Find the Best बादाम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबादाम खाने के फायदे और नुकसान, असली बादाम की पहचान, काजू बादाम के लड्डू कैसे बनाएं, काजू बादाम के भाव 2020, काजू बादाम के भाव,
Hemlatadew08
*आखिर क्यों दी जाती है बादाम भिगोकर खाने की सलाह* आपके घर के बड़े बुज़ुर्गों ने कभी न कभी आपको ये बात ज़रूर बताई होगी, कि बादाम भिगोकर खाने से बहुत फायदे होते हैं। हालांकि, शायद ही आपको इसके फायदे विस्तार से बताए गए हों। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं ऐसे कारण जिनकी वजह से भीगे हुए बादाम खाने से आपके पूरे शरीर को फायदा पहुंचेगा। लेकिन उससे पहले हम आपको बताएंगे भीगे बादाम में ऐसा क्या ख़ास होता है। *भीगे बादाम क्यों बेहतर हैं* बादाम अपने असीम स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है। और सबसे ज्यादा यह याद्दाश्त को बढ़ने में मदद के लिए जाना जाता है। बादाम आवश्यक विटामिन और मिनरल जैसे विटामिन ई, जिंक, कैल्शियम, मैग्नीशियम और ओमेगा -3 फैटी एसिड से भरपूर होता है। लेकिन इन सभी पोषक तत्वों को अवशोषित करने के लिए, बादाम को खाने से पहले रात भर पानी में भिगोना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि बादाम के भूरे रंग के छिलके में टनीन होता है जो पोषक तत्वों के अवशोषण को रोकता है। एक बाद बादाम को पानी में भिगोने से छिलका आसानी से उतर जाता है और नट्स को पोषक तत्वों को रिहा करने की अनुमति देता है। भीगा हुआ बादाम पाचन में भी मदद करता है। यह लाइपेज नामक एंजाइम की विज्ञप्ति करता है जो वसा के पाचन के लिए फायदेमंद होता है। इसके अलावा भीगे हुए बादाम आपके स्वास्थ्य के लिए अन्य कई प्रकार से फायदेमंद हो सकता है! *वजन घटाने में मददगार* बादाम वजन घटाने में भी मददगार होते हैं। इसमें मोनोअनसेचुरेटेड फैट आपकी भूख को रोकने और पूरा महसूस करने में मदद करता है। भीगा हुआ बादाम एंटीऑक्सीडेंट का भी अच्छा स्रोत हैं। यह मुक्त कणों के नुकसान से बचाकर उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को रोकता है। भीगे बादाम में विटामिन B17 और फोलिक एसिड कैंसर से लड़ने और जन्म दोष को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण होता हैं। *दिल को स्वस्थ रखें* जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, बादाम एक बहुत ही शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट एजेंट हैं, जो एलडीएल कोलेस्ट्रॉल के ऑक्सीकरण को रोकने में मदद करता है। बादाम के ये गुण दिल को स्वस्थ रखने और पूरे हृदय प्रणाली को नुकसान और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाने में मदद करता है। अगर आप दिल की बीमारी के किसी भी रूप से पीड़ित हैं तो स्वस्थ रहने के लिए अपने आहार में भीगे हुए बादाम को शामिल करें। *हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करें* बादाम ब्लड प्रेशर के लिए भी अच्छे होते हैं। जर्नल फ्री रेडिकल रिसर्च में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, वैज्ञानिकों ने पाया कि बादाम का सेवन करने से ब्लड में अल्फा टोकोफेरॉल की मात्रा बढ़ जाती है, जो किसी के भी रक्तचाप को बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण होता है। अध्ययन से यह भी पता चला कि नियमित रूप से बादाम खाने से एक व्यक्ति का ब्लड प्रेशर नीचे लाया जाता है। और यह 30 से 70 वर्ष की उम्र के बीच के पुरुषों में विशेष रूप से प्रभावी था! *गर्भस्थ शिशु के विकास में मदद* भीगे हुए बादाम में फॉलिक एसिड काफी होता है, ये पोषक तत्व गर्भ के शिशु के मस्तिष्क और न्यूरोलॉजिकल सिस्टम के विकास में मददगार साबित होता है। इसके अलावा, जब बादाम को भिगा दिया जाता है तो उन्हें खाना आसान हो जाता है, गर्भवती महिलाओं की कमज़ोर पाचन क्रिया के लिए ये खाना अच्छा होता है। *पाचन क्रिया बनाएं बेहतर* भीगे हुए बादाम पाचन क्रिया को मज़बूत और स्वस्थ बनाता है। जर्नल ऑफ फूड साइंस में प्रकाशित एक अध्ययन में ये पाया गया कि भीगे कच्चे बादाम खाने से पेट जल्दी साफ होता है और प्रोटीन पचाना आसान हो जाता है। बादाम का छिलका निकल जाने से उसके छिलते में मौजूद एंजाइम अलग हो जाते हैं और इस वजह से फैट तोड़ने में आसानी होती है। ऐसे में पाचन क्रिया और पोषक तत्वों का अवशोषण आसान हो जाता है। *बैड’ कॉलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण* उच्च कोलेस्ट्रॉल की समस्या हमारे देश में सबसे आम बीमारियों में से एक होती जा रही है। उच्च कोलेस्ट्रॉल हृदय रोग और दिल की धमनियों में रुकावट समेत कई प्रकार के रोगों का एक बड़ा कारण है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए बादाम आपकी मदद कर सकता है। बादाम शरीर में अच्छे कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को बढ़ाने में ‘खराब’ कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में बहुत मदद करता है। रात में पानी में भिगोकर सुबह छिलका उतार कर खाना से पढ़ने वाले बच्चों के लिए तो यह बहुत ही फायदेमंद सिद्ध होता हैं। बादाम खाना खाने के बाद शुगर और इंसुलिन का लेवल बढ़ने से रोकता है। जिससे डायबिटीज से बचा जा सकता है। तो फिर किस बात की देरी है, रोज सुबह भीगे बादाम खाकर आप भी अपने शरीर को पोषण से भरपूर करे! ©Hemlatadew08 #बादाम भीगा कर खाने के फायदे
#बादाम भीगा कर खाने के फायदे
read moreDiwan G
किशमिश जैसी हूँ, मेरे होंठ कोई बादाम नहीं, लालच न कर खाने का, बोसा कोई इनाम नहीं। तू जरा यकीं तो रख, थोड़ा सब्र भी कर सनम, कि मेरे दिल पे तेरे सिवा, और कोई नाम नहीं। ©Diwan G #बादाम #किशमिश #बोसा #इनाम #दिल
अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "
खुलकर जियो ज़हर ना उगलो ना पीयो अब तो हर 'स्मार्ट फोन' में सिम है जियो ©Anushi Ka Pitara #बादाम #बादाम #togetherforever
#बादाम #बादाम #togetherforever
read moreAnkit gupta
#बादाम खाने से उतनी👉#_ अक्ल नही❌ आती.. जितनी💘#_ धोखा खाने से_⭐ आती है ©Ankit gupta #HeartBreak
"Kumar शायर"
ना जाने क्यों इंसानो ने बस्ती बसाई है, ऐसा ही अक़्सर क्यों होता है, के, ठोकर खाने के बाद ही लोगो को अक़्ल आई है, और, कुछ समझदार यहाँ ऐसे भी है, जिन्होंने तेज़ दिमाग़ की दवा बता कर, बादाम को, बाज़ार में यहाँ ऊँचे दामो में इसकी, किमत लगाई है...! ©Umesh kumar #बादाम वाली अक़्ल...
#बादाम वाली अक़्ल...
read moreROHAN KUMAR SINGH
मेरी माँ भी कमाल कर रही हैं उधर पुराना इश्क़ भुलाया नही जारा 😥😣 इधर माँ बादाम पे बादाम खिलाये जारी हैं 😁😂 😂😂😂
😂😂😂
read moreThe Sarvajeet Krishna
. Caption ग्रेटर नोएडा आए हुए मुझे तकरीबन डेढ़ साल हो गए हैं, मगर दिल्ली घूमने के नाम पर मैंने सिर्फ लाल किला ही देखा है। शनिवार और रविवार को चादर तान के दिन भर सोना यही आदत रही है मेरी, मगर न जाने क्यों आज दिल ने कहा कुछ नया करते हैं, कुछ अलग करते हैं तो मैं अपना कैमरा लेकर निकल पड़ा दिल्ली भ्रमण को। मैंने घूमने के लिए नेहरू प्लेस चुना क्योंकि मुझे वहां कुछ काम भी था, तकरीबन 9:00 बजे तक मैं बोटेनिकल मेट्रो स्टेशन पहुंच गया था। अब जवां दिल है तो थोड़ा फिसल हीं जाता है! स्टेशन पर भारी मात्रा में खूबसूरत
ग्रेटर नोएडा आए हुए मुझे तकरीबन डेढ़ साल हो गए हैं, मगर दिल्ली घूमने के नाम पर मैंने सिर्फ लाल किला ही देखा है। शनिवार और रविवार को चादर तान के दिन भर सोना यही आदत रही है मेरी, मगर न जाने क्यों आज दिल ने कहा कुछ नया करते हैं, कुछ अलग करते हैं तो मैं अपना कैमरा लेकर निकल पड़ा दिल्ली भ्रमण को। मैंने घूमने के लिए नेहरू प्लेस चुना क्योंकि मुझे वहां कुछ काम भी था, तकरीबन 9:00 बजे तक मैं बोटेनिकल मेट्रो स्टेशन पहुंच गया था। अब जवां दिल है तो थोड़ा फिसल हीं जाता है! स्टेशन पर भारी मात्रा में खूबसूरत
read moreAnjali Bhanushali
Shahrukh on Zero Movie बादाम खाने से अक्ल आती है. धोके खाने से भी अक्ल आती है.... तो सोचो बादाम धो के खाने से कितनी अक्ल आती होगी 😂😂😂😂 #NojotoQuote
Mohit Banna Hadarheda
म्हारी भूतनी 👂#सुनो----दोस्तो 💕💕रोज सुबह एक 😂 💕 #बादाम खा लिया करो.😁 💕मैं नहीं #चाहती कि तुम 😂😂 💕💕सब मुझे #भूल जाओ..😂😂 💓💓