Find the Best विनम्र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutविनम्र का विलोम, meaning of विनम्र, विनम्र श्रद्धांजलि इन हिंदी, विनम्र अर्थ, विनम्र अभिवादन म्हणजे काय,
Prerna Singh
उपलब्धि अहंकार पैदा करती हैं अगर आप इस अवस्था में विनम्र है तो सही मायने में आप इस के हकदार हैं। ©Prerna Singh उपलब्धि अहंकार पैदा करती हैं अगर आप इस अवस्था में #विनम्र है तो सही मायने में आप इस के हकदार हैं।
उपलब्धि अहंकार पैदा करती हैं अगर आप इस अवस्था में #विनम्र है तो सही मायने में आप इस के हकदार हैं।
read moreKuldeep Shrivastava
सिर्फ उतना ही विनम्र बनो जितना जरूरी हो, वे वजह की विनम्रता दूसरो के अहम को बढ़ावा देती है..!! ©Kuldeep Shrivastava #againstthetide #विनम्र
Vivek
कोई डराए तो उसके लिए भयानक हो जाओ विनम्र रहोगे तो वो तुम्हें खा जायेगा...!!! ©Vivek #भयानक #विनम्र
Anisha Rawat
शिक्षक ही हमारे जीवन की वो रौशनी है, जो हमें सही गलत की पहचान कराता है। एक शिक्षक ही तो है, जिसकी सिखायी हुई सीख, जीवन भर साथ रहती है। धैर्य, सहनशीलता, ईमानदारी, समयनिष्ठता और कुशाग्रबुद्धि का प्रत्यक्ष प्रमाण शिक्षक ही तो है। जो अपने सम्पूर्ण जीवन में ज्ञान का प्रकाश समस्त संसार में फैलाते हैं वही तो हमारे शिक्षक है। शिक्षक एक आसमान की तरह है , जिसके हृदय में सभी के लिए जगह होती है। ©Anisha Rawat #Gurupurnima #विनम्र #निस्वार्थ_प्रेम #सद्भाव #ज्ञानी @gyanendra pandey Lalit Saxena Ayaan dehlvi ( A D ) @Dil_E_Nadan Ved Mishra (Smoker)
#Gurupurnima #विनम्र #निस्वार्थ_प्रेम #सद्भाव #ज्ञानी @gyanendra pandey Lalit Saxena Ayaan dehlvi ( A D ) @Dil_E_Nadan Ved Mishra (Smoker)
read moreEr.Mahesh
कितना अजीब लगता है जमाना, जब ऐसे लोग भी दुनिया छोड़ देते हैं जिनका दीवाना था जमाना कितने अच्छे गुजरे थे इतने दिन,सुरीली आवाज के साथ पता नही अब कभी भी मिल पाएगा, ऐसी देवियों का साथ इतना शानदार कैरियर रहा ,उनके पूरे स्वरों के संगम के साथ जमाना बदल गया फिर भी कायल रहा जमाना, उनकी जादुई आवाज के साथ ईश्वर से गुजारिश है शांति देना इनकी आत्मा को अपने स्वर्ग में जिससे भारत वासियों को हमेशा याद रहे इनका जमाना ©Er.Mahesh #विनम्र श्रद्धांजलि #LataMangeshkar
#विनम्र श्रद्धांजलि #LataMangeshkar
read moreAyesha Aarya Singh
कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे कि तुम्हें कल ही मरना है और कुछ ऐसा सीखो जैसे कि तुम हमेशा जीवित रहने वाले हो। महात्मा गाँधी की 74वी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि व शत-शत नमन 🙏Mahatma Gandhi🙏 ©Ayesha Aarya Singh #महात्मा गाँधी की 74वी पुण्यतिथि पर #विनम्र श्रद्धांजलि व शत-शत नमन #महात्मा गांधी🙏🙏 #GandhiJayanti2020 #nojoto #Bapu
#महात्मा गाँधी की 74वी पुण्यतिथि पर #विनम्र श्रद्धांजलि व शत-शत नमन #महात्मा गांधी🙏🙏 #GandhiJayanti2020 nojoto #Bapu
read moreBalaram RD
न तो हर अमीर आदमी महान होता है और न ही कंजूस। वैसे ही हर एक गरीब न तो विनम्र होता है और न ही दुष्ट। ©Balaram RD #महान #कंजूस #विनम्र #दुष्ट
Dr Manju Juneja
खिलने के बाद हर चीज झुक जाती है यानी कि विनम्र हो जाती है फिर वो गुलाब का फूल हो ,डाली हो या हो पत्तियां। मुरझाने के बाद हर चीज बिखर जाती है चाहे वो गुलाब का फूल हो डाली हो या हो पत्तियां ओर एक अहम बात ठीक जिंदगी भी इसी तरह से है विनम्रता आने के बाद इंसान झुक जाता है और तकलीफ़ में आने के बाद मुरझा जाता है मुरझाने के बाद बिखर जाता है है ना ये अजीब दासता ©Dr Manju Juneja #गुलाब ##फूल #जिंदगी #बिखरना #झुकना #विनम्र #Poetry #मुरझाना #nojotopoetrywriter #Rose