Find the Best जां Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजांघ जांघ का पर्यायवाची, जांबा जी, ज्ञान ज्योति स्कूल जांजगीर, जांकी बैठे, जांगिड़ साहब,
Ram Yadav
#जंगलों में जाकर सुकूं मिलता है मुझे जानवर अक्सर मेरे #दोस्त हो जाते हैं... #समंदर कहकहाते हैं मेरे साथ बैठकर #पहाड़ मुझसे मिलकर मोम हो जाते हैं... #फूल बिछे जाते हैं राहों में मेरी #झरने मुझसे मिलकर बहुत खुश हो जाते हैं... #परिंदे डाली छोड़ मेरे पास आ बैठते हैं #नदियां और #दरख़्त मेरे साथ-साथ गाते हैं... #भूतों को अक्सर मैं पसंद आ जाती हूं #प्रेतों को मेरे किस्से बहुत लुभाते हैं... #चाँद मेरी खिड़की पर रोज दस्तकें देता है #बादल घुमड़ घुमड़कर आवाज़ लगाते हैं... #बारिशें रो पड़ती हैं मेरी उदासी देखकर मैं रूठ जाऊं अगर ये #मौसम मुझे मनाते हैं... बड़ा #नाज़ आता है कभी-कभी ख़ुद पर #इंसाँ इक ना हुआ मेरा ये सब मुझपर मरे जाते हैं... ना जाने क्यों लगती है ये #प्रकृति मुझे अपनी ना जानें क्यों ये सब मुझ पर #जां लुटाते हैं !! -मोनिका ©Ram Yadav #Nature
Writer1
बता दो कीमत इस इबादत की, कि तुम्हें पा जाएंगे सांस देकर भी, आलिंगनबद्ध हो हम श्री कृष्णा 🌹, मेरे नयन हय से झुके हो और तू देखें मुझे ही। #कीमत मुहब्बत की #जां देकर भी #पाना है #हरकीमत पर #इश्क़ #प्रीत #प्रेम #YourQuoteAndMine Collaborating with निधि 'तूलिका'
Chandan Ki kalam
इंसा हैं, इंसा के लिए लड़ता हैं, ख़ुदी जां की परवाह नहीं करता हैं !! ©Chandan Ki kalam इंसा #इंसा #जां
OMG INDIA WORLD
❣️टूट कर खुद बिखर गये वो #दम दिखाने वाले सब तो #बेवफ़ा निकले हमको आज़माने वाले 🌿 ❣️चार बातें चार #क़दम बस चार दिन की दोस्ती वो #ज़माना चला गया लोग मिलें निभाने वाले 🌿 ❣️जो पढ़ नहीं सकते कभी #ढ़ाई अक्षर प्यार के मेरा मुक़द्दर क्या पढ़ेंगे मेरा #ख़त जलाने वाले 🌿 ❣️कहते थे #मुश्किलों में हम साथ निभायेंगे सदा जान बचा के भाग गये अपनी #जां लुटाने वाले 🌿 ❣️ज़ुबां से #मिज़ाज का इक #रिश्ता तो है लेकिन सब अच्छे नहीं होते हसीं #ख़्वाब दिखाने वाले 🌿 ❣️मैं तो इक #आईना हूँ #सच बता कर ही रहूँगा कब तक छुपायेंगे चेहरा वो #दाग़ छुपाने वाले 🌿 💛💚💙💜🤎🤍🧡🖤❤️💛💚💙💜🤎🤍🧡🖤❤️ ©OMG INDIA WORLD ❣️टूट कर खुद बिखर गये वो #दम दिखाने वाले सब तो #बेवफ़ा निकले हमको आज़माने वाले 🌿 ❣️चार बातें चार #क़दम बस चार दिन की दोस्ती वो #ज़माना चला गया लोग मिलें निभाने वाले 🌿 ❣️जो पढ़ नहीं सकते कभी #ढ़ाई अक्षर प्यार के मेरा मुक़द्दर क्या पढ़ेंगे मेरा #ख़त जलाने वाले 🌿
Sign Your Own Design SYOD
Krishna Nand Vishwakarma
✍️ उससे नज़रें मिली,वो ले गई हमारी जाँ, अब पूछते हैं जालिम सब मेरे खैरख्वा, क्यों हुस्न से अदावत कर बैठे खामखां, हमने भी कहा उनसे ना हों इतने मेहरबां, वह भी तो दिल के बदले दे गई अपनी जां। 😊 #जां
Md Adnan Rabbani
हम वहां नहीं रहे तुम जहां नहीं रहे। तुम जहां नहीं रहे, गम वहीं कहीं रहे।। कुदरत की है नुमाइश जिस हुस्न के बिना पे। कुछ नहीं रहे यहां बस वही समा रहे।। दिल को तो है करार उसी जालिम के कफस में। अब जां रहे या ना रहे, दिल वहीं फसा रहे।। निगाहों में मस्ती, मिजाजों में सख्ती। अय यार तू यूंही सदा सदा जवां रहे।। Adnan Rabbani's Shayari • हम वहां नहीं रहे तुम जहां नहीं रहे। #तुम #जहां नहीं रहे, गम #वहीं कहीं रहे।। #कुदरत की है #नुमाइश जिस #हुस्न के #बिना पे। कुछ नहीं रहे यहां बस वही #समा रहे।।
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited