Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best janm Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best janm Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutbaba saheb ka janm, mahatma gandhi ka janm kis san me hua tha, humari selfi queen ko janm din ki hardik badhai shayri 0, nandlal ke janm ki badhai shayri 0, guru govind singh ka janm kahan hua tha,

  • 64 Followers
  • 131 Stories

Ankit Rai

#TiTLi #janm he karm ki shuruaat haihindi poem# new poem

read more

Aparajita Agrawal

जन्म निश्चित है,
मरण निश्चित है,
लेकिन अगर कर्म अच्छे हो
तो स्मरण निश्चित है..।।

©Aparajita Agrawal #KARM #janm #mrityu #karmkasauti

CM Chaitanyaa

जनम-मरण के सपने में, 
देखा मैंने इक जहाँ, 
जहाँ रहती थीं आत्मा !!  #yqdidi #yqhindi #aatma #jahaan #janm #maran #bestyqhindiquotes

CM Chaitanyaa

कुछ समय यूँही गुज़ार बिता ही देते तुझे, 
ऐ ज़िंदगी काश ! तू भी एक रात होती। 88/365
#yqdidi #yqhindi #2liner #raat #bestyqhindiquotes #janm

Raag Roun

Mayuri Gaikwad

Jaise insaan ka janm hota hai marne ke liye, 
Waise hi kuch chaahate jaagti hai qatla hone ke liye.  #insaan #janm #marna #chahatein #qatla #yqbaba #yqdidi

Roohi Bhargava

जन्म से एक नई दुनिया बनती है,
दुनिया में कई रिश्ते मिलते है, 
रिश्ते दिल से बनते है,
प्यार की डोर से बंधे होते है,
इन्हें सम्भाल के रखना, ऐ दोस्त, 
अगर टूटे तो फिर जुड़ ना पाएंगे,
और जिंदगी भर का ग़म दे जाएंगे।  #rishtey #pyaar #janm #roohiwrites #yqdidi

Preeti Parashar

आश्चर्य होता है जब जन्म देने वाले माता पिता और पालन पोषण करने वाले माता पिता में तुलना होने लगती है, जबकि इनमें तुलना हो सके ये तो संभव ही नहीं है,
एक ने जन्म दिया है तो दूसरे ने जीवनदान दिया है,
एक ने शरीर दिया है तो दूसरे ने उसमे एक पवित्र आत्मा का सृजन किया है,
एक ने स्वरूप दिया है तो दूसरे ने उस स्वरूप को अपने संस्कारों से रूपवान बनाया है,
एक ने अपने जैसा आकार दिया है तो दूसरे ने अपने जैसे विचार दिए है,
एक ने अपना अंश दिया है तो दूसरे ने उस अंश से एक काबिल इंसान बनाया है,
एक ने अपने जीवन के नौ महीने दिए है तो दूसरे ने उसके पालन पोषण के लिए अपने जीवन के अनगिनत सालो को गवाया है,
एक अगर इस दुनिया में लाया है तो दूसरे ने जीवन में आने वाली हर मुश्किल से बचाया है,
पालन करने वाले माता पिता का नाम तो संतान की आत्मा से जुड़ जाता है,
इसीलिए ही तो कृष्ण कन्हैया यशोमती मैया का लल्ला कहलाता है।।।।

इसीलिए उनके उपकारों की तुलना मत करो, अगर कुछ करना ही है तो सबका आदर करो, अपने संस्कारों को सार्थक साबित करो।।।। #yqdidi #yqquotes #yqhindi #janm #paalan #upkaar #lifequotes #thoughts

DR. SANJU TRIPATHI

#Birth #janm #Death life #collabwithme #keywordsofvidi #competition 🐥इस प्रतियोगिता (competition) में आपको हर रविवार को ही शीर्षक / विषय (title) दिया जायेगा। 🐥 Collaboration का समय सुबह 10:30 बजे से रात 11:30 बजे तक है। 🐥 आपको महीने की अंतिम तारीख को त्र लालाप्रा प्रमाणपत्र (testimonials certificate) मिलेगा। (Poem of the month) 🐥Poem should contain 4-10 lines.

read more


जीवन के इस भवसागर से जब सबको ही पार उतरना है तो।
जन्म और मृत्यु के चक्कर में पड़ कर ना जिंदगी बर्बाद करो।

ना अपनी मर्जी से यहां आये हो ना अपनी मर्जी से जाना है।
आए हो तो कुछ काम करो और जीवन में अपना नाम करो।

जो कुछ यहां मिला है तुमको यही का यही धरा रह जाना है।
जन्म-मरण की बातें छोड़कर तुम जीवन में अपने कर्म करो।

माया-मोह को छोड़ कर तुम अब नब्बे के फेर में पड़ना छोड़ो।
सादगी से जीवन बीते और सन्मार्ग पर चलने का प्रयास करो।

अच्छा-बुरा सब होगा यहीं खुशियां और गम भी मिलेंगे यहीं।
सब एक सिक्के के दो पहलू है सबको सहने का प्रयत्न करो।

-"Ek Soch"

 #birth #janm #death #life #collabwithme #keywordsofvidi #competition
 🐥इस प्रतियोगिता (competition) में आपको हर रविवार को ही शीर्षक / विषय (title) दिया जायेगा।

🐥 Collaboration का समय सुबह 10:30 बजे से रात 11:30 बजे तक है।

🐥 आपको महीने की अंतिम तारीख को त्र लालाप्रा प्रमाणपत्र (testimonials certificate) मिलेगा। (Poem of the month)

🐥Poem should contain 4-10 lines.

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

#Birth #janm #Death life #collabwithme #keywordsofvidi #competition 🐥इस प्रतियोगिता (competition) में आपको हर रविवार को ही शीर्षक / विषय (title) दिया जायेगा। 🐥 Collaboration का समय सुबह 10:30 बजे से रात 11:30 बजे तक है। 🐥 आपको महीने की अंतिम तारीख को त्र लालाप्रा प्रमाणपत्र (testimonials certificate) मिलेगा। (Poem of the month) 🐥Poem should contain 4-10 lines.

read more
जन्म और मृत्यु  जीवन के  सत्य  कहलाते हैं,
ये दोनों एक दूसरे से  कभी मिल नहीं पाते हैं,
फर्क बस इतना  जन्म हमेशा ख़ुद ही रोता है,
पर मृत्यु जो है वो  हमेशा  सबको  रुलाता है।

जन्म और मृत्यु पर  किसी का अधिपत्य नहीं,
श्री कृष्ण ने  अर्जुन को  गीता का  ज्ञान दिया,
जन्म पर ना खुश ना ही मृत्यु पर शोक करता,
जन्म और मृत्यु के गूढ़ रहस्य को जान लिया।

जिसका जन्म  हुआ  उसका   मृत्यु निश्चित है,
शरीर तो  नाशवान है, रूह  हमेशा  शाश्वत है। #birth #janm #death #life #collabwithme #keywordsofvidi #competition
 🐥इस प्रतियोगिता (competition) में आपको हर रविवार को ही शीर्षक / विषय (title) दिया जायेगा।

🐥 Collaboration का समय सुबह 10:30 बजे से रात 11:30 बजे तक है।

🐥 आपको महीने की अंतिम तारीख को त्र लालाप्रा प्रमाणपत्र (testimonials certificate) मिलेगा। (Poem of the month)

🐥Poem should contain 4-10 lines.
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile