Find the Best tanukikavita Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove shayari with tanu and rishi, how to remove tan, tangible meaning in hindi, nutan and tanuja, tanhai shayari,
Tanish Giri
झील सी आँखें मेरा प्रेम तुम्हारे काजल से शुरू हुआ है, मैं प्रेम तो बढ़ने दे सकता हूँ पर ये काजल फैलने नही। #आँखें #नैना #काज़ल #tanukikavita #ekanjaniladki
#आँखें #नैना #काज़ल #tanukikavita #ekanjaniladki
read moreTanish Giri
ख़त मैं एक खत उसके नाम लिखूंगा, और नाम अपना गुमनाम लिखूंगा। दिल की बाते जो कह ना पाया, उनको मैं वहाँ सरेआम लिखूंगा। पढ़ कर ख़त को मुस्का जाये वो, मैं ऐसा एक पैग़ाम लिखूंगा। जो भूल चुकी है वो मन से अपने, मैं ऐसे किस्से आम लिखूंगा। वो घर की ज़रा अकेली है , उसके हिस्से आराम लिखूंगा। मैं प्रेमी पागल और क्या लिखू? अब सबकुछ उसके नाम लिखूंगा।। #ख़त #tanukikavita
Tanish Giri
कौन कहता है के मेरी सौतन नही है कोई आप कभी उसके तकिये से मिले हो? #tanukikavita
Tanish Giri
वो लंबे एक सफ़र पर निकले हैं अकेले ही अपनी डगर पर निकले हैं। कोई काला टीका लगाओ तो उनको वो घर से बन संवरकर निकले है। ये ना पूछो के क्या करके निकले हैं, बस आज तो कहर कर निकले हैं। मायूसी बहुत है मेरे शहर में आज, वो रुसवा ये सारा नगर कर निकले है। ग़र उसको देखूं तो कविता भुला दूँ, वो इश्क़ से तौबा मगर कर निकले हैं। कोई और होता तो बात और थी, वो ख़ुद से लड़ झगड़कर निकले है।। #tanukikavita #tanukikalam
Tanish Giri
मुझकों अपना बनाओ तो मिलना, ख़ुद से ना मिल पाओ तो मिलना। तुम नींद में मुझकों लगती हो प्यारी, सही वक़्त जग जाओ तो मिलना। मैं ज़रा मौन रहता हूँ अक्सर, तुम आँखे जो पढ़ पाओ तो मिलना। तुम कठोर और निर्मम हो अब, ख़ुद को सरस बनाओ तो मिलना। नैन तुम्हारे जग से न्यारे, सुन्दर नैन दिखाओ तो मिलना। जीवन तुम बिन सूना लागे, जो आकर फिर ना जाओ तो मिलना।। #springseason #tanukikavita
Tanish Giri
एक अरसे से इश्क़ में जलाया है ख़ुद को, यूँ ही नही मैं "तनु की कविता" हूँ। #tanukikavita