Find the Best राणा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशिराओं में राणा का, आशुतोष राणा की कविता, राणा पुष्पा के देवी गीत, करनैल राणा के पहाड़ी गीत, करनैल राणा के गीत,
अदनासा-
aditi the writer
तुझे अकेले पढूँ कोई हम-सबक न रहे मैं चाहता हूँ कि तुझ पर किसी का हक न रहे मुनव्वर राणा ©aditi jain #merikHushi #राणा Chouhan Saab jameel Khan Mr Laxmi Narayan Roy(Laxman) जादूगर
#merikHushi #राणा Chouhan Saab jameel Khan Mr Laxmi Narayan Roy(Laxman) जादूगर
read morebroken heart
फीका पड़ता था तेज़ सुरज का, जब माथा ऊंचा तु करता था। फीकी हुई बिजली की चमक, जब-जब प्रताप आंखे खोला करता था। चढ़ चेतक पर तलवार उठा रखता था भूतल पानी को राणा प्रताप सिर काट काट करता था सफल जवानी को। ©broken heart फीका पड़ता था तेज़ #सुरज का, जब #माथा ऊंचा तु करता था। फीकी हुई #बिजली की #चमक, जब-जब #प्रताप आंखे खोला करता था।चढ़ #चेतक पर #तलवार उठा रखता था भूतल पानी को #राणा प्रताप सिर काट काट करता था सफल #जवानी को।#maharanapratap sad lover
Shivam Tiwari
इतिहास गवाह है हमेशा किले के दरवाज़े अंदर से ही खोले गए है। #शिवाजी की शमशीरें, #जयसिंह ने ही रोकी थीं, #पृथ्वीराज की पीठ में बरछी, #जयचंदों नें भोंकी थी । #हल्दीघाटी में बहा लहू, शर्मिंदा करता पानी को, #राणा_प्रताप सिर काट काट, करता था भेंट भवानी को। #राणा रण में उन्मत्त हुआ, #अकबर की ओर चला चढ़ के, #अकबर के #प्राण बचाने को, तब #मान_सिंह आया बढ़ के। इक #राजपूत के कारण ही, तब वंश #मुगलिया जिंदा था, ©Shivam Tiwari #Silence
Hariom Rajput
तुम्हे अपने रूतवे पर कार्य करना होगा तुम्हे सबसे अधिक खुदको समय देना होगा कोई और नही जो तुम्हे बेहतर समझे तुम्हारे सिवा #आत्मज्ञान ©Hariom Rajput #आत्मज्ञान #स्वयं #प्रेम #Self #लव #राणा
अभिजित त्रिपाठी
हल्दी घाटी के भीषण रण में, राणा निर्द्वंद्व घूमते थे। जिधर भी चेतक मुड़ जाता, लाशों के ढेर झूमते थे। मानसिंह बस एक वार में, होश गंवाकर भागा। अंत युद्ध का निकट आ गया, तब तंद्रा से जागा। सेना को ललकार लगाता, बहलोल खान तब आया। उसने राणा पर वार किया, और पूरा जोर लगाया। एक वार में दो कर दिया उसे, जब राणा को रोष हुआ। हल्दीघाटी में जोरों से, जय जगदम्बा उद्घोष हुआ। ©अभिजित त्रिपाठी #हल्दीघाटी #जगदम्बा #रण #चेतक #दो #रोष #जय #उद्घोष #राणा #hills
अभिजित त्रिपाठी
इतिहासों की तुच्छ किताबें, अकबर को श्रेष्ठ बताती हों। गौरवगाथा छोड़ सिंह की, सब गीदड़ के गुण गाती हों। पर राणा जैसी सब कहते, और किसी में बात नहीं। उस क्षत्रिय को झुका सके, मुगलों की औकात नहीं। मुंड काटते रहे शत्रु का, पल - भर राणा रुके नहीं। जगदम्बा के सिवा किसी के, आगे राणा झुके नहीं। ©अभिजित त्रिपाठी #राणा #प्रताप #SunSet
महेन्द्र
🚩🇮🇳⚔️🏹 *इतिहास गवाह है हमेशा किले के दरवाज़े अंदर से ही खोले गए है।* #शिवाजी की शमशीरें, #जयसिंह ने ही रोकी थीं, #पृथ्वीराज की पीठ में बरछी, #जयचंदों नें भोंकी थी । #हल्दीघाटी में बहा लहू, शर्मिंदा करता पानी को, #राणा_प्रताप सिर काट काट, करता था भेंट भवानी को। #राणा रण में उन्मत्त हुआ, #अकबर की ओर चला चढ़ के, #अकबर के #प्राण बचाने को, तब #मान_सिंह आया बढ़ के। इक #राजपूत के कारण ही, तब वंश #मुगलिया जिंदा था, इक #हिन्दू की गद्दारी से, #चित्तौड़ हुआ #शर्मिंदा था। जब #रणभेरी थी #दक्खिन में, और #मृत्यु फिरे मतवाली सी, और वीर #शिवा की तलवारें, भरती थीं खप्पर #काली सी। किस #म्लेच्छ में रहा जोर, जो #छत्रपती को झुका पाया, ये #जयसिंह का ही रहा द्रोह, जो वीर #शिवा को पकड़ लाया। गैरों को हम क्योंकर कोसें, अपने ही #विष बोते हैं, #कुत्तों की गद्दारी से, #मृगराज पराजित होते हैं। #बापू जी के मौन से हमने #भगत सिंह को खोया है, धीरे हॉर्न बजा रे पगले, देश का हिन्दू सोया है । जय श्री राम🚩🚩🚩🚩 🚩🇮🇳 ©Mahendra Kumar #Dark