Find the Best मेरीमाँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Seema Sharma
मेरी माँ तुमसे है मेरा पूरा जहां तुम्हे पता तो है पर में फिर से आज बता ही देती हूँ। गलतियों को मेरी सुधार देती हो, पापा की डांट से बचा लेती हो कभी कभी डांट खुद भी देती हो, और फिर रूठ जाऊ मैं तो मना भी लेती हो। तुमको में बताती हूँ अपनी हर परेशानी, और तुम हर मुश्किल में मुझे संभाल लेती हो। पता नहीं क्या जादू है तुम्हारे हाथों में तुम सर पर रख दो तो सारी मुश्किलों का बोझ जैसे उतार देती हो। इसलिए तो माँ तुमसे है मेरा पूरा जहां और तुम्हे ये पता तो है ही पर सोचा आज एक बार फिर बता देती हूँ। सुप्रभात। आप सभी को मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ केवल एक शब्द नहीं संसार है - भावनाओं का, रचनात्मकता का, आदर्श का, अनुग्रह का। माँ जीवन है। #मेरीमाँ #मातृदिवस #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
सुप्रभात। आप सभी को मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ केवल एक शब्द नहीं संसार है - भावनाओं का, रचनात्मकता का, आदर्श का, अनुग्रह का। माँ जीवन है। #मेरीमाँ #मातृदिवस #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreDr. Vishal Singh Vatslya
जब भी गिरा वो सम्भाल लेतीं हैं , भंवर में हूँ फंसा वो निकाल लेतीं है .... वह तो मैरी माॅ है , जो मैरी हर आहट पहचान लेतीं हैं .... Dr. Vishal Singh सुप्रभात। आप सभी को मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ केवल एक शब्द नहीं संसार है - भावनाओं का, रचनात्मकता का, आदर्श का, अनुग्रह का। माँ जीवन है। #मेरीमाँ #मातृदिवस #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
सुप्रभात। आप सभी को मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ केवल एक शब्द नहीं संसार है - भावनाओं का, रचनात्मकता का, आदर्श का, अनुग्रह का। माँ जीवन है। #मेरीमाँ #मातृदिवस #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreMahima Jain
छल कपट का नाम नहीं निस्पृह भाव वो रखती है अपने कर से रोटी खिला के आंचल से गात को ढंकती है।। निस्पृह :- इच्छारहित कर :- हाथ गात :- शरीर Hindi Prabhat द्वारा दी पहली चुनौती पूर्ण #हिन्दीप्रभात #हिन्दीप्रभात1 #हिन्दीप्रभातजनवरी2021
निस्पृह :- इच्छारहित कर :- हाथ गात :- शरीर Hindi Prabhat द्वारा दी पहली चुनौती पूर्ण #हिन्दीप्रभात #हिन्दीप्रभात1 #हिन्दीप्रभातजनवरी2021
read moreatrisheartfeelings
माँ मांग लूं यही मन्नत फिर यही जहान मिले फिर वही गोद मिले और फिर वही माँ मिले... #मेरीमाँ #yqbaba #yqdidi #ananttripathi #atrisheartfeelings #yaadein #happymothersday #mothersday
Sonali Agrawal
मां की प्रकृति अद्भुत होती है, मिश्री से उसके बोल और फूलों सी उसकी गोदी है। मां तो ममता की मुरत है, इंसान के रुप मे भगवान की सूरत है। मां वो है, जिसकी सबको जरुरत है। सुप्रभात। आप सभी को मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ केवल एक शब्द नहीं संसार है - भावनाओं का, रचनात्मकता का, आदर्श का, अनुग्रह का। माँ जीवन है। #मेरीमाँ #मातृदिवस #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
सुप्रभात। आप सभी को मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ केवल एक शब्द नहीं संसार है - भावनाओं का, रचनात्मकता का, आदर्श का, अनुग्रह का। माँ जीवन है। #मेरीमाँ #मातृदिवस #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreFairy Lights
