Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best वैज्ञानिकों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best वैज्ञानिकों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवैज्ञानिकों की जानकारी हिंदी में, वैज्ञानिकों के बारे में, वैज्ञानिकों की कहानी, वैज्ञानिकों के विचार, वैज्ञानिकों की प्रेरणादायक कहानियों,

  • 8 Followers
  • 8 Stories

Ayesha Aarya Singh

#चाँद की धरती पे तिरंगा लहराया है चंदा मामा ने हमें संदेशा भिजवाया है मेहनत और धैर्य ही सफलता दिलाती है जीवन के हर मोड़ पे एक कदम आगे बढाती है #Congratulation all of you #Sare jaha Se accha Hindu Sita Hamara🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮 #वैज्ञानिकों को है शत्-शत् नमन , जिनके कारण हुई मेहनत सफल आज का दिन महान बन आया, भारत ने दुनियाँ में अपना परचम लहराया।

read more

Sunita Sharma

चंद्रयान #मिशन चंद्रयान 3 #प्रोजेक्ट से जुड़े सभी #वैज्ञानिकों के #जज्बे #हौसलों#अनवरत #प्रयासों को #प्रणाम

read more

ROHAN KUMAR SINGH

अगर यही हाल रहा तो #वैज्ञानिकों से पहले कोई #पीड़ित भारतीय #पति ही #कोरोना का #वैक्सीन ढूंढ़ निकालेगा.....?? 😂😂😂 guriya kumari Annu Sharma Priya Rajput Shikha Sharma 👁️RuPaM 👁️RajBhaR👁️

read more
 अगर यही हाल रहा तो #वैज्ञानिकों से पहले कोई #पीड़ित भारतीय #पति ही #कोरोना का #वैक्सीन ढूंढ़ निकालेगा.....??
😂😂😂 guriya kumari Annu Sharma Priya Rajput  Shikha Sharma 👁️RuPaM 👁️RajBhaR👁️

Satya Prakash Upadhyay

#शायरो का #ख़याल,#प्रेयसी का #भाल#पुछने को #सवाल,#बताने में #कमाल ।। है चाँद का टुकड़ा #शिव का #ताज, #ईद का #आदाब#कृष्ण को #श्राप, #ज़मज़म का #आब ।।

read more
चाँद का टुकड़ा शायरो का ख़याल,प्रेयसी का भाल ।
पुछने को सवाल,बताने में कमाल  ।।

है  चाँद का टुकड़ा

शिव का ताज, ईद का आदाब ।
कृष्ण को श्राप, ज़मज़म का आब ।।

है चाँद का टुकड़ा

प्रेमियों का साथी,शीतलता का सारथी ।
मन का अधिपति,शृंगार रस का छत्रपति।।

है ये चाँद का टुकड़ा

वैज्ञानिकों के लिए विषय,ज्योतिषों के लिए समय।
जिसके अंदर समेटे रूपों को देख होता विस्मय ।।

बस,वही है ये चाँद का टुकड़ा #शायरो का #ख़याल,#प्रेयसी का #भाल ।
#पुछने को #सवाल,#बताने में #कमाल  ।।

है  चाँद का टुकड़ा

#शिव का #ताज, #ईद का #आदाब ।
#कृष्ण को #श्राप, #ज़मज़म का #आब ।।

ika

hojon

read more
World Ozone Day  वैज्ञानिकों के अनुसार इसका सबसे ज्यादा असर पृथ्वी के तापमान, मौसमी चक्र और जीव जंतुओं के प्रतिरक्षा तंत्र पर हो रहा है जिसकी वजह से नई नई बीमारियों चिकित्सकों के लिए पहेली बनकर उभर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ हैजा त्वचा रोग, मलेरिया और जल जनित रोग फिर बढ़ने लगे हैं।वैज्ञानिकों के अनुसार ऊपरी वायुमंडल में ओजोन का नष्ट होना अक्षांस पर निभर हैं। ऐसा पाया गया है कि दक्षिण ध्रुव के हिस्से में ओजोन को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और वहां एक बडा छिद्र बन गया है।उल्लेखनीय है कि पृथ्वी के वायुमंडल के बीच क्षोभमंडल में ओजोन गैस की परत मौजूद हैं। पृथ्वी की सतह के ऊपर 19 किलोमीटर से 48 किलोमीटर की ऊंचाई तक ओजोन की परत पाई जाती है। hojon

Pradeep Jaiswal

read more
मेरे सपने अभी टूटे नहीं,मेरी  हस्ती आज भी बुलंद हैं,
सकल विश्वकल्याण के लिए जंग थी...मैं लड़ा हुँ और आगे भी लडता रहूंगा......

गर्व है, हमें हमारे इसरो की विश्व कल्याण की अवधारणा पर. 
गर्व है, हमें हमारे दृढ़ संकल्पित  वैज्ञानिकों पर. 

उनकी की गई मेहनत और कोशिश पर.
उनकी हर एक उम्मीद और हौसलों की उड़ान पर.

बेशक तू अभी खुश होगा चाँद अपने रहस्यों को अपने सीने में छुपाकर.
मगर ये खुशियां तुम्हारी क्षणिक होंगी.

हम शीघ्र आएंगे फिर से तुम्हारे पास.
उत्साह और हौसलों से लबरेज होकर.
लिखने इतिहास विश्व पटल पर

उस दिन तुम्हारे अंतस में समेटे सारे रहस्यों से पर्दा हम ही उठाएंगे.

 और इतना ही नही....

सारी दुनिया गौर से देखेगी जब तेरी धरती पर तिरंगा भारत का हम लहरायेंगे.

##चंद्रयान 2
इसरो के सभी वैज्ञानिकों को साधुवाद!!

जय हिन्द जय भारत.

✍प्रदीप

Pradeep Jaiswal

read more
मेरे सपने अभी टूटे नहीं,मेरी  हस्ती आज भी बुलंद हैं,
सकल विश्वकल्याण के लिए जंग थी...मैं लड़ा हुँ और आगे भी लडता रहूंगा......

गर्व है, हमें हमारे इसरो की विश्व कल्याण की अवधारणा पर.
गर्व है, हमें हमारे दृढ़ संकल्पित  वैज्ञानिकों पर.

उनकी की गई मेहनत और कोशिश पर.
उनकी हर एक उम्मीद और हौसलों की उड़ान पर.

बेशक तू अभी खुश होगा चाँद अपने रहस्यों को अपने सीने में छुपाकर.
मगर ये खुशियां तुम्हारी क्षणिक होंगी.*

हम शीघ्र आएंगे फिर से तुम्हारे पास.
उत्साह और हौसलों से लबरेज होकर.
लिखने इतिहास विश्व पटल पर

उस दिन तुम्हारे अंतस में समेटे सारे रहस्यों से पर्दा हम ही उठाएंगे.

 और इतना ही नही....

सारी दुनिया गौर से देखेगी जब तेरी धरती पर तिरंगा भारत का हम लहरायेंगे.

##चंद्रयान 2
इसरो के सभी वैज्ञानिकों को साधुवाद!!

जय हिन्द जय भारत 

✍प्रदीप

रोहित चौरसिया

read more
: हमारे वैज्ञानिक अपने कर्तव्यों का निर्वाहन सफलतापूर्वक किया लेकिन दुर्भाग्यवश हमारे chandrayaan-2 का संपर्क 2.1 किलोमीटर रह जाने पर ही टूट गया लेकिन हमें अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है और फक्र महसूस होता है कि इतनी कम लागत पर हमें चंद्रमा तक उपलब्धि दिलाने की एक निरंतर प्रयास जारी है
#मेरे#वैज्ञानिकों# का#संपर्क#चंद्रयान#से#टूटा#है#संकल्प#नहीं#

 पूरा भारत चंद्रयान - 2 की पूरी टीम के साथ है।

फिर उठेंगे दौड़ेंगे मंजिल फतह करेंगे।
🚩भारत माता की जय 🚩

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile