Find the Best नवगीत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसंगीत क्या है, नवगीत की पाठशाला, नवगीत की विशेषताएं, नवगीत के प्रमुख कवि, संगीत के उदाहरण,
दिनेश कुशभुवनपुरी
#नवगीत #घूमते_अनगिन_दुशासन Ritu Tyagi मनोज मानव RD bishnoi Karan RJ राहुल द्विवेदी 'स्मित'
read moreदिनेश कुशभुवनपुरी
नवगीत:– स्वर्ण समय के सिरहाने पर! भले दूरियों की डोरी से, बंधे हुए हैं हम। फिर भी साथ तुम्हारे जीना, ए मेरे हमदम॥ स्वर्ण समय के सिरहाने पर, स्मृतियां हैं बैठीं। अहंकार के अंगीठी में, श्रुतियां हैं ऐंठी॥ कड़वाहट की कंठी माला, दिखा रहे हैं दम। फिर भी साथ तुम्हारे जीना, ए मेरे हमदम॥ चाहत के चलचित्र न जानें, फिर कब मचलेंगे। आशा के अकुलाए बर्तन, कब खुश निकलेंगे॥ मुरझाए आंगन दीवारें, झेल रहे हैं गम। फिर भी साथ तुम्हारे जीना, ए मेरे हमदम॥ अनशन के पहिये इस घर में, चाहे जब डोलें। मंदिर के मासूम मजीरे, चाहे जब बोलें॥ नैनों के दरवाजे चाहे, जितने बोयें तम। फिर भी साथ तुम्हारे जीना, ए मेरे हमदम॥ ©दिनेश कुशभुवनपुरी #नवगीत #स्वर्ण_के_समय_सिरहाने_पर
#नवगीत #स्वर्ण_के_समय_सिरहाने_पर
read moresanjana ranjan
कोलकाता में रहती एक सहेली है उसे खुद की ज़िन्दगी कभी कभी लगती एक पहेली है थोड़ी स्वीट थोड़ी मैड है आजकल रहती थोड़ी सैड है मिले हुए हो गया है ईयर याद के कारण आ जाते है आँख में टियर इन सालों के सफर में थोड़े शिकवे और गिले भी हुए हैं बहुत सी कहानी उसको है बतानी जब वो बक बक करती है लगती है सबकी नानी बस उस रब से ये ही दुआ है नज़र नहीं लगे इस दोस्ती को यह आशीर्वाद है डॉनट फीयर।😃 #नवगीत#yqdidi#writinggyan#liitletry
#नवगीत#yqdidi#writinggyan#liitletry
read moreAkshesh Shrivastava
हम रास्ते में मिले, फिर कुछ देर साथ चले। बातचीत शुरू की, कुछ गुफ्तगू की। मैंने उसे पैर के छाले दिखाए, उसने धूप में जलता बदन बताया। दोनों ने ही एक दूजे के लिए खूब अफसोस जताया। घूम रहे थे मदमस्त कभी शहर कभी गांव में। फिर थक कर बैठ गए हम पेड़ की छाव में। सुख दुख को बांट रहे थे। यूं ही रास्ता काट रहे थे। मंजिल से बेखबर थे, हम तो सिर्फ सफर थे। किसी कहां जाना था पूछा ही नहीं। डगर कब खत्म होगी सोचा ही नही। फिर अचानक से एक ठहराव आया। चलते चलते आखिरी पड़ाव आया। दो रास्ते थे, एक उसका एक मेरा था। कुछ पल ही सही मैं वहां ठहरा था। सफर सुखद था। मंजिल पर पहुंचना दुखद था। क्यूंकि बिछड़ना था उससे जो हम सफर था। इस बात से तो मैं रास्ते भर बेखबर था। भले हमराही से बिछड़ना दुख है मज़बूरी है। पर मंजिल तक पहुंचना भी तो जरूरी है। ये सफर भी याद रहेगा, ये हम सफर भी याद रहेगा। अलविदा कह कर इस मोड़ पर, फिर शायद किसी और राह मिलेगा। #Nofear #Poet #poatry #safar #Love #New #नवगीत #Hindi #kavita
Sunil Gupta
बालगीत 17/4/20 दिखता है जैसे टट्टू और तेरी आंख लटटू। ये घूमें खूब घूमें। चल बेटा बुलंदी चूमें। लोग कहते हैं सही है काम तू करता नहीं है। और है बिल्कुल निखट्टू । दिखता है जैसे टट्टू। और तेरी आंख लट्टू। बनता बहुत दादा बड़ा दिख अपने पांव पे खड़ा। हौसले की बात करता हौसला तुझ में है फट्टू। दिखता है जैसे टट्टू। और तेरी आंख लट्टू। पास तो होता है तू खास भी होता है तू समझता है कुछ कहीं क्या जानता हूं तू है रट्टू। दिखता है जैसे टट्टू। और तेरी आंख लट्टू। सुनील गुप्ता #नवगीत#टट्टू#लट्टू#फट्टू#निखट्टू#रट्टू#Sunil_ki_kavita
Anjaan Saraswat
एक गीत ००००००००००००००० गीत हवा संग गाती होगी, फूलों संग मुसकाती होगी, दिल में कुछ तो होता होगा, याद मेरी जब आती होगी। बालों को सहलाती होगी, चांद दिखे शर्माती होगी, गोया, मंज़र कैसा होगा, याद मेरी जब आती होगी। राधा सी बन जाती होगी, मन में मुझे रमाती होगी, सोचूं लमहा कैसा होगा, याद मेरी जब आती होगी। मूरत सी हो जाती होगी, रात पड़े घबराती होगी, दीप भी जलता बुझता होगा, याद मेरी जब आती होगी। याद मेरी जब आती होगी।। ०००००००००००००००००० पंकज 'अंजान' सारस्वत #अंजान#सारस्वत#नवगीत#