परवाह_नहीं #लोग_क्या_कहेंगे

Gautam_Anand

ये खून के रिश्ते हैं
अब घाव से दिखते हैं
बन के नासूर कोई 
आँखों से ये रिसते हैं
कुछ वो भी निभाते हैं
कुछ हम भी निभाते हैं
बिना जज़्बात
सिर्फ इसलिये
लोग क्या कहेंगे #लोग_क्या_कहेंगे #yqbaba #yqdidi

Nishtha Rishi

छीन लेता जो 
मासूम का बचपन 
बांध देता जो
समाज के खोखली 
बातों के खम्भे से
वह कड़वा शब्द 
'बंदिशे' #बंदिशें #लोग_क्या_कहेंगे #societythinking #yqdidi #yqhindi  #yqbesthindiquotes  #nishtharishi

Prabha Garg

जिसने जैसा बोल दिया, उसका वैसा मान लिया
अगर सवाल कुछ कर दिया
तो परवरिश पर ही सवाल उठा दिया,
कुसूर हमारा भी कहा है....
अगर ऊपर वाले ने इंसान की बजाए मशीन बनाया होता
तो कहा फिर यह सवाल होता....

©Prabha Garg #लोग_क्या_कहेंगे 
#people #Society 
#Women 

#FindingOneself

Raghav love1Ci

लोगो की सबसे बड़ी प्रॉब्लम #लोग_क्या_कहेंगे #RecallMemory

read more

Shrikant_Poetry

भीड़ लगी है बाज़ारों में चलो हम भी चलते हैं
जो करे ज़माना गलत कहां चलो हम भी करते हैं
सब कहते हैं वही सही है सब कहते हैं वही गलत
हैं कठपुतली, जो कदम बने हैं कदम वहीं रखते हैं॥
                                                                       हृदयवाणी। श्रीकांत पचहरा #लोग_क्या_कहेंगे #समाज #दिमाग_का_कीचड़

Sagar vm Jangid

लोग क्या कहेंगे? ये वाक्य मर्त्यु तक ले जा सकता हैं       

  ये वाक्य किसी के अंदर के टेलेंट को छुपा सकता हैं

 ये वाक्य भक्ति भावना को दबा सकता हैं

ये वाक्य दिनचर्या को निग़ल सकता हैं #लोग_क्या_कहेंगे 
#sagarvmjangid

DrGovinda Dhurve

लोग क्या कहेंगे? लोग क्या कहेंगे...!
हां कुछ कहेंगे,
फिर कुछ न कहेंगे
जिन्दगी तुम्हारी है।
फिर?
लोग क्या कहेंगे..! #लोग_क्या_कहेंगे #Thought #NojotoHindi #Nojoto

Ruchi Jha

लोग क्या कहेंगे? आजाद पंछी बन उड़ जाना चाहती हूं,
तेरे शहर से बहुत दूर जाना चाहती हूं,
लोग क्या कहेंगे,
तुझे करनी परवाह इसकी तो बेशक कर,
पर बंदिशों में अपनी मुझे कैद ना कर|
@रुचि झा #लोग_क्या_कहेंगे

vedaant hansabat

लोग क्या कहेंगे? चले मेरा बस तो तेरी अदायें खरीद लूँ

जीने के वास्ते  सारी तेरी वफायें खरीद लूँ

कर सके जो आँखें हर वक्त दीदार तेरा

सब कुछ लूटा के मैं वो निगाहें खरीद लूँ

( #लोग_क्या_कहेंगे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile