Find the Best महाराणा_प्रताप Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
अदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C0G6g74sV2S/?igsh=aDRkeXVrNHJrbWVm #हिंदी #इतिहास #महाराणा_प्रताप #अकबर #राजा #बादशाह #हल्दीघाटी #नफ़रत #Instagram #अदनासा
read moreSantosh Kumar
जब महाराणा प्रताप युद्ध के बाद जंगल-जंगल भटक रह थे तब अकबर ने एक जासूस को महाराणा प्रताप की खोज खबर लेने को भजा. गुप्तचर ने आकर बताया कि महाराणा अपने परिवार और सेवकों के साथ बैठ कर जो खाना खा रहे थे उसमें जंगली फल, पत्तियाँ और जड़ें थीं. जासूस ने बताया न कोई दुखी था, न उदास. ये सुनकर अकबर का हृदय भी पसीज गया और महाराणा के लिए उसके हृदय में सम्मान पैदा हो गया. अकबर के विश्वासपात्र सरदार अब्दुर्रहीम ख़ानख़ाना ने भी अकबर के मुख से प्रताप की प्रशंसा सुनी थी. उसने अपनी भाषा में लिखा, “इस संसार में सभी नाशवान हैं. महाराणा ने धन और भूमि को छोड़ दिया, पर उसने कभी अपना सिर नहीं झुकाया. हिंदुस्तान के राजाओं में वही एकमात्र ऐसा राजा है, जिसने अपनी जाति के गौरव को बनाए रखा है." #महाराणा_प्रताप #जय_भवानी #Jai_Rajputana #क्षत्रिय #बुलंद_ऐ_राजपुताना #sm_rajput #जय_क्षात्र_धर्म ©Santosh Kumar #RABINDRANATHTAGORE
Rahul Bhardwaj
भस्म उड़ा कर मिट्टी की, सर हाथी के चढ़ जाता था राणा प्रताप तेरा घोड़ा भी राजपूती धर्म निभाता था। चेतक की हस्ति मिटा सकें अकबर तेरी औकात नहीं मेरे ह्रदय में राणा धड़कता है जिसका तुमको आभास नही। रामप्रसाद से हाथी ने जीवन को अर्पित कर डाला सौगंध वीर महाराणा की एक कण भी मुख में नही डाला। रोइ थी हल्दी घाटी मंजर रक्त विलीन था दिल्ली की गद्दी कंपि है जिसपर अकबर आसीन था। चीख पड़ी है हल्दी घाटी चेतक अध बेहोश है अखंड सौर्य ले उड़ा है चेतक मृत्यु तक ख़ामोश है। हरण करे तलवार प्राण जिन्हें बरन करे म्रत्यु रानी लाखों जाने अर्पित हैं चेतक को छोड़ दे महारानी। चेतक की चिंघाड़ बिना मेरा सूर्य उदय क्या होयगा चेतक की यादों में राणा पल पल आँख भिगोएगा। चेतक चढ़के युद्ध में दुश्मन भगा भगा के मारे हैं उछल उछल के चेतक ने कई दबा दबा के गाड़े हैं। गिरा धरा पर धड़ चेतक का कैसी मदहोशी छाई है आँख खोल मेरे प्यारे चेतक आगे और लड़ाई हैं। चिर हवा को उड़ता चेतक पवन देख थर्राता है महाराणा में तेरा सिंघासन मृत्यु तक का नाता है। ठुमक ठुमक के चेतक चलता नंगी तलवार दीवानी हैं घोड़े हाथी बलिदान दिये इतिहासों में अमर कहानी है। ©Rahul Bhardwaj #महाराणा_प्रताप #चेतक #चेतक_की_वीरता #राजपूत #अकबर #हल्दी_घाटी #राजपूताना #इतिहास
अनिता कुमावत
कौन भूल सकता है जयवंता बाई को जिन्होंने प्रताप को "प्रताप " बनाया ...!!! महाराणा प्रताप बचपन से ही अपनी माँ की छत्रछाया में ही पले बढ़े ... महारानी जयवंता बाई ने अपने छोटे से पुत्र कीका को महाराणा प्रताप बना दिया ...... माँ अपने संस्कारों से अपनी संतान को चाहे जो बना सकती हैं ... धन्य है वो माँ और धन्य है वो पुत्र जो माँ की दिखाई राह पर चलें और स्वयं का व्यक्तित्व इतना विशाल कर लिया जिसके आगे हर भारतीय नत मस्तक हैं .... 🙏🙏 #मातृदिवस
महाराणा प्रताप बचपन से ही अपनी माँ की छत्रछाया में ही पले बढ़े ... महारानी जयवंता बाई ने अपने छोटे से पुत्र कीका को महाराणा प्रताप बना दिया ...... माँ अपने संस्कारों से अपनी संतान को चाहे जो बना सकती हैं ... धन्य है वो माँ और धन्य है वो पुत्र जो माँ की दिखाई राह पर चलें और स्वयं का व्यक्तित्व इतना विशाल कर लिया जिसके आगे हर भारतीय नत मस्तक हैं .... 🙏🙏 #मातृदिवस
read moreVineet Tomar
#repost @manojmuntashir —— वीर महाराणा प्रताप की वो शपथ सुनिए, जिसने जलाले-अकबरी को सूखे पत्ते की तरह कँपा दिया! #post #maharanapratap #महाराणा_प्रताप #haldighati #shyamnarayanpandey #ManojMuntashir #manojmuntashirshukla
read moreVineet Tomar
#repost @manojmuntashir —— वीर महाराणा प्रताप की वो शपथ सुनिए, जिसने जलाले-अकबरी को सूखे पत्ते की तरह कँपा दिया! #post #maharanapratap #महाराणा_प्रताप #haldighati #shyamnarayanpandey #ManojMuntashir #manojmuntashirshukla
read moreEr.Rajat Pratap Singh
प्रताप का सिर कभी नहीं झुका था, इस बात से अकबर भी शर्मिंदा था, मुगल कभी चैन से सो न सके, जब तक मेवाड़ी राणा जिन्दा था. इकबाल था बुलंद, उसे धूल कर दिया, मद जिसका था प्रचंड, सारा दूर कर दिया, राणा प्रताप इकलौते, थे ऐसे वीर जिसने अकबर का सारा घमंड, चूर चूर कर दिया था। #MaharanaPratap #Rajputana #राजपूत #Rajput #महाराणा_प्रताप ©Rajat Pratap Singh #MaharanPratap श्री महाराणा प्रताप सिंह झुके नहीं...... पढ़िए एक ऐसी कविता जिसे पढ़के आप......
#MaharanPratap श्री महाराणा प्रताप सिंह झुके नहीं...... पढ़िए एक ऐसी कविता जिसे पढ़के आप......
read moreDevanshu Bhardwaj
अदम्यता और साहस का पर्याय मेवाड़ लिख दो, और बात हो स्वाभिमान की अगर तो गर्व से उठाओ कलम और महाराणा प्रताप लिख दो.... ©Devanshu Bhardwaj द्वंद कहां तक पाला जाए, युद्ध कहां तक टाला जाए, वंशज है तू #महाराणा का फेंक जहां तक #भाला जाए #maharanapratap #वीरशिरोमणि #महाराणा_प्रताप #शेरएहिंदुस्तान #मेवाड़ी_सरदार #भाला
द्वंद कहां तक पाला जाए, युद्ध कहां तक टाला जाए, वंशज है तू #महाराणा का फेंक जहां तक #भाला जाए #maharanapratap #वीरशिरोमणि #महाराणा_प्रताप #शेरएहिंदुस्तान #मेवाड़ी_सरदार #भाला
read more