Find the Best लौट_आओ_यार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
अचल कुमार सिंह
***भटकते राही*** मध्य रह जो दूसरों के, पर सदा अपनत्व कमाते । जाने के पश्चात वे जन, इस जहां को याद आते । क्या मिला हमको यहां, मर मार के लड़के लड़ाके । हमने भी देखे सिकंदर, कई खाली हाथ जाते । तज गुलामी मन के स्वामी, विश्व पर इक छाप छोड़ो । शिक्षा पा नौकर बन जाने, का यह अभिशाप छोड़ो । ज्ञान का दीपक दिखाकर, भटके को तुम राह देना । मारकर पापी को जग से, झूठे शोक विलाप छोड़ो । बढ़ाके चोटी लगा लंगोटी, मंदिरों के जाप छोड़ो । मिल रही हूरें खुदा खुश, के झूठे ये संताप छोड़ो । कर गुजर गई जो सदी कुछ, उसका पश्चाताप छोड़ो । हर हाथ में डोर नफरत, कहते पहले आप छोड़ो । चंद समुदाय जहां के, हैं टकराए यहां पर । है धार्मिक गुटबाजी, ईश्वर ना मिलते कहां पर । है समावेशी जो सब में, सब उसी को खोजते हैं । ना पता ना है ठिकाना, पढ़ नमाजे भेजते हैं । क्या था लाना तुझे जो, रहे वहीं तेरा गया है । क्या लगा तू खोजने जो , खुद में खोके रह गया है । आज है जन-जन दुखी यहां, अपने सन्मुख दूसरे से । जी रहा तन्हा अकेला, ना जुड़े दूजे सिरे से । अपनी-अपनी हैं व्यथाएं, अपनी-अपनी हैं कथाएं । दुख के आंसू छिपाकर, झूठे सुख में मुस्कुराएं । आओ अब सब संग मिलके, नए तरक्की मार्ग खोजें या गुजरा कल निहारें, फिर वहीं घाव कुरेदें । अब यह कर्तव्य तेरा, कल दिखा या कल बताना । भाग्य अपनी पीढ़ियों का, कर सुनिश्चित तुमको जाना । खेलते जो घर तुम्हारे , गोद में पुचकार लेना इनको विरासत में धरम ना, सिर्फ सच्ची राह देना । ***अचल कुमार सिंह*** ©अचल कुमार सिंह #लौट_आओ_यार #Walk
Pranil Gamre
लौट आओ यार... @Pranil_Gamre लौट भी आओ यार अब इतना ना तरसाओ तूट रहा हैं ये दिल मेरा इतना मत रुलाओ होगई गल्ती हमसे अब माफ करदो जाना मान तो लिए गल्ती हमारी हैं इतना क्या रुठना तुम्हारे बिना ये सांसे भी ठीक से नही चलती मेरी नजर तुम्हारी तसवीर को हैं देखती रहेती गल्ती की सजा ईतनी बडी भी ना दो तुम हमको अगर चले गए इस जहान से तो फिर कभी मिलना सकेंगे तुमको अगर गल्ती सुधारणे का एक मौका हमे दोगे फिर देखणा तुम कभी घुस्सा या शिकायत नही करोगे तुम्हारे बिना इस जिंदगी को जिनेका मन ही नही करता ये यादों का सिलसिला रोज हमे बहुत हैं सताता तुम्हारी गैरमौजुदगी से अब मैं समझ गया तुम्हारी अहमियत अब लौट आओ यार तुमहारे सीवा कुछ भी नही खैरीयत ©Pranil_Gamre #लौट_आओ_यार... #Heartbeat #Heart #HEART_BROKEN #Girlfriend #Love #love❤ #BreakUp #Marriage #Couple
#लौट_आओ_यार... #Heartbeat #Heart #HEART_BROKEN #Girlfriend #Love #Love❤ #BreakUp #Marriage #Couple
read moreTanmay Mehra
वो दिन थे सुहाने जब हम थे दीवाने सुबह सुहानी साम रंगीन थी कदमों में आश्माँ सर पर जमीन थी डगमगाते थे कदम ज़िंदगी हसीन थी साथ तुम होते थे मन होता था चंचल देख तुमको घड़ी भर दिल में होती थी हलचल पर अब तुम नही आँखे मेरी नम है खामोशियां हैं लफ्जों में दिल में धड़कने कम है लौट आओ मेरे यार दे दो वही पहला सा प्यार #लौट_आओ_यार #वो_दिन_हसीन_थे #YTM #TYM
#लौट_आओ_यार #वो_दिन_हसीन_थे #YTM #tym
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited