Find the Best 12years Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about9y2-12y+2=0, 7x+3y=15 12y-5x=39,
Garima Musical's
In a memory of my wife🍃🍂 हम जो पहले हम थे, अब हम वो हम नहीं हैं फूल भी हैं गुल भी, पर खुशबू वो नहीं है, संग संग हम चले थे, यूं रास्ते मिले थे, बहारों के मौसम, झूम झूम खिले थे, वो सुहानी सी सुबहें, गाती हुई सी शामें, कदम ब कदम बढ़ाती, जीवन की महकी राहें, गुनगुनाती सी किस्मत, जैसे थक कर सो गई हैं, फूल भी है गुल भी, पर खुशबू वो खो गई हैं.... बातों की बातें करना, हर बात को सिखाना, मंजूर नहीं था तुमको, यूं हार के बैठ जाना , मुश्किलों को झेला, हौसलों के दम पर, ना पांव डगमगाए, चलती रही निरंतर, वो आसमां क्यूं टूटा? जीवन की "लौ"बुझी हैं.. फूल भी है गुल भी, पर खुशबू वो खो गई हैं... आवाज दे पुकारूं, प्रतिपल तुझे निहारूं, बातें बहुत से बाक़ी, तुमको, है मुझे सुनानी, क्या-क्या जो तुम पे बीता, "प्रेम" को भी तुमसे सुननी, अब देर तुम करो ना, आओ झलक दिखाओ, बरसों से घर तुम्हारा, तेरे बिना है सूना, हमारी प्राण, जां तुम, क्यूं रूठ कर, सो गई हैं... फूल भी है, गुल भी, पर खुशबू वो खो गई हैं.. हम जो पहले हम थे, अब हम वो हम नहीं हैं, फूल भी हैं, गुल भी, पर,खूश्बू वो खो गई हैं.... प्रेमचन्द शर्मा जयपुर 28 June 2020 papa ki kalam se maa k liye#LastDay #12years#missing#maa
Ananya
कहते हैं बचपन के यारों की यारी ना ताउम्र साथ चलती है ,मेरे पास भी है कुछ १२साल पुराने दोस्ती वाले वादे हैं हैं।अतरंगी सी शुरू हुई थी कुछ जुदा से हमारे नगमे थे, पर आज उन गुज़रे लम्हों की सबकी एक सी यादें हैं।।कुल्हड़ वाली चाय नहीं थी ना उलझे धागों से रिश्ते थे,कुछ लड़ना झगड़ना होता था पर हम मन के सच्चे थे।अभिलाषा की ये दौड़ देखिए कुछ अपने पीछे छूटे हैं, पर जिन रिश्तों पे असर हुआ नहीं है दूरी का बस वही हैं जो तन्हा रातों वाले किस्से हैं।। उस एक दिन का इंतज़ार बड़ा लंबा चला है,जब बैठ पुराने यारों संग सौ बार बात किए किस्से एक बार फिर दोहराएंगे।जो गुम हुए भीड़ में उनके तरफ हाथ एक बार तो बढ़ाना बनता है,नहीं तो उनके बिना कहां वो ७ साल के यादों के पिटारे पूरी तरह खुल पाएंगे।। #yaati#friends#love#12years#sukoon#growingup#faith
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited