Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best घड़ा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best घड़ा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutघड़ा meaning in hindi, घड़ा मोड़ी बात में, मिट्टी का घड़ा, घड़ा का अर्थ, घड़ा का संस्कृत,

  • 10 Followers
  • 100 Stories

useless _creator

#घड़ा और कौआ की कहानी # aacha lage to repost kare video ko

read more

संजीव चाहर

#ज्ञान #ज्ञाता #ज्ञानी #ध्यान #पाप #घड़ा #Books SUNITA SWAMI nenzaa aggarwal Dr. Sonia shastri Nishi bansal komal sindhe.

read more
यह न समझना *संजू* बहुत बड़ा ज्ञानी-ध्यानी हो गया है!
हां, 
इतना है कि "मेरी गलतियों का-पापों का घड़ा सबसे बड़ा है"!!

©संजू #ज्ञान #ज्ञाता #ज्ञानी #ध्यान #पाप #घड़ा 

#Books  SUNITA SWAMI nenzaa aggarwal Dr. Sonia shastri Nishi bansal  komal sindhe.

गौरव दीक्षित(लव)

रग रग में पाखण्ड भरा है,#कालनेमि के अवतारी हो व्यासपीठ की मर्यादा के, तुम कलुषित #व्यापारी हो *🙏हर हर महादेव ✍🙏*

read more
रग रग में पाखण्ड भरा है,#कालनेमि के अवतारी हो
व्यासपीठ की मर्यादा के, तुम कलुषित #व्यापारी हो।

राम कृष्ण की कथा त्याग तुम, #अल्ला_मौला भजते हो!
लाज नहीं आती है तुमको, ईश्वर से #छल करते हो!!

दूर दूर से पैदल चल कर, तुमको सुनने आते थे!
मन में श्रद्धा भरी हुई थी, #दर्शन कर सुख पाते थे!!

सदा समझते रहे तुम्हें हम, #वेद_सत्य के तुम हो ज्ञाता!
व्यासपीठ चढ़ तुमने जोड़ा, पर #कुरान से अपना नाता!!

#करुणानिधि की करुणा भूले, शिव का विष ना दिया दिखाई!
रावण वध की कथा छोड़ कर, हमें #शायरी गई पिलाई!!

#शिव_विवाह का वर्णन छूटा, बिसर गई कौशल्या माई!
चन्द्रमुखी ने व्यासपीठ से, #हाला की महिमा बतलाई!!

भुला दिया अरबी डॉलर ने, #वृन्दावन की माटी को!
लूट लिया फिल्मी गानों ने, #तुलसी की परिपाटी को!!

जिस समाज ने पूजा तुमको, हर प्रकार का मान दिया!
पैसों के लालच में तुमने, उस पर #खञ्जर तान दिया!!

हम से खाया हमसे पाया, यह कैसा उपहास किया!
हिन्दू होकर तुमने आखिर, #हिन्दू का ही नाश किया!!

#भृकुटि हमारी तनी हुई है, हृदय कुण्ड में ज्वाला है! 
और तुम्हारे सब पापों का,#घड़ा फूटने वाला है!!

कोटि कोटि हिन्दू जागा है, यह और नहीं चलने देंगे!
#व्यासपीठ की मर्यादा से, हम खेल नहीं होने देंगे!!

सभी हिन्दू भाईयों बहनों से आग्रह है कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है, और जागरूक करना है सभी #सनातनी_भाइयों बहनों को बहिष्कार करना है इन पाखण्डी धूर्तों#_का।

*🙏हर हर महादेव ✍🙏* रग रग में पाखण्ड भरा है,#कालनेमि के अवतारी हो
व्यासपीठ की मर्यादा के, तुम कलुषित #व्यापारी हो

*🙏हर हर महादेव ✍🙏*

Kavita Modani

read more
मै शिक्षक हूं ।जी हां मै ऐक शिक्षक हूं।
कुम्हार का रूप दिया है मुझे,  जो चोट मर कर घड़ा बनाता है।
पर यह बीते दिनों की बात है कि चोट  खाकर बच्चो के भविष्य का आकार बनाता था ।
आजकल तो थोड़ी सी चोट पर घड़ा  बिखर कर जाता है।
 डॉक्टर सुई लगाए केंची चलाए सब सहन हो जाता है।
और हम ऊंगली भी लगाए आहाकर मच जाता है।
आहकार को सुनकर  कभी ऐसा लगता है कि  रहने दो कच्चा इस आकर को।
पर अगले ही पल आदत से मजबूर,
फिर से घड़ा बनाता हूं। 
सभी भूल कर फिर   से चोट लगा देता हूं।
आज मैंने दिल को समझा लिया है,
समय की मांग यही
है कि हाथ बांध कर घड़ा बनाओ।
आकर मिले या ना मिले बस आगे बढ़ते जाओ।
कविता मोदानी

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 9 - सेवा का प्रभाव 'या खुदा, अब आगे को रास्ता भी नहीं है।' सवार घोड़े से कूद पड़ा। प्यास के मारे कण्ठ सूख रहा था। गौर मुख भी अरुण हो गया था। पसीने की बूदें नहीं थी, प्रवाह था। उसके जरी के रेशमी वस्त्र गीले हो गये थे। ज्येष्ठ की प्रचण्ड दोपहरी में जरी एवं आभूषणों की चमक नेत्रों में चकाचौंध उत्पन्न कर रही थी। वे उष्ण हो गये थे और कष्ट दे रहे थे। भाला उसने पेड़ में टिकाया, तरकश एवं म्यान खोल दी। कवच जलने लगा था और उसे उतार देना आवश्यक हो गया

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12

।।श्री हरिः।।
9 - सेवा का प्रभाव

'या खुदा, अब आगे को रास्ता भी नहीं है।' सवार घोड़े से कूद पड़ा। प्यास के मारे कण्ठ सूख रहा था। गौर मुख भी अरुण हो गया था। पसीने की बूदें नहीं थी, प्रवाह था। उसके जरी के रेशमी वस्त्र गीले हो गये थे। ज्येष्ठ की प्रचण्ड दोपहरी में जरी एवं आभूषणों की चमक नेत्रों में चकाचौंध उत्पन्न कर रही थी। वे उष्ण हो गये थे और कष्ट दे रहे थे। भाला उसने पेड़ में टिकाया, तरकश एवं म्यान खोल दी। कवच जलने लगा था और उसे उतार देना आवश्यक हो गया

K2 Diary

-:आज का ज्ञान:-
जब पाप का घड़ा भर जाए तो
घड़ा हटा कर ड्रम लगा देना चाहिए,

क्यूँकि सुधरना तो है नहीं।।😂😂 #kedar_diary #2liners #hindiquotes #hindi #guru #2liner #Nojotohindi #pain #प्यार #humour

WRITER AKSHITA JANGID

#Summer special day #घड़ा #पानी #प्यास ...😊😊Quotes

read more
  #summer special day #घड़ा #पानी #प्यास ...😊😊#Quotes

Anil Siwach

47 - मैंने कृपा की || श्री हरि: ||

read more
47 - मैंने कृपा की 
 || श्री हरि: ||

Anil Siwach

20 - निर्माण || श्री हरि: || 'दादा, मेरा घड़ा देख।' श्यामसुंदर ने गीली मिट्टी के एक छोटे गोले में थोड़ा गड्ढा बना लिया है।

read more
20 - निर्माण 
 || श्री हरि: ||




'दादा, मेरा
घड़ा देख।' श्यामसुंदर ने गीली मिट्टी के एक छोटे गोले में थोड़ा गड्ढा बना लिया है।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile