Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गुरूवर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गुरूवर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगुरुवर तेरे चरणों की, गुरूवर का अर्थ, गुरुवर कविता, गुरूवर कविता, गुरूवर्य meaning,

  • 4 Followers
  • 5 Stories

Shaivya Bhadauriya

इस मिट्टी को जिसने आकार दिया,
 सही-ग़लत का अह्सास करा दिया,
सागर को भी पार करने का रास्ता सुझा दिया,
वो गुरू ही है...
जिसने जीवन जीने का रास्ता दिखा दिया।।

                                  Shaivya #Gurupurnima #गुरूपूर्णिमा #गुरू_पूर्णिमा  #गुरूजी #गुरूभक्ती #गुरूवर #गुरूदेव

Pandey Sunil 🇮🇳

jai ho

read more
एक शिक्षामित्र से हुये बातचीत का कुछ अंश
शिक्षामित्र : आप क्या करते हैं? 
मैं : पिछले १०सालों से ईल्लाहाबाद मे तैयारी
गुरूवर 
शिक्षामित्र : १० सालों से और नौकरी नहीं मिली
मैं : नहीं गुरूवर 
शिक्षामित्र : क्या किया है आप ने
मैं : प्रास्नातक गुरूवर 
शिक्षामित्र : प्रास्नातक (सोचते हुए ) फिर तो आप को इण्टर भी कर लेना था


अब कर लूँगा गुरूवर अभी तक कोई बताने वाला नहीं था 
real communication jai ho

अनुपम अनूप"भारत"

संदेश गुरू के नाम

read more
गुरु का परिचय आप हमारे खातिर प्यारे गुरूवर।
जीवन के हर लक्ष्यप्राप्ति के प्रेरक प्रथम सुब्बा सर,
गुरूदिवस पर अर्पण करती मेरा शत् अभिनन्दन,
शशि को मिले आशीष आपका हरक्षण जीवनभर।

साधारण कदकाठी मे सिमटा साधारण सा जीवन,
साधारण शब्दो से करते बच्चो का नित प्रोत्साहन।
गुरू रूप मे मिले आप तो धन्य हुआ यह जीवन।
जीवन मे हर लक्ष्य प्राप्ति के प्रेरक प्रथम सुब्बा सर।

शिक्षा के खातिर बच्चो के इतना गहन समर्पण,
मिट्टी सम बच्चो को भी किया सुगन्धित चन्दन।
जीवन के हर शीर्षबिन्दु पर बढ़तात्र आपका आदर,
जीवन मे हर लक्ष्य प्राप्ति के प्रेरक प्रथम सुब्बा सर।

सदा मिले आशीष सभी को हो स्वीकार निवेदन
ज्ञान आपने दिया हमे जो उसकी महिमा अनुपम।
शिक्षा के सर्वोच्च शिखर पे जाये आप हमारे गुरूवर।
जीवन मे हर लक्ष्य प्राप्ति के प्रेरक प्रथम सुब्बा सर।

सुब्बाराव भारती सर को सप्रेम प्रेषित:- शशि तिवारी संदेश गुरू के नाम

अनुपम अनूप"भारत"

संदेश गुरू के नाम

read more
गुरु का परिचय आप हमारे खातिर प्यारे गुरूवर।
जीवन के हर लक्ष्यप्राप्ति के प्रेरक प्रथम सुब्बा सर,
गुरूदिवस पर अर्पण करती मेरा शत् अभिनन्दन,
शशि को मिले आशीष आपका हरक्षण जीवनभर।

साधारण कदकाठी मे सिमटा साधारण सा जीवन,
साधारण शब्दो से करते बच्चो का नित प्रोत्साहन।
गुरू रूप मे मिले आप तो धन्य हुआ यह जीवन।
जीवन मे हर लक्ष्य प्राप्ति के प्रेरक प्रथम सुब्बा सर।

शिक्षा के खातिर बच्चो के इतना गहन समर्पण,
मिट्टी सम बच्चो को भी किया सुगन्धित चन्दन।
जीवन के हर शीर्षबिन्दु पर बढ़तात्र आपका आदर,
जीवन मे हर लक्ष्य प्राप्ति के प्रेरक प्रथम सुब्बा सर।

सदा मिले आशीष सभी को हो स्वीकार निवेदन
ज्ञान आपने दिया हमे जो उसकी महिमा अनुपम।
शिक्षा के सर्वोच्च शिखर पे जाये आप हमारे गुरूवर।
जीवन मे हर लक्ष्य प्राप्ति के प्रेरक प्रथम सुब्बा सर।

सुब्बाराव भारती सर को सप्रेम प्रेषित:- शशि तिवारी संदेश गुरू के नाम

Abhishek Tiwary

........ मेरे गुरुवर....... 
कद उचा है जिनका हिमालय सा , 
गहराई है जिनका सागर सा, 
जो आलोक विखेरे सूर्य सा, 
हैं ईश जो ज्ञान के भंडार का, 
कुसुम सा कोमल मन हो जिनका, 
दूजा रुप है वो जग में रब का। 
कलम पकड़ना उनसे सिखा, 
सदभाव-समर्पन उनसे सिखा, 
जिसने चलना सिखलाया, 
गिर कर उठना भी बतलाया, 
जीवन की अनजान डगर पर, 
अंधकार से लड़कर हमें प्रकाश दिया। 
हो सुगम यात्रा जीवन का मेरा, 
हर संभव जिसने प्रयास किया। 
अपनों की सूची में ना उनकी कहीं जिक्र थी, 
पर फिर भी ना जाने  क्यों उन्हें  मेरी फिक्र थी इतनी ? 
आप अगर न होते जीवन में, ज्ञान-अमृत ना मैं पी पाता, 
आज शायद मैं यह लिख न पाता ज्ञान पिपासा ना मैं अपनी बुझा पाता  । 
है आरजू मेरी आपसे कि जीवन भर यूँ ही  आपका साथ मिले, 
लडखडाऊं जब भी कभी जीवन में सामने आपका हाथ मिले । 
हो स्वीकार हे गुरुवर वंदन मेरा, 
जो चुका ना पाउ मै जीवन में, इतना बड़ा है ऋण तेरा।
 🖊 अभिषेक तिवारी #गुरूवर

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile