Find the Best ठा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove ठाकुर, भिखारी ठाकुर की कविता, 'जाट के ठाठ शायरी', ठाकुर जी के भजन, विक्रम ठाकुर का वीडियो गीत,
Subhash Singh
महात्मा आओ बारम्बार न तुमने ली तलवार, न पहना गोली हार। न बाँधी कमर कटार,केवल सत्याग्रह आधार।। सत्य का तेरा जीवन, अहिंसा हृदय अपार। दीन-दुखी को तुमने, बनाया गले का हार।। जेल था तेरा आँगन, आँगन में माँ का प्यार। जनता से कहते थे, गुलामी न स्वीकार।। तेरे नये भारत का सपना,नहिं हो पाया साकार। जन्म सदा भारत में लेना,जन-जन करे पुकार।। महात्मा आओ बारम्बार।। ©Subhash Singh #ठा सुभाष सिंह, कटनी म.प्र #gandhijayanti
#ठा सुभाष सिंह, कटनी म.प्र #gandhijayanti
read moreSubhash Singh
सीस उठाकर चलने वाले, सफल हुआ करते हैं। पुरुषार्थ साथ ले चलते जो,शिखर छुआ करते हैं।। ©Subhash Singh #ठा.सुभाष सिंह, कटनी म.प्र. #achievement
#ठा.सुभाष सिंह, कटनी म.प्र. #achievement
read moreSubhash Singh
चंदा दो आशीष पिया को,उदित भाग्य ध्रुवतारा हो। ज्योतिर्मय हो कर्मक्षेत्र अब, धर्मक्षेत्र उजियारा हो। जीवन ऐसा चले कि जैसे, झरने की निर्मल धारा। हृदय भाव हों पुलकित-पुलकित,मृदुल बोल का जयकारा। चार सुखो के धारी हों अरु, जीवन सफल हमारा हो। सपनों की फुलझड़ियाँ चमकें, मधु स्मृतियाँ बनीं रहें। पति सेवा में हरदम चंदा, बाँहें मेरी तनीं रहें। ओ चाँद तेरी चाँदनी का,अद्भुत यहाँ नजारा हो। गर नीर बहें तो परदुख में, प्रभु सेवा में लगी रहूँ। कष्ट समय में भी चंदा मैं, पति से कुछ भी नहीं कहूँ।। मेरे घर में प्यारे चंदा, कभी नहीं अँधियारा हो। चंदा दो आशीष पिया को, उदित भाग्य ध्रुवतारा हो। ©Subhash Singh #ठा.सुभाष सिंह, कटनी म.प्र. @सर्वाधिकार सुरक्षित #Karwachauth
#ठा.सुभाष सिंह, कटनी म.प्र. @सर्वाधिकार सुरक्षित #Karwachauth
read moreSubhash Singh
आरजू दिल लिए हम मचलते रहे। इश्क में मोम से हम पिघलते रहे। चाँद की बादलों संग अठखेलियाँ, चाँदनी के बिना हम फिसलते रहे। प्यार करना हमीं ने सिखाया मगर, साथ ले हाथ वो ही बदलते रहे। दिल खिलौना बना के चले वो गए, जान पाये नहीं हाथ मलते रहे। मौत माँगी मगर वो मिली ही नहीं, हम विरह आग में यार जलते रहे। ©Subhash Singh #ठा.सुभाष सिंह, कटनी म.प्र. #allalone
Subhash Singh
चले आओ बहारों ने,तुम्हें दिल से पुकारा है। सुहाना हो गया मौसम,यहाँ बिखरा नजारा है।। #Freedom #ठा.सुभाष सिंह, कटनी म. प्र.
Subhash Singh
धुआँ धुआँ सी कहीं हो न जाये ज़िन्दगी, धुआँ-धुआँ सी कहीं हो न जाये ज़िन्दगी। कटी-पिटी सी कहीं खो न जाये ज़िन्दगी।। #ठा.सुभाष सिंह कटनी म.प्र.
#ठा.सुभाष सिंह कटनी म.प्र.
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited