Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मेरा_भारत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मेरा_भारत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 11 Followers
  • 11 Stories

Gautam_Anand

सबसे सुन्दर सबसे प्यारा देश है मेरा भारत मेरा भारत
सभ्यता का जन्मदाता शांति का सन्देश है मेरा भारत

शान में लहराता है तिरंगा जिसमें बहती अविरल गंगा
माथे पर सोहे मुकुट हिमालय ऐसा देश है मेरा भारत

केसर जिसका श्रृंगार करें और सागर नित पाँव पखारे
आँचल में जिसके हरियाली रहती ऐसा देश है मेरा भारत

यहाँ पूजे जाते चाँद और सूरज, नदियाँ, धरती, गौ माता
त्योहारों के रंग रंगा हो जीवन ऐसा देश है मेरा भारत

कई धर्म यहाँ पलते बढ़ते एक - दूजे संग मिलकर रहते
अलग है बोली भाषा पर एक देश है श्रेष्ठ देश है मेरा भारत #मेरा_भारत

yogesh atmaram ambawale

१ संस्कृति रचना #rzhindi #yqrestzone #rzसंस्कृति #rzकाव्यशाला #restzone #rzसांस्कृतिकरचना #मेरा_भारत #मेरा_देश भारत मेरा देश ऐसा जिसमें जात धर्म अनेक, चाहे जो भी हो त्यौहार मनाए हम होकर एक | हिंदू हो या मुस्लिम हो, या हो चाहे कोई और पंथ,

read more
भारत मेरा देश ऐसा जिसमें जात धर्म अनेक,
चाहे जो भी हो त्यौहार मनाए हम होकर एक |
हिंदू हो या मुस्लिम हो,या हो चाहे कोई और पंथ,
खुशियों के हर पल साथ मनाएं,मौला हो या हो संत|
गणपती बाप्पा मोरया,या हो अल्लाह हू अकबर का नारा,
निकले दिल से आवाज ऐसी,के गूंज उठे आसमान सारा |
भारत देश है मेरा ऐसा,पूरे विश्व में एकात्मता की मिसाल दिखाएं,
आपसी रंजिश भी हो अगर,बाहरी मुसीबत में एक साथ खड़े हो जाए |
दिवाली की मिठाई हो,या हो ईद का शीर खुरमा,
खुशबू ऐसी फैल जाए हवाओं में,के बन जाए अलग ही समा |
भाईचारे की मिसाल दिखाऐ सदा,सदा हर धर्म साथ नजर आए,
गणराज्य दिन हो या दिन स्वतंत्रता,हर हाथ में सिर्फ तिरंगा नजर आए |
ऐसे एकात्मता के मिसाल की सूरत,ऐ भारत देश मेरा,
पूरे विश्व में चाहे खूबसूरती कितनी भी,सबसे खूबसूरत भारत देश मेरा | १ संस्कृति रचना
#rzhindi #yqrestzone #rzसंस्कृति #rzकाव्यशाला #restzone  #rzसांस्कृतिकरचना #मेरा_भारत #मेरा_देश 
भारत मेरा देश ऐसा 
जिसमें जात धर्म अनेक,
चाहे जो भी हो त्यौहार 
मनाए हम होकर एक |
हिंदू हो या मुस्लिम हो,
या हो चाहे कोई और पंथ,

Romesh

हर मर्ज की दावा है मेरे इस गांव में 
लोग अक्सर घर आकर अच्छे हो जाया करते है
❣️❣️❣️

©Romesh #मर्ज #मेरा_गांव #मेरा_भारत

सुधा भारद्वाज"निराकृति"

#myindia

read more

Lehja : Way of speaking.

मेरा भारत 

ना मन्दिर ना मसजिद चाहिए, 
हमें तो मुसकुराता भारत चाहिए।
कोई बेर ना हो किसी से, 
भाईचारे कि वह मिक्षाल चाहिए। 
भुखे नगें ना हो याहा कोई, 
ऐसी एक अभियान चाहिए। 

खिलखिलाति कलियां हो, 
निश्चिंत हर बाग़बान हो। 
मिट्टी हो सोनेका, 
खेतिहर हो मालिक खजाने का। 
धर्म के नाम पर ना हैवानीयत हो,
हर घर मे इनसान हो। 
हर सपना साकार हो,
ऐसा मेरा भारत हो। 

ना बिबाद हो जातिकि, 
ना सर झुके कभी माटीकि।
तिरंगा लहराता अभिमान से, 
हो भारतबासी बिजय स्तम्भ पे। 
अग्रगति कि ऐसी उंचाई चड़े, 
छोटी सी हर मुसकिल लगे। 
सर उठाये अभिमान से, 
हर लब पे ये कथन हो, 
मेरा भारत सबसे महान है। #मेरा_भारत #India #भारत 

#Sonbhadra

Shubham Saini

दीप जलाओ चिराग जलाओ 
उठो चलो प्रतिज्ञा करो
इंसानियत मर चुकी है जहां
 ऐसे धर्म-धरोहर देश की रक्षा करों

जिंदा करों मानवता को
कुछ भी हो हर उपाय करो 

बुध्दिमान हो बुद्धिजीवी खुद को न शर्मसार करो 
जीते जी जब मार हो देते फिर रोकें न उपकार करों

कुछ करना है तो उठो बढ़ो एक शक्ति का संचार करों

कोख मैं तुमने बेटी मारी ,स्त्री मारी , इज्ज़त मारी
तुम बेजुबानों को मार कर प्रकृति का अब न ह्रास करो

संरक्षण तुम करो सभी का सोच में तुम सुधार करों

खो गयी जो ‌जीवांत आत्मा ढूंढने का अब प्रयास करो
दिखावे से उठकर तुम मानवता संचार करो
--shubham saini #शर्मसार_मानवता
#मेरा_भारत
#Poetry #hindipoetry #Nojoto #nojotopoetry

M.Adil Siddiqui

#Delhi_Riots #मेरा_भारत हमी को कातिल कहेंगी दुनियां, हमारा ही कत्ल ए आम होगा, हम ही कूंवे खोदते फिरेंगे, हम ही पे पानी हराम होगा, अगर यहीं ज़हनियत रही तो,

read more
हम ही को कातिल कहेंगी दुनियां,
हमारा ही कत्ल ए आम होगा,

हम ही कुवें खोदते फिरेंगे,
हम ही पे पानी हराम होगा,

अगर यहीं ज़हनियत रही तो,
मुझे डर है के इस ज़मी पर,

ना कोई अब्दुल हमीद होगा,
ना कोई अब्दुल कलाम होगा.। #Delhi_Riots #मेरा_भारत
हमी को कातिल कहेंगी दुनियां,
हमारा ही कत्ल ए आम होगा,

हम ही कूंवे खोदते फिरेंगे,
हम ही पे पानी हराम होगा,

अगर यहीं ज़हनियत रही तो,

shivam kumar Sharma

Labhali Kumari Pritesh12@ 💖Precious Kudi~Taruna Sharma💖 Harshleen Kaur #मेरा_भारत

read more
My dear poem "मेरा भारत"
मेरा भारत सिर्फ़ एक देश नही,
अपितु ये तो विश्व-प्रधान है ।।
इसी देश से मिली शुन्य को,
अपनी एक पहचान है।
इस देश की पावन मिट्टी से ही
 मिली ज्ञान की खान है,और इन्हीं ज्ञानियों के कारन तो हुआ विश्व कल्याण  है।।
सत्य,अहिंशा और मानवता 
इस देश की पहचान है,
इस देश के रोम-रोम में देखो,
बसा हुआ विज्ञान है ।
इस देश के पावन मिट्टी पर ही 
सभी धर्म एक समान है,और इन्हीं कारणों से तो अपना भारतवर्ष महान है ।।
सिर्फ़ इसी देश में विभिन्न भाषाओं,
की अपनी एक पहचान है ।
साथ में बहती नदियों का भी
 अपना ही एक शान है,और इनकी बहती  धाराएँ ही हम सबके जीवन का प्रमाण है ।।
मेरा भारत सिर्फ़ एक देश नही,
अपितु ये तो विश्व-प्रधान है ।।
ShivaM (sibbu)🖋🖋 Labhali Kumari Pritesh12@ 💖Precious Kudi~Taruna Sharma💖 Harshleen Kaur 
#मेरा_भारत

हरिओम भोरण

ज़िंदगी की शाम इकरार कर मेरे भारत मेरे इश्क़ का,
मेरे इश्क़ का मेरे सनम तू ले सलाम।

ए हिन्द शामिल कर मुझे तुझ में कहीं,
एक शाम कर सकूं मेरे सनम तेरे नाम।

रखते है ख्वाहिश हम बहुत तेरे लिए,
 छोड़ सकूं मेरे सनम जन्नतों का मुकाम।

तेरे दिल में हो मेरे लिए जगह मेरे देश,
t तिरंगें में हो मेरे सनम मेरी जिंदगी की शाम।

                         __Hariom meena #मेरा_सनम 
#मेरा_देश
#मेरा_भारत

Shree Singh

night quotes in hindi लाशों का अम्बार लगा था जलियावाला बाग में ,
फिर भी हौसला नहीं जला मौत के उस आग में ,
रक्त से खेली होली थे और गोली से किया स्नान था ,
देशभक्तों की कमी नहीं जलियावाला भी प्रमाण था ।। #NojotoQuote #जलियांवाला_बाग
#जलियांवाला_बाग #देशभक्ति #देशभक्त #nojoto #nojoto_hindi #मेरा_भारत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile