Find the Best गीत✍🏻 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutज़िन्दगी प्यार का गीत है, है मेरे दोनों हिंदी गीत, में अपने गीत गजलों से, मेरी मातृभूमि मंदिर है गीत, अँखियों के झरोखे से गीत lyrics,
Kandari.Ak
sunset nature अभोर जब होगा इक नया दौर आएगा बेशक ये हस्ती मिट चुकी होगी मेरे गीत - गजलों से अटल जी सा एक नाम मेरा भी गुजेंगा हर कवि सम्मेलन इक छोर पे हर मुश्यारे के एक मोड़ पे मेरी लिखी पंक्तियां पढ़ी जाएंगी अभोर जब ......... इक नया दौर ....... ✍️ ©Kandari.Ak #गीत#गीत✍🏻 #ग़ज़ल #shyari
Gurudeen Verma
शीर्षक - मैं मगर अपनी जिंदगी को , ऐसे जीता रहा -------------------------------------------------------------- मैं मगर अपनी ज़िंदगी को, ऐसे जीता रहा। कभी हँसा मैं बहुत, कभी बहुत रोता रहा।। मैं मगर अपनी जिंदगी----------------------।। गैरों की बात करुँ क्या, अपनों ने भी नहीं छोड़ा। पीठ पीछे चलाये तीर, दिल मुझसे नहीं जोड़ा।। लुटता रहा अपनों से मैं, बदनाम होता रहा। मैं मगर अपनी जिंदगी----------------------।। दोस्त होकर भी उन्होंने, तारीफ कभी नहीं की। उड़ाई हमेशा मेरी हंसी, मदद कभी नहीं की।। दर्द दिल में छुपाये रहा, बर्बाद मैं होता रहा। मैं मगर अपनी जिंदगी----------------------।। हाथ मिलाया जिससे भी, ख्वाब वह टूट गया। रहा मैं हमेशा अकेला ही, प्यार मेरा रुट गया।। देते रहे सब बददुहायें, मैं काँटों में चलता रहा। मैं मगर अपनी जिंदगी----------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #गीत✍🏻
गीत✍🏻
read moreGeet
उजाड दिए वो घरोंदे जहाँ पशु पक्षियों की महफिल होती थी ना रहे वो तडाग ना जलाश्य जिसमें वकों की कलकल होती थी कहां गये वो वन वो जंगल जिसमें शेरों से हलचल होती थी उखाड दिए वो वृक्ष जिस पर तोतों की चहल-पहल होती थी चलो ले आऐ फिरसे वही सुबहा जिसमें पक्षियों की चहचहाट शामिल होती थी #गीत✍🏻 #Birds
Geet
पक्षियों 🐦 की चहचहाट ने फिर भोर सुहानी बनाई है अपनी मधुर वाणी में जब मीठी तरंगें सुनाई है #गीत✍🏻 #lovebirds
Geet
जरूरी तो नहीं सख्तियां सहने वाला,,, समाज की फब्तियाँ भी सहे #गीत✍🏻 #alonesoul
Geet
आती होंगी आपको भाषा हजार,,, निज भाषा के ज्ञान बिना सब बेकार #गीत✍🏻 #हिंदी_दिवस #HindiDiwas2020