Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम कविता | 100+ Best Love Poetry 2023

Find the Best प्रेम कविता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutप्रेम कविता, प्रेमकविता मराठी,

  • 36 Followers
  • 65 Stories

Sagar Bangar

Aparna Sachan

प्रेम एक विश्वास प्रेम एक प्रतिज्ञा

प्रेम नहीं उलझन नहीं समस्या

प्रेम बिना स्वारथ की मौन तपस्या

प्रेम पूर्ण  प्रेम कभी ना आधा

प्रेम ही सती और प्रेम ही राधा

©Aparna Sachan #ChaltiHawaa #प्रेमकविता #lovepoetry #aparnasachan

Yogeshwari Mukta

अनिता कुमावत

प्रेम में तुम्हारे 
मैं लिखना चाहूँ एक कविता
पर
शब्द बैठते ही नहीं कागज़ पर
उड़ जाते हैं पल भर में
जैसे उड़ जाती है कोई तितली
कभी - कभी फूल पर बैठने से पहले ही 

शब्दों का सागर नहीं चाहिए 
कुछ बूंदें ही पर्याप्त हैं
अपनी बात तुम्हें बताने को 

क्या तुम दे सकते हो कुछ शब्द 
ताकि मैं बता सकूँ तुम्हें 
मैं तुम्हारे प्रेम में हूँ 
या तुम समझ लोगे 
मेरी बातों को 
बिना शब्दों के भी .... !!! कुछ यूँ ही 🤗🤗

#प्रेमकविता 
#प्रेममेंहोना 
#yqdidi 
#yqhindi 
#yqlove 
#yqpoetry

kumaarkikalamse

प्रेम में लिखी गई
कविताएं 
केवल दिल की ही नहीं, 
शरीर के हर अंग की 
उपज होती है

आँखे देखने के लिए
बाहें मिलन को
उँगलियों से मौजदूगी 
लबों से छुअन 

और 
दिल सुकून के लिए..!  #kumaarsthought #kumaarromance #kumaarlove #प्रेम #प्रेमकविता #कविता__क्या_है

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

मैं तुम्हारे प्रेम में क़ैद हो, वो आज़ादी चाहती हूँ, कि तुम्हारे हाथों को थामकर निसंकोच टहल सकूँ बहती नदी के किनारे, देख सकूँ

read more
मैं...
तुम्हारे प्रेम में क़ैद हो
वो आज़ादी चाहती हूँ.....






(अनुशीर्षक में पढ़ें) मैं 
तुम्हारे प्रेम में क़ैद हो,
वो आज़ादी चाहती हूँ,
कि तुम्हारे हाथों को थामकर
निसंकोच टहल सकूँ
बहती नदी के किनारे,

देख सकूँ

Abhay Bhadouriya

रूठ कर उसने मुझको एक पत्र लिखा था लिखी थी उसमें ढेरों शिकायतें ..... नीचे उसमें प्यार का लतिफा लिखा था..... दूर रहने की हिदायत लिखी थी नीचे उसे मनाने का तरीका लिखा था...

read more
रूठ कर उसने मुझको एक पत्र लिखा था...

(अनुशीर्षक में पढ़ें)  रूठ कर उसने मुझको एक पत्र लिखा था

लिखी थी उसमें ढेरों शिकायतें .....
नीचे उसमें प्यार का लतिफा लिखा था.....

दूर रहने की हिदायत लिखी थी
नीचे उसे मनाने का तरीका लिखा था...

Abhishek Panchal

नमस्कार लेखकानों💕 आठवण ही एक अशी गोष्ट आहे जे कधीच आपली पाठ सोडत नाही,सतत सावली सारखी आपल्या सोबत असते. त्यावरुनचं आजचा विषय आहे कितीदा नव्याने तुला आठवावे... चला तर मग यावर छान-छान रचना करा. आणि लिहीत राहा. आणि मराठी च्या सुंदर कविता वाचण्यासाठी लगेच फाँल्लो करा Best YQ Marathi Quotes

read more
कितीदा झुरावे , किती साठवावे
कितीदा बनावे , तुझे गीत ओठी
किती व्यक्त व्हावे , कितीदा म्हणावे
तुझी गोड गीते , कितीदा लिहावी
कितीदा अजुनी , ती कविता बनावी
कितीदा तुझे मौन , जीवी धरावे
तुझे बोल थोडे , कधी ऐकवावे नमस्कार लेखकानों💕
आठवण ही एक अशी गोष्ट आहे जे कधीच आपली पाठ सोडत नाही,सतत सावली सारखी आपल्या सोबत असते.
त्यावरुनचं आजचा विषय आहे
कितीदा नव्याने तुला आठवावे...
चला तर मग यावर छान-छान रचना करा.
आणि लिहीत राहा.
आणि मराठी च्या सुंदर कविता वाचण्यासाठी लगेच फाँल्लो करा
Best YQ Marathi Quotes

अविनाश कुमार

रंग ; उदासी और प्रसन्नता के . ~ अविनाश कर्ण . #yqbaba #yqdidi #Hindi #hindipoetry #उदासी #प्रेम #प्रेमकविता #1909avinash

read more
उदासी का रंग,
बिल्कुल
इंतज़ार में बैठे,
किसी इंसान की
आँखों जैसा होता है।

और
प्रसन्नता का,
हूबहू मेल खाता है
उन सभी रंगों से,
जिनकी स्याही बना कर
लिखी गई प्रेम-कविताएँ। रंग ; उदासी और प्रसन्नता के
.
~ अविनाश कर्ण
.
#yqbaba #yqdidi #hindi #hindipoetry #उदासी #प्रेम #प्रेमकविता #1909avinash

अविनाश कुमार

" अधूरी कविता" कुछ चीज़ें शायद अधूरी ही हसीन लगती हैं क्योंकि पूरा हो जाने पर एहसास कम हो जाने का डर रहता है... . #yqdidi #yababa #Hindi love #प्रेम #प्रेमकविता #अधूरीख़्वाहिश #1909avinash

read more
प्रेम की कोई
स्थापित परिभाषा
नहीं होती, फिर भी 
लोग ढूँढ ही लेते हैं छोर 
प्रेम के उद्‌गम का
बस, जो आज तक
नहीं मिला किसी को
वो है दूसरा छोर
.
.
संभवतः,
यही कारण है कि
संसार की अधिकांश
प्रेम कविताएं
अक्सर ही रह जाती हैं
"अधूरी" " अधूरी कविता"
कुछ चीज़ें शायद अधूरी ही हसीन लगती हैं क्योंकि पूरा हो जाने पर एहसास कम हो जाने का डर रहता है...
.
#yqdidi #yababa #hindi #love #प्रेम #प्रेमकविता #अधूरीख़्वाहिश #1909avinash
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile