Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best johnnyahmed Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best johnnyahmed Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutjohn elia love shayari in hindi, john lennon peace and love quote, love poetry by john keats, john elia poetry on love, john elia love poetry in urdu,

  • 1 Followers
  • 17 Stories

Johnny Ahmed " क़ैस"

आधे अधूरे सवाल

ज़िन्दगी क्या है?  कभी सोचा है तुमने?
मैंने? हाँ, मैंने तो सोचा है।
मुझे तो आधे-अधूरे सवालों की कहानी लगती है।
एक उलझी हुई सी बे-हद अज़ीब कहानी 
जिसके हर सवाल के बाद एक और सवाल होता है
एक और आधा-अधूरा सा मुश्किल सवाल।
नाजाने किसकी मदद लेती है ज़िन्दगी
ऐसे सवाल कहाँ से लाती है ज़िन्दगी,         
हर बार एक नया सवाल पूछ ही लेती है ज़िन्दगी।
वक़्त गुज़रता रहता है हम बदलते रहते हैं
पर तब भी सवाल रहते हैं।
ऐसा नहीं कि लोग जवाब नहीं देते,
देते हैं, मगर ज़िन्दगी को फ़र्क़ ही नहीं पड़ता
उसे तो बस अपनी कहानी की पड़ी रहती है
वही उलझी हुई सी बे-हद अज़ीब कहानी।
अलमस्त ज़िन्दगी बिना थके पूछती ही रहती है
आधे-अधूरे से बे-अंत से मुश्किल सवाल।

©Johnny Ahmed " क़ैस" #johnnyahmedqais #Nojoto #Sawal #Love #poem #kavita #Life #johnnyahmed #philosophy 
#Books

Johnny Ahmed " क़ैस"

रंग से काली जात से छोटी
आत्मनिर्भर शिक्षित मादा
इस समाज में और कोई 
जुर्म नहीं हैं इनसे ज़्यादा

©Johnny Ahmed " क़ैस" #newslaundry #johnnyahmedqais #johnnyahmed #Nojoto #thought #womenempowerment

Johnny Ahmed " क़ैस"

सपने
अधूरे सपने बोझ बनकर मेरे काँधों पर बैठे हैं
ये वो सपने हैं जो मंज़िल तक न पहुँच सके
या यूँ कहूँ कि मैं उन्हें पूरा न कर सका।
एक सूखे बादल की तरह मैं इन्हें दे पाया
तो महज़ एक झूठी बरसात की उम्मीद।
छोटे बच्चे को जिस तरह से बहलाया जाता है
मैं भी इन्हें उसी तरह बहलाता फुसलाता हूँ।
हर रोज़ इनसे एक नया चुनावी वादा करता हूँ।          
और बार की तरह भूल जाता हूँ।
में इन्हें एक बाप की तरह भी समझाता हूँ
बताता हूँ कि हक़ीक़त पत्थरों की बारिश है
और तुम सब एक महीन काँच की छतरी।
पर कहाँ मानते हैं ये ज़िद्दी बदमाश
ये ज़ोर ज़ोर से मेरे ज़ेहन में चीख़ते रहते हैं
ये मज़दूर यूनियन की तरह चिल्लाते हैं
'हमारी माँगें पूरी करो, हमारी माँगें पूरी करो
इंकलाब ज़िंदाबाद, इंकलाब ज़िंदाबाद।'
पर सच कहूँ तो कभी कभी डर लगता है
डर लगता है की कहीं एक रोज़
ज़रूरतों के वज़न तले दबकर ये मासूम
बिना अपनी मंज़िल तक पहुँचे ही
ये सपनें किसी कर्ज़दार किसान की तरह
ख़ुदकुशी न कर ले।

©Johnny Ahmed " क़ैस" #johnnyahmedqais #johnnyahmed #Nojoto #poem #kavita #Dream #khwaab #Wish 
#Dreams

Johnny Ahmed " क़ैस"

पुरानी बीमारियों की नई दवा कौन करेगा
गर माँ ना हो तो बोलो दुआ कौन करेगा

बच्चे तो हर एक मर्तबा ज़िद करते रहेंगे
वालिद ना अगर हो तो मना कौन करेगा

ऐ दोस्त बे-हिसाब हैं दुनिया में मेरे ख़ास
पर तू जो ना हो साथ लड़ा कौन करेगा

एक लम्हें की देरी भी किसीको नहीं मंजूर
इस वक़्त में चिठ्ठिया लिखा कौन करेगा

सबको हैं ख़ुद-परस्ती से बेइंतहा उल्फ़त
औरों की ख़ुशी सुनके हँसा कौन करेगा

©Johnny Ahmed " क़ैस" #johnnyahmedqais #johnnyahmed #Nojoto #ghazal #kavita #poem #Kaunkarega