मेरी माँ, मेरी है| दुख सहन किए हैं इतने मेरे कारण, फिर भी, मेरी माँ,मेरी है| न जाने कितने सपनों को अपने, मेरे सपनों से, कम आका है, और कहा है अलविदा, मेरे कारण फिर भी, मेरी माँ, मेरी है| ना जाने कितनी ख्वाहिशों का गला घोटा है, मेरे कारण फिर भी, मेरी माँ, मेरी है| ना जाने कितने ऐसे काम किये हैं अकेले उसने, मेरी लापरवाही के कारण फिर भी, मेरी माँ, मेरी है| सुप्रभात। आप सभी को मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ केवल एक शब्द नहीं संसार है - भावनाओं का, रचनात्मकता का, आदर्श का, अनुग्रह का। माँ जीवन है। #मेरीमाँ #मातृदिवस #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqdidi #inspiration #philosophy
सुप्रभात। आप सभी को मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ केवल एक शब्द नहीं संसार है - भावनाओं का, रचनात्मकता का, आदर्श का, अनुग्रह का। माँ जीवन है। #मेरीमाँ #मातृदिवस #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqdidi #Inspiration #philosophy
read moreAbhishek Trehan
जब जिक्र तेरा हुआ होगा सजदे पे कोई झुका होगा जहां पांव तेरे पड़े होंगे वो मकान घर बना होगा वो कितनी बार जगी होगी जब चैन से तू सोया होगा वो कितनी बार उठी होगी जब रात में तू रोया होगा रोकर भी दुआ दी होगी जब तूने दिल उसका तोड़ा होगा वो टूटकर फिर बिखरी होगी जब तूने घर उसका छोड़ा होगा देकर आँसू उसकी आँखों में तू बाहर पत्थरों में खोया होगा देख कर तेरी नासमझी को ख़ुदा भी तुझ पर रोया होगा... © trehan abhishek ♥️ Challenge-927 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! 😊💐💐 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।
♥️ Challenge-927 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! 😊💐💐 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।
read moreMayank Sharma
छुटपन से मेरे , वो पूरी मेरी हर मर्जी करती है कम्फर्ट के लिये मेरे, माँ खुद को दर्जी करती है! सुप्रभात। आप सभी को मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ केवल एक शब्द नहीं संसार है - भावनाओं का, रचनात्मकता का, आदर्श का, अनुग्रह का। माँ जीवन है। #मेरीमाँ #मातृदिवस #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqbaba #yqhindi #मलंग
Ashish Kanchan
सामने दिखती आड़ी-टेढ़ी सीढ़ियों की, वो मुश्किल सी सरगम, जिसके ऊपर से छलाँग मारके, उड़के कूदने का ख़्वाब लिए हम, आ ही रही थी हमारे घुटने में, चोट के मंसूबे वाली वो शातिर घड़ी, तभी ये हरक़त टोकती माँ की आवाज़, सामने ज़िद-सी आ खड़ी, नादान हम गुस्से में, घर से बाहर दौड़ पड़े चिल्लाते हुए इस जहाँ पे, बड़बड़ाते हुए, के अपनी मर्ज़ी से हम, कुछ कर नहीं पाते हैं यहाँ पे, पर माँ का प्यार तो अलग ही है, ना आव देखा ना ताव बस सूत दिया, फिर रोता देख, मनपसंद आलू का परांठा बनाके प्यार का सबूत दिया, ऊपरवाले से ऊपर दर्जा, माँ की ममता का ना कोई भी हिस्सा कच्चा है, ना इम्तेहान, ना कोई शर्त, बस यही एक रिश्ता दुनिया में सबसे सच्चा है। - आशीष कंचन मेरी माँ #मेरीमाँ #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqtales #yqhindi #yqdada #mother
SI UPP BDH
........मेरी मां....... मां तो मां होती है बच्चों की हर ज़िद मान लेती है ना बोले हम फिर भी मगर दिल की हर बात जान लेती है क्यों हो उदास क्या हुई बात चेहरा देखकर पहचान लेती है।। कैसी भी हो परिस्थिति सब कुछ संभाल लेती है मेरी मां है वीरांगना गिरता हूं तो हाथ थाम लेती है।। लाख आती है विपत्तियां ख़ुद रोकर सबको हंसाती है करती है हर काम कभी आराम नहीं लेती है मां तो मां है मेरी सचमुच कमाल करती है।। #मेरीमाँ #mothersday