Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best chapattis Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best chapattis Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutnames start with cha in telugu, cha words in hindi, cha love you, kantala alay life cha, love cha,

  • 3 Followers
  • 4 Stories

Anjali Mahajan

Roti Khalo sab #cooking #Kids #kitchen #chapattis #nojotahindi

read more

Amn Raturi

सब भ्रम है और कुछ नहीं
___________________


किस उद्देश्य से भगवान ने भेजा है हमें इस भ्रम लोक में ।।
सभी लोग लगे  हैं  पैसा कमाने में ।।

उन्हें क्या पता कि यह भगवान द्वारा बनाई गई माया है ।।
तुझे भगवान ने किस उद्देश्य! से बनाया है  ।।

कभी सोचा है तूने इस विषय पर ।।
भगवान ने तुझे  अपनी ओर अपने परिवार की इच्छा को पूरा करने के लिए नहीं बनाया ।।

तुझे भगवान ने  उन बेसहारा लोगों के लिए बनाया है ।।
जिन लोगों का तूने सब कुछ खाया है ।।

वहीं तो तुझे परखने की माया है ।।
कभी किया कर उनकी मदद ।।

क्या पता कब तेरी डोरी भगवान खींच ले ।।
भगवान भी तुझे पूछेगा की क्या लेके आया ।।

तो क्या बोलेगा की केवल अपनी आत्मा का साया ।।
और अगर उनकी दुवाएं ली होती तो ये तो के पाता की गरीबों की दुवाएं लेकर आया ।।


अमन रतूड़ी।।

©Amn Raturi #God 
#poorpeople 
#Money 
#Help 
#Love 
#chapattis 
#hungry people
#_#.....

Amn Raturi

भैया! और  मै!
______________________


भाई की हर बदमाशी को पापा तक पहुंचाता था ।।
और फिर पापा से भैया को मार खिलवाता था  ।।



कभी भैया का Best friend तो कभी भैया का Right hand ।।
ओर मुझे कोई मारे तो बन जाते हम Gangland ।।



स्कूल जाते समय वो मुझे घर में ही छोड़ जाता था ।।
और जब स्कूल से भागने की बारी आती तो मुझे घर ले आता था ।।



कभी टीचर तो कभी वो, पापा की मार खाता था  ।।
और बाद गुस्सा वो मुझपर आके निकालता था  ।।



कभी शादी तो कभी वो मेले मै मुझे ले जाता था  ।।
और फिर घर आते समय मुझे रुला के आता था  ।।



सुबह की चाय के साथ रोटी अच्छी होती थी ।।
और उस रोटी के चक्कर में हमारी लड़ाई होती थी ।।



उसकी मेरी लड़ाई होने पर जैसे ही वो मुझे हाथ लगता था  ।।
हाथ लगाने से पहले ही मै पापा के पास पहुंच जाता था  ।।



और हर रोज रात को वो पापा की मार खाता था  ।।
और फिर रात को वो मुझे मारने आता था  ।।।


जानबूझ कर रात को वो मुझे पढ़ाने आता था ।।
और इसी बात का मौका पाकर और  वो मेरे चांटे लगता था ।।



पापा पूछे क्यूं मारा तो पढ़ाई का बहाना बनाता था ।।
और कुछ समय बाद वो मुझे अपने गले लगाता था ।।



वो बचपन के दिन नहीं भुलाए जा सकते हैं ।।
है भगवान बस इक प्रार्थना ,उस बचपन को फिर से वापस ला सकते हैं ।।

©Amn Raturi #Brother 
#Love 
#memorise
#Fight 
#Hug 
#village 
#chapattis 
#chai

Vicky Kachari

  #foodporn #Indianfood #spicyfood #matarpaneer #chapattis #salad #foodislife 😚😜

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile