Find the Best निष्ठा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनिष्ठा का विपरीतार्थक है, निष्ठा का अर्थ in english, निष्ठा कार्यक्रम क्या है, निष्ठा क्या है, निष्ठा की फुल फॉर्म,
Mukesh Poonia
सफलता पूर्णता, कड़ी मेहनत, असफलता से सीखने, निष्ठा और दृढ़ता का परिणाम है। ~कॉलिन पॉवेल . ©Mukesh Poonia #सफलता #पूर्णता, #कड़ी #मेहनत, #असफलता से #सीखने, #निष्ठा और #दृढ़ता का #परिणाम है। ~#कॉलिन पॉवेल
Gautam_Anand
हर वक़्त हर बात पे मेरी निष्ठा ना तौलिये इन बिखरे हुए रिश्तों के लिये ख़ुद को टटोलिए निराश करती है हर एक बात में दिमाग़ की बात ना आजमाइए तहज़ीब को कभी दिल से बोलिये #निष्ठा
Poonam Ritu Sen
कैंसर पीड़ित बूढ़ी माँ के दोनों बेटे लड़ रहे थे कि उनके जाने के बाद एक को जमीन का ज्यादा हिस्सा मिल रहा और एक को ज्यादा गहने मिल रहे। बंटवारे की ये लड़ाई किसी दिन इतनी बढ़ गयी की बात अब कोर्ट में जा पहुंची थी। आठ महीने के खींचातानी के बाद जज साहब ने आखिरकार फैसला सुनाया- "तमाम मुद्दों और गवाहों को मद्देनजर रखते हुए अदालत इस नतीजे में पहुंची है कि बूढ़ी माँ के सभी जमीन,जायदाद और गहने के वारिस उनके दोनों बेटे नहीं बल्कि असली हकदार उनकी बेटी है,जिसने इस मुश्किल हालात में भी अपनी माँ का साथ नहीं छोड़ा और पूरी निष्ठा के साथ उनका इलाज कराकर सेहत का भी ख्याल रखा।" इतना सुनते ही दोनों बेटों के होश उड़ गये और मन ही मन खुद को कोसने लगे और बोले 'कुछ नहीं से थोड़ा ही भला था' Half a loaf is better than no bread #shortstory #HalfBT #BoostThyself #BTTalks #yqbaba #yqdidi #cancer #कैंसर #पीड़ित #माँ #खींचातानी #जमीन #जायदाद #निष्ठा #तमाम #गवाह #अदालत #judge #हालात #हकदार #सेहत #yqtales
Death_Lover
"अगर आप जीवन की यात्रा पर निकले हैं तो आप पर निष्ठा रखने वाले आपके सभी साथी आपका साथ छोड़ते जाएँगे और अंत में आप ही अकेले इस यात्रा को पूरा करेंगे क्योंकि वो आपकी यात्रा है।" (मेरे राम) ©Himanshu Tomar #मेरे_राम #निष्ठा #जीवन_यात्रा #यथार्थ #Struggle #life #love #everyone #प्रेम
Mangesh Barge
निष्ठा देशभक्तीची कोरोनाच्या संकट जगामध्ये वाढल आहे देशभक्ताच्या निष्ठेने त्यालाही जखडले आहे.... उभा आहे देशभक्त बांधावरती शेताच्या गाळून घाम मातीमध्ये अन्न धान्य पिकवल आहे.... उभा आहे देशभक्त सिमेवरती देशाच्या संरक्षणासाठी देशाच्या त्याने घर-दार सोडलं आहे.... उभा आहे देशभक्त दवाखान्याच्या वॉर्डमध्ये नातं नव त्याने दवाखान्याशीच जोडलं आहे.... उभा आहे देशभक्त काठी घेऊन चौकामध्ये खाकीच्या धाकानं हे दुष्टचक्र तोडलं आहे.... देशभक्तांच्या निष्ठेने कोरोनाला जखडले आहे.... कवि- मंगेश बर्गे #निष्ठा देशभक्तांची #Mangesh #Barge #Patil
Ankush Gupta
संधि का प्रस्ताव असफल होने पर जब क्षीकृष्ण हस्तिनापुर लौट चले, तब, महारथी कर्ण उन्हें सीमा तक विदा करने आए। मार्ग में कर्ण को समझाते हुए क्षीकृष्ण ने कहा - 'कर्ण, तुम सूतपुत्र नहीं हो। तुम तो महाराजा पांडु और देवी कुंती के सबसे बड़े पुत्र हो। यदि दुर्योधन का साथ छोड़कर पांडवों के पक्ष में आ जाओं तो तत्काल तम्हारा राज्याभिषेक कर दिया जाएगा।' यह सुनकर कर्ण ने उत्तर दिया- 'वासुदेव, मैं जानता हूँ कि मैं माता कुंती का पुत्र हूँ, किन्तु जब सभी लोग सूतपुत्र कहकर मेरा तिरस्कार कर रहे थे, तब केवल दुर्योध
read moreत्रिलोकी त्रिपाठी
अगर हमारे अन्दर शालीनता एवं विनम्रता है तो , हम सम्पूर्ण कर्तव्य एवं कार्य को निष्ठापूर्वक प्रतिष्ठित कर सकते हैं।। :- त्रिलोकी..⭐ #शालीनता #विनम्रता #कर्तव्य #निष्ठा #प्रतिष्ठा।
Anil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 7 - निष्ठा की विजय 'मैं महाशिल्पी को बलात् अवरुद्ध करने का साहस नहीं कर सकता।' स्वरों में नम्रता थी और वह दीर्घकाय सुगठित शरीर भव्य पुरुष सैनिक वेश में भी सौजन्य की मूर्ति प्रतीत हो रहा था। वह समभ नहीं पा रहा था कि आज इस कलाकार को कैसे समभावें। 'मेरे अन्वेषक पोतों ने समाचार दिया है कि प्रवाल द्वीपों के समीप दस्यु-नौकाओं के समूह एकत्र हो रहे हैं। ये आरब्य म्लेच्छ दस्यु कितने नृशंस हैं, यह श्रीमान से अविदित नहीं है और महाशिल्पी सौराष्ट्र के
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10 ।।श्री हरिः।। 8 – अदम्भ अवस्था उनकी सत्तर वर्ष से ऊपर की हो गयी है - कदाचित अस्सी के लगभग हो। दुबला शरीर है पर्याप्त लम्बा गौर वर्ण, श्वेत केश और अब झुर्रियाँ तो पड़नी ही हैं। सिर उठाकर जिसकी ओर देख लें, सौभाग्य उसका, अन्यथा मस्तक झुका ही रहता है सदा और दृष्टि जैसे अपने पदों से दो पद आगे तक ही सीमित रहती है।
read more