Find the Best अहम् Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअहम् का मतलब, अहम् in sanskrit, तेषां अहम् समुद्धर्ता,
Death_Lover
माया मरे तो "मैं" मरूँ, करे जो जग विश्राम दास मलूका कह गए सबके दाता "राम"(सत्य)॥ ◆परमात्मनः नमो◆ ©Death_Lover #मेरे_राम #प्रेम #आध्यात्मिक #माया #अहम् #WoRasta #Sprituality #Egoless #Selfless #Awareness
Mukesh Meet
अगर वो रूठना चाहे तो उसको रूठ जाने दे, अगर वो छूटना चाहे तो फिर से छूट जाने दे। रहेगा साथ में जब तक भला हो ही नहीं सकता, जो तोड़े आपको अच्छा ,अहम को टूट जाने दे।। ©Mukesh Meet #अहम्#को#टूट# जाने दे#
Pushpa Sharma "कृtt¥"
तुम अपने अहम का हुनर बरकरार रखना, हम तुम्हें अपनी नवाबी दिखाएंगे, तुम इंतज़ार में रहोगें उम्रभर पर हम न आवाज़ लगाएंगे। ©Pushpa Sharma "कृtt¥" #Problems #अहम् #आवाज़_भी_न #हमारी_नवाबी #नोजोटो #नोजोटोहिंदी
#Problems #अहम् #आवाज़_भी_न #हमारी_नवाबी #नोजोटो #नोजोटोहिंदी
read moreDr. Vishal Singh Vatslya
असत्य के सामने ना झुकना स्वाभिमान है, अहम नहीं असत्य के प्रति संघर्ष है सत्य का ... सत्य स्वाभिमान हैं #सत्य #स्वाभिमान #अहम् #motivationtime #itsme
सत्य स्वाभिमान हैं #सत्य #स्वाभिमान #अहम् #motivationtime #Itsme
read moreसुधा भारद्वाज"निराकृति"
मैं (अहम्) ********** मेरा "मैं" मुझे-तन्हा, बहुत परेशान करता है। सब कुछ दिया उसका, बेवजह बिफरता है। उस ही की लाठी,भैंस उस ही की जानता है,"मैं" मगर फिर भी न जाने ये"मै"क्यों अकड़ता है। सुधा भारद्वाज "निराकृति" (सर्वाधिकार सुरक्षित) ©सुधा भारद्वाज"निराकृति" #मैं(#अहम्)
विष्णुप्रिया
सेनापति, क्या इन सभी गरीबों को एक एक मुट्ठी स्वर्ण मुद्राएँ दान कर दी..?" "जी सम्राट, सबको दे दिया " (सम्राट अहांकार में बोलता हुआ) " है कोई और याचक यहाँ..., जिसे जो माँगना है, आज माँग लो " "मैं हूँ राजन, एक भिक्षुक " "बोलो भिक्षुक क्या चाहिए तुम्हें, तुम्हारा पात्र स्वर्ण से भर दूँ, या एक विशाल भवन का निर्माण करा दूँ" "नही सम्राट, मेरे लिए तो, समस्त सृष्टि का धन भी व्यर्थ ही है" "तो क्या चाहिए तुम्हें भिक्षुक..?" "यदि दे सकते हो, तो अपना अहङ्कार दे दो राजन, बोलो, क्या...दे सकते हो..अपना अहङ्कार ?" दान का अर्थ है कि, कब किसे क्या कितना दान दिया इसका स्मरण भी न रहे, यदि दान किसी लाभ के लिए किया जाता है तो दान नही व्यपार है, और यदि दान धन प्रदर्शन में किया जाता है तो, वह अहम् का पोषण करता है। #yqdidi #चैटस्टोरी #दान #अहम् #आत्ममंथन #विष्णुप्रिया
दान का अर्थ है कि, कब किसे क्या कितना दान दिया इसका स्मरण भी न रहे, यदि दान किसी लाभ के लिए किया जाता है तो दान नही व्यपार है, और यदि दान धन प्रदर्शन में किया जाता है तो, वह अहम् का पोषण करता है। #yqdidi #चैटस्टोरी #दान #अहम् #आत्ममंथन #विष्णुप्रिया
read moreK K Joshi
___अहम् का प्रश्न ___ तुम ! अपना ही कुछ मैं! अपना ही कुछ संवारने में व्यस्त--- इसलिए जब भी 'हम' का प्रश्न आता है--- 'अहम्' का प्रश्न खड़ा हो जाता है अहम् का प्रश्न #अहम् #ego #loss_of_love #अहंकार
अहम् का प्रश्न #अहम् #ego #loss_of_love #अहंकार
read moreAnsh Rajora
एक तरफ अहम् है मेरा एक तरफ आत्मसम्मान खुद से खुद की लड़ाई है है एकांत युद्ध घमासान कंही होगा अहम् का नाश कंही भावनाएं भी होंगी लहूलुहान खुद से खुद की लड़ाई है यह युद्ध है घमासान क्यों हर एक समझेगा मुझे क्यों हर कोई देगा सम्मान खुद से खुद की लड़ाई है यह युद्ध है घमासान दुनिया है यह किसी की नहीं फिर भी नजर जाने हटती नहीं जानकर भी क्यों बन खड़ा अनजान खुद से खुद की लड़ाई है यह एकांत युद्ध घमासान💗 #एकांत #yqdidi #अहम् #आत्मसम्मान #एकान्त #humanity #भीषण #युद्ध #चुनौती #yopowrimo #कविता एक तरफ अहम् है मेरा एक तरफ आत्मसम्मान खुद से खुद की लड़ाई है