Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रेहता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रेहता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगंगा रेहता, कर्ता रेहता,

  • 16 Followers
  • 138 Stories

Deep kamal

#myshayri Princesslappi Shailja S Chandraj Jain Daya Khurana Jaidev Guru

read more
तुम्हे सोचने से ही 
मेरा पागलो सा हाल रेहता हैं 

उसका क्या हाल होगा 
जो हर दम तेरे पास रेहता हैं 

सुनो इतने हसीन हो कर 
इतने बेवफा क्यो हुए 
किस बात का हैं तुममें गरूर 
क्या हो तुम 
अरे खुदा भी अपनी हद में रेहता हैं 
10/9/2019..20:41 #myshayri  Princesslappi Shailja S Chandraj Jain Daya Khurana Jaidev Guru

अग्रसर

read more
ये जो शख्स है,अक्सर जो उदास रेहता है,
खुशी का एक आध पल ही उसके पास रेहता है, 
झुका रेहता है सिर इसका न जाने क्यों हर दम, 
खुदा पे इतना अटूट,, कैसे विश्वास रेहता है l
ये खुश है मस्त है, ये सबसे कहता है. 
दुख का एक आंसू भी न आँखों से  बेहता है, 
मैं हैरत हूँ न जाने को कौन हिम्मत ये देता है l

Suraj Verma

nojoto #myfamily #myloveones

read more
जिंदगी खुशहाल हो जाती है अपनों का प्यार पाकर, 
 हर गम के बादल छट जाते हैं, 
 अपनों का आशीर्वाद पाकर,, 
 यूं तो हर किसी की जिंदगी में कोई खास होता है,, 
 लेकिन मेरे अपनों में ही मेरा संसार बसता है ।। 
 उनकी दुआओं में भी मेरा ही नाम रेहता है, 
 मेरे सर पे सदा उनका  हाथ रेहता है,, 
 उनकी आंखों में सदा  मेरे खातिर प्यार दिखता है  ।। 
                                         सुरज की कलम✒ से
         Dedicated to my mom and my lovely sisters. #nojoto #myfamily #myloveones

Lavi Chauhan

#बेचैनमन @nojotoshayari

read more
बेचैन मन बेचैन मन होले से केहता हैं 
के क्यूँ तु हर वक़्त चुप चुप रेहता हैं 
यूँ अकेले रहने से सिर्फ तनहाई हाथ आएगी 
बेचैन मन होले से केहता हैं 
के क्यूँ तु हर वक़्त सबकी फिक्र में रेहता हैं..!! #बेचैनमन @nojotoshayari

Anuj

oceans vs River.

read more
#OpenPoetry नदी का पानी मीठा होता है,क्योकि वह देता रेहता है।
समुद्र का पानी खारा होता है,क्योकि वह लेता रेहता है।
जिन्दगी भी इसी समान है।
यदि देते रहोगे तो मीठे बनोगे।
यदि लेते रहोगे तो खारे बन जाओगे। oceans vs River.

Sabi Samal

read more
किसी ने काहा हे,खाली हाथ आए है
खाली हाथ जाएगें!
मगर दोस्तों सच तो ये हे,हमे यहां कूछ लेने नहीं 
बलकी सबको कूछ देना रेहता हे!
ओर दोस्ती ही एसी एक चिज हे जो हमेसा 
जिन्दा ओर यादगार रेहता हे!
हमे अपनी जिन्दगी में अच्छे दोस्त बनाने चाहिए क्योंकि जब खूदा भि साथ नहि होता!!
तब दोस्त साथ होते हें!

Ramesh Matang

read more
सांस लेने और छुटने के दरमियान जो थोड़ा ठेहराव सा रेहता है....
तेरा तसवूर वहीं पे कहीं रेहता हैं....
नम आंखों के बंध होते ही तेरा खयाल भी निखर जाता हैं...
जिक्र तुम्हारा पाके धड़कनों का मिज़ाज बेकरार सा रेहता है...
सांस लेने और छुटने के दरमियान जो थोड़ा ठेहराव सा रेहता है ...
ऐसा ही अक्सर दिल-ए-आलम रेहता हैं.......

.............' ઈશ ' રમેશ માતંગ

Kaushal Parmar

read more
होता हुं जब मै तनहा,तुम्है मै मेहसुस करता हुं,
लिखके तेरे लिये सायरीया,उसे मै पढते रेहता हुं,
कुछ और तो होता नही है रास्ता पास मेरे
तो एसे ही सायरी मे मैं तुजसे मिलते रेहता हुं।

Kumar Gautam

read more
मेरे कमरे को शिकायत रहती है 
तू अकेला क्यू रेहता हैं 
अनजान सा गुमशुदा सा 
तन्हा क्यू रेहता हैं 
अब क्या बताऊ उससे 
तन्हाई का अलग़ ही फ़िज़ा हैं 
खुद से प्यार करने का अलग़ ही मज़ा हैं ||
अकेलेपन में मैं खुद को ढूंढता हू 
कभी खुद से मिलता हू 
कभी इश्क़ की इबादत करता हू 
कभी दोस्तों संग बिताये पहलू को 
कागज में उकेर देता हू 
किसी हसीन सी मुलाक़ात को याद कर ख़ुश रहलेता हू 
यादगार हर लम्हे की एहतियात करता हू 
अब खुद से इश्क़ करता हू 
इसी से अकेला रेहता हू |||

Dwivediji😊😊😁❤✌----

TRIED😊😊🙏❤

read more
इस पते का या उस पते का नहीं रेहता
जो मोहब्बत में हो,कहीं का नहीं रेहता।

जहां उसे पिछली दफ़ा था देखा मैंने,
काश कि वह आज भी वहीं रेहता।

बतीयाते नहीं,मिलते नहीं वगैरा वगैरा
यार तुम ना ही मिलते तो सही रेहता।

द्विवेदी बहुत है फिर भी तूझे सुकून नहीं,
इससे तो अच्छा था थोड़ा कम ही रेहता। #TRIED😊😊🙏❤
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile