Find the Best बनें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबनें मेमोरी के मास्टर, बनें कैसे, पत्रकार बनें, आत्मविश्वासी बनें, विचारवान बनें,
Pratibha Tiwari(smile)🙂
तेरा इंतज़ार ❣तेरा इंतजार करना होगा हालांकि तूने बताया है, पर उस इंतेज़ार की समय सीमा क्या होगी अब तक दोनों को ना समझ आया है। वक्त का ही खेल रहा ये वक्त ने ही उलझाया है, वरना हसना तो हम दोनों ने चाहा था जानें क्यों रुलाया है। बड़ा कठिन सफ़र था , काफ़ी रास्ता पार किया हमनें फिर भी कितना छूट गया, मंजिल की ख्वाहिश में ना जानें किन किन रास्तों से ये सिर टकराया है। हालात ही सितामगार बनें,जो दोनों को हमदर्दी दिखाते थे वे ही आज लाचार बनें, कुछ यूं चली नसीब की कलम की दोनों की जिंदगी के किस्मत के पन्ने दागदार होकर आज तार तार हुए।✍ ___Smile 💚💛💙❤💜♥ #तेरा इंतजार #nojoto हिंदी #nojoto न्यूज ♥💜❤💙💛💚
#तेरा इंतजार nojoto हिंदी nojoto न्यूज ♥💜❤💙💛💚
read moreअतुल कुमार सिंह
हिंदी दिवस क ख ग अब भूल गए, बस ए बी सी डी आती है ककहरा का ज्ञान नहीं, भाषा अंग्रेजी भाती है बारहखड़ी के नाम पर, शिक्षक भी घबराते हैं हिंदी के वर्णक्रम तो जैसे, स्वयं ही बिखरे जाते हैं अगाध गर्त है जीवन यदि, निजभाषा तज मतिमंद बनें हे हिंदी के आराधक गण, आओ हिंदी के छंद बनें हे भारत के युवा रुधिर! बन हिंदी के तिमिरारि सुनो दृढ़ संकल्पित भारत-वासी, हिंदी वर्णों की मुक्तामाल बुनो शिरोबिंदु पर स्थापित हो, हिंदी सर्वत्र दीप्तिमान रहे रहे सुशोभित हर जिह्वा पर, भारत का जयगान कहे #Hindidiwas
Santosh Kumar Sharma"Pushkar"
तुम जरा साथ दो तो कुछ बात बनें हाथों में हाथ दो तो कुछ बात बनें । मुलाकात पर राज दो पाट दो सारी रंजिशे और फासले भी बाहों में भर लो तो कुछ बात बनें । प्यार ,मोहब्बत से पाने दो प्रीत की रीत,हमें निभाने दो ऐसा इजहार करो कि फना हो जाऊं तो कुछ बात बने । सांसों को सासों में घुल जाने दो तेरे मेरे एहसासों को एहसासों में मिल जाने दो तो कुछ बात बने ।
Amitesh S. Anand
बह गये घर बह गयीं घर में रखी तसवीरें तस्वीरों में मुस्कुराते चेहरे बह गए और बह गयीं लोरियां बच्चों की किलकारियां मां बह गई, पिता बह गए, सुना है..... एक माँ का जब एक बच्चा बहा माँ देख उसे कूद पड़ी नदिया में और बह गई देखता रह गया पिता । इस तरह...... सैंकड़ों, हज़ारों परिवार बह गए श्रद्धा में झुके शीश बह गए बह गईं प्रार्थनाऐं बहे करोड़ों आंसू हिन्दुस्तान के..... और ..... रह गये पीछे करोड़ों आंसू अंदर बाहर आंखों में, गालों पर लेकिन..... करोड़ों पीछे हम भी हैं चलो.... फिर क्यों ना पोंछें आंसू चलो पूछें इन्हें किसी के..... बच्चे बनें, माँ बनें, पिता बनें, बनें बहन- भाई- दोस्त और एक परिवार बनें किन्हीं सूनी, निराश, प्रतीक्षारत हर उम्र आंखों में सूरज उगायें, उम्मीद जगाएं चांद बुलाऐं, मन सहलायें चलो, सुबह बनाएं किसी की । चलो, जिंदगी गुनगुनाएं किसी की ।
कवि सम्राट
वो कथानक न अपने कहानी बनें खारे आँसू कभी अपने न पानी बनें वो दिल का किताब जोखू से लिखा है बताओ उसे कैसे तुम मिटा जाओगी । सम्राट की कविताएं #आंसू#कहानी#कथानक#nojoto
simpe bidhuri
कदम-कदम पर वो मेरे सलाहकार बनें है लोगों की सूनी नहीं मेरी आवाज़ का जरिया बनें है मेरे पापा मेंरे लिए मेंरे हीरों बनें है। चलना सिखाया जीवन के हर मोड़ पर आँखो में अपनी मेंरे लिए सपनें हजार लिए चलें है सचाई है जीवन की हार का मिलना पर मुझ से ज्यादा मेंरे पापा के होंसले बाङे है। दिया बराबरी का अधिकार मुझे सायद ज्यादा ही दिया है मेरे पापा ने मुझे अपनें बाङे बेटे होंने का गर्व प्रदान कुछ इस तरहां दिया है बता सकूं शब्दों में ऐसी छोटी सोंच का काम कहाँ किया है। शामिल है मेरी हर कोशिश में मेरी हार को अपनी हार मेरी जीत को अपनी जीत माना है। रिश्तों की फिक्र थी मगर जितनी कद्र मेंरे सपनों की थी उससे ज्यादा ना थी मेंरे नाम से जानें उनकों सपना ये उनका बना है। गर्व के साथ बोलें मेरी बेटी ने आज मेरा नाम सारे जहान में करा है आँखों की चमक ही कुछ और होतीं है उनकीं जब ये बात जुबा पर होतीं है। टूटने ना दूंगी ये सपना मैं अपने पिता का करूंगी उनकी हर एक इच्छा को में पूरी ठान लिया है मैंने भी जब वो मेरे लिए लङाई लङ सकतें है। मैं भी तो सिपाही हूँ उनकीं सेना की ही। 💻 #blogger #bloggerlife #bloggerlifestyle #instatags #bloggerfashion #bloggers #lifestyle #lifestyleblogger #vloger #bloggergirl #bloggersgetsocial #vloggers #vlogging #vloglife #vlogger #vloggerlife #blogpost #vlog #blogueira #thehappynow #blogs #bloggerslife #vlogs #blogdemoda #blogueiras #bloggerlove #travelblogger #fitnessblog #follow #bloggerslife
💻 #blogger #bloggerlife #bloggerlifestyle #instatags #bloggerfashion #Bloggers #lifestyle #lifestyleblogger #vloger #bloggergirl #bloggersgetsocial #vloggers #vlogging #vloglife #vlogger #vloggerlife #blogpost #vlog #blogueira #thehappynow #blogs #bloggerslife #vlogs #blogdemoda #blogueiras #bloggerlove #travelblogger #fitnessblog #follow #bloggerslife
read morePnkj Dixit
#DearZindagi 🌷कोई बात बनें🌷 तेरे जैसा नहीं कोई इस जहां में तू आकर मुझसे मिले मेरे जहां में ...तो कोई बात बनें तेरे दिल के तलबगार है हम खुद लुट जा या लूट ले मुझको ... तो कोई बात बनें । अगर तेरे हाल से मेरा हाल मिल जाए ये दिल फूल कंवल सा खिल जाए । ... तो कोई बात बनें तुम आओ लहराती बलखाती माही¹ मेरी धड़कन वड़कन सब हिल जाए । ... तो कोई बात बनें 1_ दिलबर २१/०६/२०१८ 🌷👰💓💝 ...✍ कमल शर्मा 'बेधड़क' 🌷कोई बात बनें🌷 तेरे जैसा नहीं कोई इस जहां में तू आकर मुझसे मिले मेरे जहां में ...तो कोई बात बनें तेरे दिल के तलबगार है हम खुद लुट जा या लूट ले मुझको ... तो कोई बात बनें ।
🌷कोई बात बनें🌷 तेरे जैसा नहीं कोई इस जहां में तू आकर मुझसे मिले मेरे जहां में ...तो कोई बात बनें तेरे दिल के तलबगार है हम खुद लुट जा या लूट ले मुझको ... तो कोई बात बनें ।
read moreanil.gangwar.1994000
बूंद में तुम ढलो हम नदियां बनें । तुम जमाने बनो हम सदियाँ बनें । जब सावन घटाओं से बरसे यहां । तुम लहरें बनो हम बादियां बनें ।। गंगवार अनिल #gif शायरी
शायरी
read moreSabir Khan
सोशल मीडिया का उपयोग दिलों को जोड़ने के लिए करें,,, बिना लाइसेंस के पत्रकार न बनें, नेता न बनें, धर्मांध न बनें और किसी के दिल दुखाने वाली पोस्ट न करें। आप आदर्श व्यक्ति अवश्य बन जायेंगे। सोशल मीडिया
सोशल मीडिया
read morePrashant Singh Chauhan
हरे वृक्ष हों धरा मातृ पर चहुं ओर हरा आभूषण हो, सुमन-वात हो क़िलकित व नदियों का जल पावन हो, हृद प्रफुल्लित कृषक वर्ग के खुशियों के आचरण बनें, विपिन बचाकर विटप लगाकर सचमुच पर्यावरण बनें... #पर्यावरण #विश्वपर्यावरणदिवस #prashantpoet #yqgreen #worldenvironmentday #5thjune #yqdada