Find the Best घोड़ा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove घोड़ा, दरियाई घोड़ा क्या खाता है, लकड़ी की काठी काठी पे घोड़ा, गर्रा घोड़ा की रेस, दरियाई घोड़ा कहानी के लेखक,
Himshree verma
घोड़ा प्रथम वाही आता है जिसका सवार घोड़े से भी ज्यादा मेहनती और अनुभवी हो घोड़े को सिर्फ दौड़ना आता है लेकिन सावर को घोड़े को सही जगह दौड़ना आना चाहिए ताभि घोड़े की जीत निश्चित है ©Himshree verma #घोड़ा #horse #powar #people #Straggle #मेहनत #story #Stories
rolisingh
#हाथी #घोड़ा #पालकी #जय #कन्हैया #लालकी 💕💕💕💕💕💕💕💕 आज जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई, तो लो जी बधाई- बधाई श्याम मंदिर में गूंजे शहनाई तो लो जी बधाई -बधाई 💕💕💕💕💕💕💕💕 मेवा मिश्री सोंठ के लड्डू , भोग लगावैं दादा दद्दू धुन सोहर की सखियों ने गाई तो लो जी बधाई- बधाई आज जन्मे है कृष्ण कन्हाई..... 💕💕💕💕💕💕💕💕💕 मन भी झूमे तन भी झूमे और यहां जन-जन भी झूमे झूमे धरती गगन अमराई, तो लो जी बधाई-बधाई आज जन्मे है कृष्ण कन्हाई.... 💕💕💕💕💕💕💕💕💕 मन भी खुश है, तन भी खुश है और यहां जन-जन भी खुश हैं। सारे जगत ने खुशियां मनाई तो लो जी बधाई- बधाई आज जन्मे है कृष्ण कन्हाई तो लो जी बधाई -बधाई 💕💕💕💕💕💕💕💕 नटखट कान्हा मुरली वाला खेल रहा है बाल गोपाला देख सूरत सभै मुस्काई तो लो जी बधाई -बधाई💐💐! ©Roli rajpoot #हाथी #घोड़ा #पालकी #जय #कन्हैया #लालकी 💕💕💕💕💕💕💕💕 आज जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई, तो लो जी बधाई- बधाई श्याम मंदिर में गूंजे शहनाई तो लो जी बधाई -बधाई 💕💕💕💕💕💕💕💕 मेवा मिश्री सोंठ के लड्डू ,
Rupam Rajbhar
दो दोस्त थे। पहला दोस्त एक घोड़ा था और दूसरा दोस्त एक घोड़े पर बैठने वाला वो दोनो दूध बेचने का काम किया करते थे। एक दिन घोड़ा और उसपे बैठेने वाले का सड़क में दुर्घटना हो गई। एम्बुलेंस आया और उनकी जांच हुई तो ये पता चला दोनों दोस्त इस दुनिया में नहीं रहे। लेकिन एक बात डॉक्टर ने बताई कि घोड़े पर बैठने वाला एक अंधा आदमी था। #sapne #विचार #nojoto #nojotohindi #nojotoEnglish #कविता #कहानी #शायरी #कला #कॉमेडी #संगीत
#sapne #विचार nojoto #nojotohindi #nojotoenglish #कविता #कहानी #शायरी #कला #कॉमेडी #संगीत
read more𝘽𝙝𝙪𝙡𝙡𝙖𝙧 07
जुबान और घोड़ा दोनों भागते बहुत है, यदि दोनों को कंट्रोल न किया जाए, तो घोड़ा घुड़सवार को, और जुबान बोलने वाले को गिरा देती है। Must keep both horse and tongue in check . . #grass #mane #horse #prilaga #field #nature #jockey #nice #beautiful #instahorses #smile #animals #wild #horsestagram #riding #ilovemyhorse #horseshow #instagood #horsesofinstagram #ponies #farm #rider #horses_of_instagram #gallop #pretty #horseshoe #riders #babyhorse #pony #horses
Must keep both horse and tongue in check . . #grass #Mane #horse #prilaga #field #Nature #Jockey #nice #Beautiful #instahorses #Smile #Animals #Wild #horsestagram #Riding #ilovemyhorse #horseshow #instagood #horsesofinstagram #ponies #farm #Rider #horses_of_instagram #gallop #Pretty #Horseshoe #Riders #babyhorse #Pony #horses
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 13 - हृदय परिवर्तन 'मैडम! यह मेरा उपहार है - एक हिंसक डाकू का उपहार!' मैडम ने आगन्तुक के हाथ से पत्र लेकर पढा। 'मैं कृतज्ञ होऊंगा, यदि इसे आप स्वीकार कर लेंगी।' चर दोनों हाथों में एक अत्यन्त कोमल, भारी बहुमूल्य कम्बल लिये, हाथ आगे फैलाये, मस्तक झुकाये खड़ा था। 'मैं इसे स्वीकार करूंगी।' एक क्षण रुककर मैडम ने स्वतः कहा। उनका प्राइवेट सेक्रेटरी पास ही खड़ा था और मैडम ने उसकी ओर पत्र बढ़ा दिया था। 'तुम अपने स्वामी से कहना, मैंने उनका उपहार स्
read moreShankar Gauttam
हे आनंद उमंग भयो जय हो नन्द लाल की नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हे ब्रज में आनंद भयो जय यशोदा लाल की नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हे आनंद उमंग भयो जय हो नन्द लाल की गोकुल में आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जय यशोदा लाल की जय हो नन्द लाल की हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की जय हो नन्द लाल की जय यशोदा लाल की हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की
Anil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 9 - सेवा का प्रभाव 'या खुदा, अब आगे को रास्ता भी नहीं है।' सवार घोड़े से कूद पड़ा। प्यास के मारे कण्ठ सूख रहा था। गौर मुख भी अरुण हो गया था। पसीने की बूदें नहीं थी, प्रवाह था। उसके जरी के रेशमी वस्त्र गीले हो गये थे। ज्येष्ठ की प्रचण्ड दोपहरी में जरी एवं आभूषणों की चमक नेत्रों में चकाचौंध उत्पन्न कर रही थी। वे उष्ण हो गये थे और कष्ट दे रहे थे। भाला उसने पेड़ में टिकाया, तरकश एवं म्यान खोल दी। कवच जलने लगा था और उसे उतार देना आवश्यक हो गया
read moreRupam Rajbhar
😍झांसी वाली रानी रानी थी😍 झाँसी की रानी (Jhansi Ki Rani) - सुभद्रा कुमारी चौहान (Subhadra Kumari Chauhan) सिंहासन हिल उठे राजवंषों ने भृकुटी तनी थी, बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी, गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी, दूर फिरंगी को करने की सब ने मन में ठनी थी. चमक उठी सन सत्तावन में, यह तलवार पुरानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी. कानपुर के नाना की मुह बोली बहन छब्बिली थी, लक्ष्मीबाई नाम, पिता की वो संतान अकेली थी, नाना के सॅंग पढ़ती थी वो नाना के सॅंग खेली थी बरछी, ढाल, कृपाण, कटारी, उसकी यही सहेली थी. वीर शिवाजी की गाथाएँ उसकी याद ज़बानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी. लक्ष्मी थी या दुर्गा थी वो स्वयं वीरता की अवतार, देख मराठे पुलकित होते उसकी तलवारों के वार, नकली युध-व्यूह की रचना और खेलना खूब शिकार, सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना यह थे उसके प्रिय खिलवाड़. महाराष्ट्रा-कुल-देवी उसकी भी आराध्या भवानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी. हुई वीरता की वैभव के साथ सगाई झाँसी में, ब्याह हुआ बन आई रानी लक्ष्मी बाई झाँसी में, राजमहल में बाजी बधाई खुशियाँ छायी झाँसी में, सुघत बुंडेलों की विरूदावली-सी वो आई झाँसी में. चित्रा ने अर्जुन को पाया, शिव से मिली भवानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी. उदित हुआ सौभाग्या, मुदित महलों में उजियली च्छाई, किंतु कालगती चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई, तीर चलाने वाले कर में उसे चूड़ियाँ कब भाई, रानी विधवा हुई है, विधि को भी नहीं दया आई. निसंतान मारे राजाजी, रानी शोक-सामानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी. बुझा दीप झाँसी का तब डॅल्लूसियी मान में हरसाया, ऱाज्य हड़प करने का यह उसने अच्छा अवसर पाया, फ़ौरन फौज भेज दुर्ग पर अपना झंडा फेहराया, लावारिस का वारिस बनकर ब्रिटिश राज झाँसी आया. अश्रुपुर्णा रानी ने देखा झाँसी हुई वीरानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी. अनुनय विनय नहीं सुनती है, विकट शासकों की मॅयैया, व्यापारी बन दया चाहता था जब वा भारत आया, डल्हौसि ने पैर पसारे, अब तो पलट गयी काया राजाओं नव्वाबों को भी उसने पैरों ठुकराया. रानी दासी बनी, बनी यह दासी अब महारानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी. छीनी राजधानी दिल्ली की, लखनऊ छीना बातों-बात, क़ैद पेशवा था बिठुर में, हुआ नागपुर का भी घाट, ऊदैपुर, तंजोर, सतारा, कर्नाटक की कौन बिसात? जबकि सिंध, पंजाब ब्रह्म पर अभी हुआ था वज्र-निपात. बंगाले, मद्रास आदि की भी तो वही कहानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी. रानी रोई रनवासों में, बेगम गुम सी थी बेज़ार, उनके गहने कपड़े बिकते थे कलकत्ते के बाज़ार, सरे आम नीलाम छपते थे अँग्रेज़ों के अख़बार, "नागपुर के ज़ेवर ले लो, लखनऊ के लो नौलख हार". यों पर्दे की इज़्ज़त परदेसी के हाथ बीकानी थी बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी. कुटियों में भी विषम वेदना, महलों में आहत अपमान, वीर सैनिकों के मान में था अपने पुरखों का अभिमान, नाना धूंधूपंत पेशवा जूटा रहा था सब सामान, बहिन छबीली ने रण-चंडी का कर दिया प्रकट आहवान. हुआ यज्ञा प्रारंभ उन्हे तो सोई ज्योति जगानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी. महलों ने दी आग, झोंपड़ी ने ज्वाला सुलगाई थी, यह स्वतंत्रता की चिंगारी अंतरतम से आई थी, झाँसी चेती, दिल्ली चेती, लखनऊ लपटें छाई थी, मेरठ, कानपुर, पटना ने भारी धूम मचाई थी, जबलपुर, कोल्हापुर, में भी कुछ हलचल उकसानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी. इस स्वतंत्रता महायज्ञ में काई वीरवर आए काम, नाना धूंधूपंत, तांतिया, चतुर अज़ीमुल्ला सरनाम, अहमदशाह मौलवी, ठाकुर कुंवर सिंह, सैनिक अभिराम, भारत के इतिहास गगन में अमर रहेंगे जिनके नाम. लेकिन आज जुर्म कहलाती उनकी जो क़ुर्बानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी. इनकी गाथा छोड़, चले हम झाँसी के मैदानों में, जहाँ खड़ी है लक्ष्मीबाई मर्द बनी मर्दनों में, लेफ्टिनेंट वॉकर आ पहुँचा, आगे बड़ा जवानों में, रानी ने तलवार खींच ली, हुआ द्वंद्ध आसमानों में. ज़ख़्मी होकर वॉकर भागा, उसे अजब हैरानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी. रानी बढ़ी कालपी आई, कर सौ मील निरंतर पार, घोड़ा थक कर गिरा भूमि पर, गया स्वर्ग तत्काल सिधार, यमुना तट पर अँग्रेज़ों ने फिर खाई रानी से हार, विजयी रानी आगे चल दी, किया ग्वालियर पर अधिकार. अँग्रेज़ों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी राजधानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी. विजय मिली, पर अँग्रेज़ों की फिर सेना घिर आई थी, अबके जनरल स्मिथ सम्मुख था, उसने मुंहकी खाई थी, काना और मंदरा सखियाँ रानी के संग आई थी, यूद्ध क्षेत्र में ऊन दोनो ने भारी मार मचाई थी. पर पीछे ह्यूरोज़ आ गया, हाय! घिरी अब रानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी. तो भी रानी मार काट कर चलती बनी सैन्य के पार, किंतु सामने नाला आया, था वो संकट विषम अपार, घोड़ा अड़ा, नया घोड़ा था, इतने में आ गये अवार, रानी एक, शत्रु बहुतेरे, होने लगे वार-पर-वार. घायल होकर गिरी सिंहनी, उसे वीर गति पानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी. रानी गयी सिधार चिता अब उसकी दिव्य सवारी थी, मिला तेज से तेज, तेज की वो सच्ची अधिकारी थी, अभी उम्र कुल तेईस की थी, मनुज नहीं अवतारी थी, हमको जीवित करने आई बन स्वतंत्रता-नारी थी, दिखा गयी पथ, सीखा गयी हमको जो सीख सिखानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी. जाओ रानी याद रखेंगे ये कृतज्ञ भारतवासी, यह तेरा बलिदान जागावेगा स्वतंत्रता अविनासी, होवे चुप इतिहास, लगे सच्चाई को चाहे फाँसी, हो मदमाती विजय, मिटा दे गोलों से चाहे झाँसी. तेरा स्मारक तू ही होगी, तू खुद अमिट निशानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी. झांसी वाली रानी रानी थी😍 #poatry #story#nojotohindi
झांसी वाली रानी रानी थी😍 #poatry #story#nojotohindi
read morePriyanka Paswan
बचपन और खिलौना लकड़ी की काठी काठी पे घोड़ा, घोड़े की दुम पे जो मारा हथोड़ा भागा ,भागा ,भागा, घोड़ा दुम उठा के भागा। #bachapan#khilona#