Johnny Ahmed " क़ैस"

देश 

देश-एक बहुत ज़रूरी शब्द है
एक ऐसा शब्द जिसके लिए दिल में इज़्ज़त होनी चाहिए
कभी सोचा है कि देश क्या होता है
तिरंगा, संविधान,अदालत, कानून, राष्ट्रगान
आखिर क्या होता है देश।
कुछ असली अनपढ़
और कुछ पढ़े-लिखे अनपढ़ों के लिए
सरकार ही देश हैं।
मगर ये ग़लत है
सरासर ग़लत है।
सरकारें तो आती जाती रहती हैं
लेकिन देश रहता है।
मंदिर-मस्ज़िद-गिरजा-गुरुद्वारा
ये सब देश के अंदर है
मगर देश नहीं है।
तो फिर देश कौन है
देश वो किसान हैं जो अन्न उगाता हैं
देश वो शिक्षक हैं जो बच्चों को पढ़ाता हैं।
देश खेतों में कहीं फ़सल की उगने की ख़ुशी है
देश स्कूली बच्चों की खिलती हँसी है।
देश वो मरीज़ है जिसने अस्पताल में मौत को हराया
देश वो शिक्षा है जिसने हमको इंसान बनाया।
देश वो त्योहार है जिसे लोग मिलकर मनाते हैं
देश वो लोग हैं जो खुदकों देशवासी बताते हैं।
देश-एक बहुत ज़रूरी शब्द है।

©Johnny Ahmed " क़ैस" #johnnyahmedqais #Desh #India #Nojoto #poem #indiawins #India #johnnyahmed

Johnny Ahmed " क़ैस"

धंधेवाली

एक होटल का कमरा
दो ख़रीदार और एक नंगा जिस्म
जैसे लाश को गिद्ध नोचते हैं
ख़रीदार उस जिस्म को नोचते हैं।
होटल का वही कमरा
एक बेजान सा थका हुआ नंगा जिस्म
बिस्तर पे फेंके हुए कुछ नोट
उस नंगे जिस्म को नोचने की कीमत।

एक घर का छोटा सा कमरा
दीवार पे लटकी किसी आदमी की तस्वीर
दो पढ़ते हुए बच्चे
बाहर से गुज़रते हुए कुछ लोग कहते हैं
"ये उसी धंधेवाली का घर है।"

©Johnny Ahmed " क़ैस" #johnnyahmed #johnnyahmedqais #Nojoto #poem

Johnny Ahmed " क़ैस"

सारे तीरथ करके देखें
घूमे चारों धाम
जब तक किन्तु मन मलिन
मिले ना तब तक राम

©Johnny Ahmed " क़ैस" #johnnyahmed #johnnyahmedqais #Ram #Nojoto 

#Dussehra2020

Johnny Ahmed " क़ैस"

प्रेम

जब से बीता प्रेम का फागुन बन गया देख फ़क़ीरा
रह गई ऊँगली में वो अँगूठी खो गया उसका हीरा।
प्रेम प्रेम सब कोई कहै पर प्रेम ना चिन्है कोई
लाख टके की और पते की कह गए बात कबीरा।

©Johnny Ahmed " क़ैस" #Prem #johnnyahmed #johnnyahmedqais 
#window

Johnny Ahmed " क़ैस"

 #johnnyahmed #johnnyahmedqais #Nojoto #ghazal 

#leftalone

Johnny Ahmed " क़ैस"

नया वादा

आख़िर कैसे नए वादों पर ए'तिबार किया जाए
पुरानी साज़िशों को कैसे दरकिनार किया जाए।

क़ातिल क़त्ल की ताक़ में ज़मानों से सोया नहीं
आख़िर सोए हुओं को कैसे होश्यार किया जाए।

सच दिन-ब-दिन और कमज़ोर बनता जा रहा है
चलो साथ मिलकर झूठ का शिकार किया जाए।

देखों कितनी ऊँची हो गई है दीवारें नफरतों की
चलो ज़हन की ताक़त से इनमें दरार किया जाए।

खुद्दारी की स्याही भर लो अपनी कलम में तुम
चलो अपने सब लफ़्ज़ों को हथियार किया जाए।

जवाँ पीढ़ी ही तो इस मुल्क़ को आगे ले जाएँगी
आओ अच्छी तालीम से इन्हें तैयार किया जाए।


-जॉनी अहमद 'क़ैस' #johnnyahmed #johnnyahmedqais #Nojoto #ghazal #Shayari #poem 

#raindrops
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile